herzindagi
image

खाना खाने के बाद हो जाती है ब्लोटिंग, खाएं यह हेल्दी अचार

क्या आपको भी खाना खाने के बाद ब्लोटिंग और सूजन हो जाती है। खाने में इस खास अचार को शामिल करके आप इसमें राहत पा सकते हैं।
Editorial
Updated:- 2025-02-25, 22:21 IST

क्या आप भी खाना खाने के बाद पेट में भारीपन महसूस करते हैं। गैस और ब्लोटिंग से असहजता महसूस होती है? अगर हां, तो आपको डाइट में ऐसे फूड्स को शामिल करना चाहिए,जिससे आपके आंतों में हेल्दी बैक्टीरिया बढ़े। इसके लिए आप एक खास तरह का अचार खा सकते हैं। हेल्थ एक्सपर्ट शीनम मल्होत्रा के मुताबिक आपको फर्मेंटेड अदरक वाला अचार खाना चाहिए। यह प्रोबायोटिक से भरपूर होता है, जो ना सिर्फ पाचन को दुरुस्त करता है, बल्कि स्वाद को भी बढ़ता है। चलिए जानते हैं इस कैसे तैयार किया जा सकता है।

सामग्री

 

 

 

View this post on Instagram

A post shared by Sheenam Kalra Malhotra (@dietitian_sheenam)

 

  • अदरक
  • नींबू का रस
  • सिरका
  • चुकंदर कद्दूकस किया हुआ
  • काला नमक
  • काली मिर्च
  • भुना हुआ जीरा पाउडर

यह भी पढ़ें-चुकंदर भूनकर खाने से मिलते हैं ये 5 बेहतरीन फायदे, जरूर करें डाइट में शामिल

विधि

  • 1 कप अदरक छीलकर पतला काट लें।
  • 1 नींबू का रस अदरक पर निचोड़ें।
  • 1 टेबलस्पून सिरका मिलाएं। इससे फर्मेंटेशन बढ़ेगा।
  • 1 टेबलस्पून कद्दूकस किया हुआ चुकंदर डालें।
  • 1 टीस्पून अजवाइन मिलाएं।
  • आधा टीस्पून काला नमक छिड़कें।
  • आधा टीस्पून काली मिर्च डालें।
  • आधा टीस्पून भुना हुआ जीरा पाउडर डालें।
  • सभी समग्रियों को अच्छी तरह मिलाकर कुछ घंटों के लिए छोड़ दें।
  • तैयार है आपको प्रोबायोटिक अदरक तैयर है।

फायदे

bloating with fermented achar

इस अचार में मौजूद अदरक पाचन एंजाइमो के उत्पादन को उत्तेजित करता है, जो भोजन को अधिक प्रभावी ढंग से तोड़ने में मदद करता है। यह गैस, सूजन और अपच को कम करने में मदद करता है। इस अचार में प्रोबायोटिक्स होता है, जो अच्छे बैक्टीरिया को बढ़ाते हैं, जिससे खाना आसानी से पचता है।

यह भी पढ़ें-सेहतमंद रहने के लिए अपनाएं ये बेस्ट फूड कॉम्बिनेशन

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।  

Image Credit- FREEPIK

 

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।