गर्मियों में रोज पीते हैं कोल्ड कॉफी? जान लें नुकसान

गर्मी के मौसम में अक्सर लोग कोल्ड कॉफी को अपनी डेली रूटीन में शामिल कर लेते हैं। लेकिन आपको मालूम होना चाहिए कि इसका रोजाना सेवन करना आपके लिए नुकसानदायक हो सकता है।
  • Aiman Khan
  • Editorial
  • Updated - 2025-05-16, 23:53 IST
image

गर्मी के मौसम में कुछ ठंडा-ठंडा कूल-कूल हो जाए, तो बात बन जाती है। जो लोग कॉफी के शौकीन होते हैं, वो हॉट कॉफी की जगह पर कोल्ड कॉफी पीना शुरू कर देते हैं। ठंडी-ठंडी मीठी और मलाईदार कोल्ड कॉफी हर किसी की फेवरेट बन जाती है। खासकर जो लोग ऑफिस जाते हैं वो लोग हर रोज कॉफी पीते हैं। लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि रोजाना कोल्ड कॉफी पीना आपकी सेहत को नुकसान भी पहुंचा सकता है। आइए जानते हैं कैसे

रोजाना कोल्ड कॉफी पीने के नुकसान

cold-coffee-with-ice-cream

कॉफी ठंडी हो या गर्म, होता इसमें कैफीन ही है, जो डाइयुरेटिक होता है। यानी कॉफी शरीर से पानी बाहर निकाल सकता है इससे आपको गर्मियों में डिहाइड्रेशन हो सकता है, जो कि सेहत के लिए खतरनाक साबित हो सकता है।

कोल्ड कॉफी में चीनी होता है, सिरप होता है और आइसक्रीम भी डाली जाती है। रोजाना एक गिलास कोल्ड कॉफी मतलब आप कैलोरी का इंटेक कर रहे हैं। जो वजन बढ़ने के साथ डायबिटीज का खतरा बढ़ा सकती है।

कैफीन का ज्यादा सेवन पैलपीटेशन को बढ़ावा दे सकता है। यह दिल की धड़कन को तेज करता है और बीपी भी बढ़ सकता है।

यह भी पढ़ें-क्‍या रोज 1 कटोरी चावल खाने से वाकई Weight बढ़ सकता है? एक्‍सपर्ट से जानें सच्‍चाई

chocolate-smoothie

रोजाना कोल्ड कॉफी पीने से आपका पाचन तंत्र खराब हो सकता है। इससे एसिडिटी, गैस और अपच की शिकायत हो सकती है।

कैफीन स्टिम्यूलेंट की तरह काम करता है। इससे आपकी नींद उड़ सकती है। आप इंसोमनिया के शिकार हो सकते हैं।

यह भी पढ़ें-पसीने से हो रही हैं डिहाइड्रेट? यह ड्रिंक करेगी आपकी बॉडी को हाइड्रेट


अगर आपको स्वास्थ्य से जुड़ी कोई समस्या है, तो हमें आर्टिकल के ऊपर दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम अपने आर्टिकल्स के जरिए आपकी समस्या को हल करने की कोशिश करेंगे।

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।


Image Credit:Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP