Iron Deficiency Day 2022: डेली डाइट में आयरन इनटेक बढ़ाने के लिए इन हैक्स की लें मदद

अगर आप अपनी डेली डाइट में आयरन इनटेक को बढ़ाना चाहती हैं तो ऐसे में आप कुछ आसान हैक्स की मदद लें।

intake iron rich food

जब शरीर के लिए महत्वपूर्ण मिनरल्स की बात होती है तो उसमें आयरन का नाम भी अवश्य लिया जाता है। यह आपके शरीर में हीमोग्लोबिन को बनाने में महत्वपूर्ण घटक के रूप में काम करता है। जब शरीर में हीमोग्लोबिन पर्याप्त मात्रा में बनता है तो इससे शरीर में ऑक्सीजन का प्रवाह बेहतर होता है। जिससे शरीर का हर अंग सही तरह से काम करता है।

यही कारण है कि जब शरीर में आयरन की मात्रा कम होती है तो इसका असर लगभग हर अंग पर नजर आता है। आयरन की कमी के चलते हुए व्यक्ति को हर वक्त थकान का अहसास होता है और ग्रोथ पर भी विपरीत असर होता है। अगर आपके शरीर में भी आयरन की कमी है तो ऐसे कई हैक हैं, जो आयरन की डेफिशिएंसी को दूर करने में आपकी मदद कर सकते हैं। तो चलिए जानते हैं इन हैक के बारे में-

लोहे के बर्तनों का करें इस्तेमाल

अगर आप अपनी डेली डाइट में आयरन इनटेक को बढ़ाना चाहती हैं तो ऐसे में सबसे अच्छा तरीका है कि आप लोहे के बर्तनों का इस्तेमाल करें। कच्चे लोहे की कड़ाही या पारंपरिक लोहे के बर्तनों में खाना पकाने से आपके फूड में आयरन की मात्रा बढ़ जाती है। ध्यान रखें कि ग्रेवी में लोहे के बर्तन में पकाते समय थोड़ा सा नींबू का रस या इमली मिला लें। ऐसा इसलिए है क्योंकि अम्लता जितनी अधिक होती है और खाना पकाने में जितना अधिक समय लगता है, भोजन में आयरन की मात्रा उतनी ही अधिक होती है।

कुकिंग में लाएं ट्विस्ट

iron rich diet

आयरन इनटेक को बढ़ाने का एक अच्छा तरीका है कि आप अपनी कुकिंग में थोड़ा ट्विस्ट लाएं। मसलन, अगर आप दाल बना रही हैं तो उसमें थोड़ी पालक मिक्स करके आप उसमें आयरन की मात्रा बढ़ा सकती हैं। इसी तरह स्मूदी या सलाद आदि में आप पम्पकिन सीड्स का सेवनकरें। यह आपकी डाइट में आयरन इनटेक को बढ़ाने का एक अच्छा हैक है।

करें माइंडफुल ईटिंग

eat iron rich food

शरीर में आयरन की कमी की एक महत्वपूर्ण वजह आपकी ईटिंग हैबिट्स होती है, जिसमें कैलोरी, चीनी और नमक की मात्रा अधिक होती है और पोषण मूल्य कम होता है। ऐसे में अगर आप माइंडफुल ईटिंग करते हैं तो इससे आपको लाभ मिल सकता है। आयरन इनटेक को बढ़ाने के लिए सिर्फ आयरन रिच फूड ही ना खाएं। बल्कि आप फोलेट और विटामिन सी को भी अपनी डाइट में शामिल करें। यह आयरन की कमी को दूर करने में सहायक है।

आयुर्वेद की लें मदद

आयुर्वेद भी आपकी डेली डाइट में आयरन को बढ़ाने में मददगार है। आप आयरन की कमी को दूर करने के लिए अपनी डाइट में आंवला, एलोवेरा और हरीतकी जैसे इंग्रीडिएंट्स को अपनी डाइट में शामिल कर सकते हैं।

इसे भी पढ़ें-इन पांच तरीकों को अपना शरीर में बढ़ाया जा सकता है आयरन अब्ज़ॉर्प्शन

लें सप्लीमेंट्स

take iron supplements

अगर आपको ऐसा लगता है कि आपकी डेली डाइट में आयरन की मात्रा में बेहद कम है और आप अपने आहार के जरिए उसे पूरा नहीं कर पा रही हैं तो ऐसे में आयरन सप्लीमेंट लेना एक अच्छा विचार हो सकता है। आयुर्वेद में भी लोहा भस्म, मौर भस्म, मक्षिका भस्म और कसीसा जैसे हर्ब्स को आयरन की कमी को दूर करने के लिए जाना जाता है। हालांकि, कभी भी किसी भी सप्लीमेंट का सेवन खुद से शुरू ना करें, बल्कि पहले विशेषज्ञ से इस बारे में सलाह अवश्य लें।

तो अब आप भी इन हैक की मदद लें और शरीर में आयरन की कमी को बेहद आसानी से दूर करें।

अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकीअपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit- freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP