बाज़ार में ऐसी कई हरी सब्जियां मौजूद है, जिनका अगर नियमित समय और सही मात्रा में सेवन किया जाए तो कई परेशानियों में चुटकी में दूर किया जा सकता हैं। इसमें कोई शक नहीं कि पालक, भिंडी, गोभी आदि ऐसी कई सब्जियां हैं, जो सेहत के लिए बेहद ही फायदेमंद होती है। इन्हीं सब्जी में से एक हैं, कुंदरू। देखने में छोटा लगता है कुंदरू, लेकिन शरीर के लिए बेहद ही फायदेमंद है। अगर इसका नियमित समय और सही मात्रा में हर रोज सेवन किया जाए, तो कई परेशानियों को आसानी से दूर किया जा सकता है। आज इस लेख में हम आपको कुंदरू खाने के फायदे के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्हें जानने के बाद आप भी अपनी डाइट में शामिल करना पसंद करेंगी। तो चलिए जानते हैं।
वजन कम करने के लिए बेस्ट
किसी भी व्यक्ति के लिए वजन कम करने के लिए सबसे पहले फाइबर युक्त भोजन करने की सलाह दी जाती है। जिस सब्जी में जितना फाइबर मौजूद होता है, वो सब्जी उतना ही वजन करने में हेल्प करती है। कुंदरू भी कुछ इसी तरह की सब्जी है। कहा जाता है कि कुंदरू में भरपूर मात्रा में फाइबर पाई जाती है, जो वजन कम करने के लिए एक बेस्ट आहार है। फाइबर युक्त सब्जी वजन कम करने के साथ-साथ भूख को भी शांत रखने में मदद करती हैं।
पाचन के लिए बेस्ट
सब्जी में फाइबर का होना, मतलब उसके सेवन से पाचन तंत्र भी सही रहता है। अगर नियमित समय पर कुछ फाइबर युक्त सब्जी का सेवन किया जाए, तो पाचन क्रिया भी ठीक किया जा सकता है। चुकी, कुंदरू एक फाइबर युक्त सब्जी है, तो इसके सेवन से पाचन क्रिया भी सही तरीके से काम करता है। कई लोग इसे सलाद या कच्चा भी खाना पसंद करते हैं।
थकान करें, कुंदरू
आजकल के लाइफस्टाइल के चलते इंसान किसी भी कम में बहुत जल्दी थक जाता है और इस थकान के पीछे की वजह होती है, सही खान-पान पर ध्यान नहीं देना। अगर आप भी कुछ जल्दी ही थकान महसूस करने लगती है, तो आपको आयरन युक्त सब्जी का सेवन करना चाहिए। वैसे आपकी जानकारी के लिए बता दें कि कुंदरू एक आयरन युक्त सब्जी है, जिसके सेवन से थकान जैसी समस्या को दूर किया जा सकता है। इसक नियमित सेवन आपको इस परेशनी से दूर कर सकता है।
इसे भी पढ़ें:सेहत के लिए बेहद फायदेमंद है सहजन का तेल
इम्यून सिस्टम के लिए बेस्ट
अमूमन इम्यून सिस्टम कमज़ोर होने पर कई तरह से शरीर में बीमारी उत्पन्न होने लगती है। ऐसे में शरीर को तमाम तरह के विटामिन्स की ज़रूरत होने लगती है। इन्हीं विटामिन्स में से एक है विटामिन-ए। कहा जाता है कि कुंदरू विटामिन-ए युक्त एक बेस्ट सब्जी है। इसके नियमित सेवन से शरीर में विटामिन-ए की कमी को दूर और इम्यून सिस्टम को मजबूत करने के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है।
कई लोगों का यह भी मानना है कि इसके नियमित सेवन से मधुमेह और तनाव के साथ-साथ संक्रमण जैसी बीमारी को भी दूर किया जा सकता है। हालांकि, आपकी जानकारी के लिए बता दें कि यह लेख सिर्फ आपकी जानकारी बढ़ाने के लिए हैं, इसके लिए आप किसी डॉक्टर से भी सलाह ले सकती हैं।
अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Recommended Video
Image Credit:(@www.archanaskitchen.com,cdn.theindianmed.com)
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों