herzindagi
home remedies to increase hemoglobin

शरीर में खून बढ़ाने के लिए अपनाएं ये घरेलू उपाय

शरीर में खून की कमी होने पर एनीमिया की शिकायत हो जाती है। इसमें कमजोरी, सांस लेने में परेशानी होती है। आइए जानते हैं शरीर में खून  बढ़ाने के घरेलू उपाय
Editorial
Updated:- 2024-02-16, 20:51 IST

शरीर में खून की कमी होना एक बहुत ही आम सी समस्या है। इस स्थिति में लाल रक्त कोशिकाओं की संख्या कम हो जाती है। यह किसी भी उम्र के लोगों को प्रभावित कर सकती है। खासकर यह बच्चों और महिलाओं में ज्यादा देखने को मिलती है। इस कारण एनीमिया जैसी स्थिति भी पैदा हो जाती है। हालांकि आप सही खान-पान की मदद से शरीर में खून की कमी को दूर कर सकते हैं । चलिए जानते हैं हेल्थ एक्सपर्ट लवनित बत्रा से शरीर में खून बढ़ाने के लिए क्या कुछ खाना चाहिए।

शरीर में खून बढ़ाने के लिए अपनाएं ये घरेलू उपाय (How can I raise my hemoglobin level quickly)

human blood globulins

  • खून की कमी दूर करने के लिए सबसे बेहतर उपाय में से एक है चुकंदर का सेवन करना। आप इसे सलाद या जूस के रूप में भी डाइट में शामिल कर सकते हैं। इसमें आयरन की अच्छी मात्रा पाई जाती है। साथ ही इसमें और भी कई पोषक तत्व है जैसे कैल्शियम, पोटेशियम, सल्फर, विटामिन सी जैसे सभी पोषक तत्व मिलाकर शरीर में खून की कमी को पूरा करते हैं, जो लोग एनीमिया से पीड़ित होते हैं उन्हें चुकंदर का सेवन जरूर करना चाहिए।
  • अनार में भी भरपूर मात्रा में आयरन होता है, जो शरीर में हीमोग्लोबिन के स्तर को बढ़ाता है। अगर आप भी खून की कमी से जूझ रहे हैं तो अनार का जूस जरूर पिएं। इसमें विटामिन सी की भी अच्छी मात्रा पाई जाती है जो आयरन के अवशोषण में मदद करती है।
  • खून की कमी को पूरा करने के लिए आप खजूर को भी डाइट में शामिल कर सकते हैं। इसमें भी आयरन कॉपर, मैग्नीशियम और विटामिन b6 जैसे पोषक तत्व मौजूद होते हैं जो हीमोग्लोबिन बूस्ट करने में मदद करते हैं।

यह भी पढ़ें-30 की उम्र पार करते ही करें ये 4 योगासन, दिखेंगी एकदम फिट

fresh tomato vegetable growth healthy eating organic food generated by ai

  • अगर आप एनीमिया के शिकार हैं तो आपको खाने में टमाटर और पालक को भी शामिल करना चाहिए। इसमें भी आयरन होता है, इसके अलावा अलसी के बीज, कद्दू के बीज, तिल के बीज भी हीमोग्लोबिन के लेवल को बढ़ाने में मदद करते हैं। वहीं एक्सपर्ट की माने तो तांबे के बर्तन में पानी पीने से भी खून की कमी दूर करने में मदद मिलती है।

यह भी पढ़ें-वेट लॉस में रुकावट बन रही है ओवरईटिंग की आदत? ये एक्सपर्ट टिप्स जरूर आजमाएं

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी के साथ।  

image credit-Freepik

 


आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें-

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।