Dal Chawal:हम भारतीयों के लिए दाल चावल से बढ़िया और कंफर्टेबल खाना कुछ हो ही नहीं सकता। अमीर गरीब हर किसी को यह डिश काफी पसंद आती है। दाल चावल के आगे क्लासी डिश भी फीकी पड़ जाती है। इसमें घी मिलाकर खाया जाए तो फिर स्वाद के तो क्या ही कहने हैं। यह सब तो हो गई स्वाद की बात... लेकिन क्या आपको मालूम है कि इसे खाने से सेहत को भी जबरदस्त लाभ मिलते हैं।डायटीशियन प्रियंका जायसवाल इस बारे में जानकारी दे रही हैं।
दाल चावल खाने के फायदे? (Is eating dal chawal daily good for health)
- एक्सपर्ट के मुताबिक दाल और चावल का कंबीनेशन काफी अच्छा होता है। क्योंकि इसमें एंटीऑक्सीडेंट, फैट्स प्रोटीन ,फाइबर, विटामिन ए, विटामिन डी, विटामिन ई के साथ ही कई जरूरी विटामिन और मिनरल भरपूर रूप से पाए जाते हैं।
- अगर खाने में अरहर या तूर दाल का इस्तेमाल हो रहा है तो इसमें सभी जरूरी विटामिन होते हैं और सभी 9 जरूरी अमीनो एसिड से भरपूर होते हैं।
- दाल में लाइसीन होता है जबकि चावल में सल्फर बेस्ड अमीनो एसिड मेथियोनिन और सिस्टीन होता है यह जब दोनों साथ मिलते हैं तो इससे आपको जरूरी अमीनो एसिड मिलता है।
- दाल चावल काफी हल्का भोजन होता है। इसलिए यह आसानी से पच जाता है। चावल प्रोबायोटिक है जो आपके गट हेल्थ को स्ट्रांग बनता है। इससे आपको डाइजेशन संबंधित शिकायत नहीं होती है।
यह भी पढ़ें-शुगर और ब्लड प्रेशर के लिए रामबाण है काले गेहूं की रोटी, सेहत को मिलते हैं ये जबरदस्त फायदे
- वेट लॉस जर्नी में भी दाल चावल आपकी मदद कर सकता है, क्योंकि यह प्रोटीन और फाइबर जैसे जरूरी पोषक तत्व से भरपूर होता है। यह काफी हल्का भोजन है जिससे पेट लंबे वक्त तक भरा हुआ रहता है और आपको अनहेल्दी खाने की क्रेविंग नहीं होती है।
- दाल चावल प्रोटीन, कैल्शियम और अन्य जरूरी पोषक तत्वों से भरपूर होता है जो मांसपेशियों को बनाने में मदद करता है। यह हड्डियों को मजबूत बनाता है।
यह भी पढ़ें-वीगन डाइट या कीटो डाइट, दोनों में से क्या है बेहतर
अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।
Image Credit- Freepik
आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें-
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों