डायबिटीज के मरीजों को कुछ भी खाने पीने से पहले 10 बार सोचना पड़ता है। क्यों कि जरा बहुत भी उल्टा सीधा खाया तो ब्लड शुगर लेवल तेजी से बढ़ सकता है और आपकी हालत बिगड़ सकती है। सबसे ज्यादा मसला तो त्योहारों में हो जाता है। अगर आप भी डायबिटीज के मरीज हैं और आने वाले त्योहार होली में खाने पीने को लेकर चिंतित हैं तो परेशान ना हों,हम आपको कुछ ऐसे हेल्दी स्नैक्स के बारे में जानकारी दे रहे हैं जिसे खाने से आपकी क्रेविंग भी शांत होगी और सेहत को नुकसान भी नहीं पहुंचेगा। आइए जानते हैं।
होली पर डायबिटीज मरीज खाएं ये स्नैक्स
नट्स
डायबिटीज के मरीज स्नैक्स में नट्स का सेवन कर सकते हैं। प्रोटीन फाइबर और हेल्दी फैट्स से भरपूर नट्स का सेवन करने से ब्लड शुगर लेवल कंट्रोल में रहता है। इसे खाने से पेट भरा रहता है और शुगर स्पाइक होने से बचाव होता है।
घुघनीचाट
डायबिटीज के मरीज घुघनी चाट सेवन कर सकते हैं। उबले हुए सफेद चने का इस्तेमाल करके तैयार की गई घुघनी में तेल की मात्रा शून्य होती है। वहीं इसमें फाइबर की अधिकता होती है। स्वाद बढ़ाने के लिए इसमें कटी हुई सब्जियां, मसाले, टमाटर, प्याज मिलकर खाया जा सकता है।
पॉपकॉर्न
फ्राइड आइटम की जगह पर डायबिटीज के मरीज पॉपकॉर्न खा सकते हैं। इसमें फाइबर की अच्छी मात्रा होती है, जो ब्लड शुगर लेवल को कंट्रोल करने में मदद करता है। इससे पेट भरा हुआ रहता है। भूख भी कम लगती है।
ग्रिल्ड पनीर
डायबिटीज के मरीज ग्रिल्ड पनीर खा सकते हैं। लो कार्बोहाइड्रेट और लो ग्लिसमिक इंडेक्स होने के नाते पनीर डायबिटीज फ्रेंडली ऑप्शन साबित हो सकता है। इसमें फाइबर की भी अधिकता होती है जिस वजह से यह ब्लड शुगर स्पाइक को होने से रोकता है।
यह भी पढ़ें-प्रेग्नेंसी में डॉक्टर से पूछकर ही करें इन चीजों का इस्तेमाल
अगर आपको मीठा खाने की क्रेविंग हो तो आप फ्रूट चाट खा सकते हैं। इसके अलावा तीसी या खजूर वाली एयर फ्राइड गुजिया भी खा सकते हैं। इससे आपकी क्रेविंग भी खत्म हो जाएगी और आपका ब्लड शुगर लेवल भी नहीं बढ़ेगा।
यह भी पढ़ें-खून को साफ करता है कच्ची गोभी का रस, जानिए कैसे पा सकते हैं पूरा लाभ
अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी के साथ।
image credit-Freepik
आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें-
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों