क्या आप भी बालों के झड़ने या कमजोर होने से परेशान हैं?
क्या आपके बाल रूखे और बेजान नजर आते हैं?
क्या बालों की ग्रोथ धीमी हो गई है?
अगर हां, तो नेचर का दिया अद्भुत उपहार आपके लिए सबसे बढ़िया और नेचुरल समाधान हो सकता है! हम मोरिंगा के बारे में बात कर रहे हैं, जिसे कुछ लोग सहजन के नाम से भी जानते है और इसे अक्सर 'सुपरफूड' कहा जाता है और यह सिर्फ कहने भर के लिए नहीं है। यह बालों की ग्रोथ के लिए जरूरी पोषक तत्व देता है और शक्तिशाली एंटी-ऑक्सीडेंट के रूप में काम करता है, जो बालों को अंदर और बाहर दोनों से हेल्दी बनाता है।
मोरिंगा में पोषक तत्वों का खजाना छिपा है। इसमें विटामिन्स जैसे विटामिन-ए, सी और बी कॉम्प्लेक्स (बी6 और बायोटिन) शामिल होते हैं और यह मिनरल्स जैसे जिंक, आयरन, कैल्शियम और मैग्नीशियम से भरपूर होता है। ये सभी पोषक तत्व आपके बालों की जड़ों को अंदर से पोषण देते हैं, बालों को मजबूत बनाते हैं और स्कैल्प में ब्लड सर्कुलेशन को सही करते हैं। इसके अलावा, मोरिंगा में मौजूद एंटी-ऑक्सीडेंट्स सिर की त्वचा और बालों को ऑक्सीडेटिव तनाव और फ्री रेडिकल्स से होने वाले नुकसान से बचाते हैं। ये फ्री रेडिकल्स बालों को कमजोर कर सकते हैं और उन्हें झड़ने का कारण बन सकते हैं।
अगर आप भी अपने बालों की सेहत को सही रखने और उन्हें लंबा, घना व मजबूत बनाने के लिए नेचुरल तरीका ढूंढ रही हैं, तो मोरिंगा को अपनी रूटीन में शामिल कर सकती हैं। इसके बारे में हमें प्रसिद्ध आयुर्वेदिक डॉक्टर दीक्षा भावसार बता रही हैं। डॉ. दीक्षा, आयुर्वेदिक प्रोडक्ट्स ब्रांड द कदंब ट्री की फाउंडर और BAMS (Bachelor of Ayurveda Medicine) हैं, जो आयुर्वेद के गहरे ज्ञान को आधुनिक जीवनशैली के साथ जोड़ती हैं।
इसे जरूर पढ़ें: 1 महीने में कमर तक लंबे हो सकते हैं बाल, आज ही से खाएं ये सुपरफूड्स
अगर आपके मन में भी यही सवाल है कि मोरिंगा का इस्तेमाल लंबे बालों के लिए कैसे कर सकते हैं, तो डॉक्टर दीक्षा भावसार के अनुसार, ''मोरिंगा को अपनी डाइट में शामिल करना बहुत आसान है और इसके कई हेल्थ बेनिफिट्स भी हैं, जो सीधे आपके बालों की सेहत पर भी असर डालते हैं-
यह मोरिंगा के गुणों का सेवन करने का आसान तरीका है।
आप बाजार में मिलने वाली सूखी मोरिंगा की पत्तियों को ले सकती हैं।
यह आपके शरीर को अंदर से डिटॉक्सिफाई करेगा और बालों की जड़ों तक सीधे जरूरी विटामिन्स और मिनरल्स पहुंचाएगा, जिससे उन्हें मजबूती मिलेगी।
यह मोरिंगा के पोषक तत्वों को डाइट में शामिल करने का असरदार तरीका है।
आप इसे अपनी सुबह की स्मूदी, जूस या दलिया में भी मिला सकती हैं।
यह मोरिंगा को अपनी डेली डाइट का हिस्सा बनाने का आसान और टेस्टी तरीका है।
इसे जरूर पढ़ें: Hair Fall: बालों का झड़ना होगा कम, रोज खाएं ये 4 चीजें
इन तरीकों से मोरिंगा को रेगुलर खाने से आपके बालों को अंदर से गहरा पोषण मिलेगा। यह ग्रोथ को भी तेज करेगा। इसके अलावा, बाल जड़ों से मजबूत होंगे, जिससे कम टूटेंगे और नेचुरली लंबे होंगे। मोरिंगा खाने से आपके बाल ही नहीं, बल्कि सेहत भी अच्छी होंगी।
अगर आपको स्वास्थ्य से जुड़ी कोई समस्या है, तो हमें आर्टिकल के ऊपर दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम अपने आर्टिकल्स के जरिए आपकी समस्या को हल करने की कोशिश करेंगे। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
Image Credit: Shutterstock & Freepik
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।