ऐसे तैयार करें बीटरूट आंवला शॉट
- 3 से चार आंवले को टुकड़ों में काट लें।
- 1 चुकंदर को टुकड़ों में काट लें।
- अब इसे ब्लेंडर में डालें।
- आधा गिलास पानी मिलाएं।
- मिश्रण को छलनी से छानकर जूस निकाल लें।
- इसमें काला नमक मिलाकर अच्छे से मिलाएं।
- तैयार है आंवला चुकंदर शॉट
करवाचौथ से पहले पिएं यह ड्रिंक
View this post on Instagram
- चुकंदर और आंवला, दोनों में ही एंटीऑक्सीडेंट गुण होते हैं। यह आपकी त्वचा को मुक्त कणों से होने वाले नुकसान से बचाने में मदद कर सकते हैं। बता दें कि मुक्त कणों के कारण चेहरे पर झुर्रियां नजर आती है।
- इन दोनों में ही विटामिन सी की मात्रा होती है। विटामिन सी कॉलेजोन उत्पादन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है, जो त्वचा की लोच को बनाए रखने में मदद करता है। यह क्षतिग्रस्त त्वचा कोशिकाओं की मदद करता है । अनइवन टोन भी सुधरता है।
- चुकंदर और आंवले का जूस पीने से हाइड्रेशन में मदद मिलती है, जब आपकी स्किन ठीक प्रकार से हाइड्रेट होती है तो यह और भी ग्लोइंग नजर आती है।
- चुकंदर और आंवले का जूस पीने से शरीर में खून बनता है, वहीं खून बनने से ब्लड सर्कुलेशन में सुधार होता है। बेहतर रक्त प्रवाह आपके स्किन को ऑक्सीजन देने में मदद करता है। इससे भी त्वचा चमकदार और जवां नजर आती है। वहीं इससे शरीर से जहरीले पदार्थों को बाहर निकालने में मदद मिलती है।
यह भी पढ़ें-फैटी लिवर वाले भूलकर भी ना पिएं ये ड्रिंक्स
- आंवले का अर्क शक्तिशाली एंटी इंफ्लेमेटरी गुणों से भरपूर होता है, जबकि चुकंदर में मौजूद पिगमेंट्स जिन्हें बेटालाइंस कहा जाता है, कई एंटी इंफ्लेमेटरी गुण प्रदान करते हैं। यह गुण त्वचा की लालिमा और धब्बों को कम करने में मदद करते हैं।
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit- freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों