बिच्छू जैसा डंक मारता है यह पत्ता, लेकिन सेहत के लिए है बेहद फायदेमंद

बिच्छू बूटी पहाड़ों में मिलने वाला एक पत्ता है जिसे छूने पर बिच्छू जैसा डंक मारता है, हालांकि इसके फायदे बहुत जबरदस्त हैं।
  • Aiman Khan
  • Editorial
  • Updated - 2025-01-16, 17:29 IST
image

दादी-नानी के जमाने से ही कई बीमारियों के इलाज के लिए जड़ी बूटियों को इस्तेमाल होता चला आ रहा है। आयुर्वेद के मुताबिक इन जड़ी बूटियों का इस्तेमाल ना सिर्फ इलाज के लिए किया जाता है बल्कि इसे अगर वैसे ही नॉर्मल इस्तेमाल किया जाए तो सेहत बनी रहती है। कई जड़ी बूटियां हैं जिनके बारे में हमें मालूमात है लेकिन कई ऐसी भी हैं जिनका नाम शायद हम पहली बार सुनते हैं। आज हम आपको इस आर्टिकल में एक ऐसी ही बूटी के बारे में बता रहे हैं। इसका नाम है बिच्छू बूटी, अंग्रेज़ी में इसे नेटल लीफ के नाम से जाना जाता है। बिच्छू बूटी इसलिए नाम पड़ा है क्योंकि अगर कोई व्यक्ति नंगे हाथ से इसे तोड़ता है तो इसके कांटे इस तरह से चुभते हैं कि जैसे किसी बिच्छू ने डंक मार दिया हो। इसका सेवन करने पर सेहत को खूब लाभ मिलता है। चलिए जान लेते हैं इसके लाभ विस्तार से Rakshita Mehra Clinical Nutritionist Cloudnine Group of Hospital, Noida जी से

बिच्छू बूटी के लाभ क्या हैं?

bichu buti for health

बिच्छू बूटी का सेवन करने से जोड़ों के दर्द और सूजन में राहत मिलती है,खासकर आपको गठिया है तो इसमें आपको फायदा हो सकता है,दरअसल इसमें सूजन रोधी गुण पाए जाते हैं।

अगर आप हाई बीपी से जूझ रहे हैं तो आपको तो आप बिच्छू बूटी का सेवन कर सकते हैं इसमें एंटी हाइपरटेंसिव गुण होते हैं जो बीपी को कंट्रोल कर सकते हैं। यह दिल के लिए भी फायदेमंद होता है।

इस बूटी में आय़रन की अधिक मात्रा होती है, अगर आप रक्त की कमी यानी एनीमिया से जूझ रहे हैं तो आपको इसका सेवन करना चाहिए। वहीं इसमें विटामिन सी भी होता है जो आयरन को बेहतर तरीके से अवशोषित करने में मदद करता है।

इसमें एंटीऑक्सीडेंट और विटामिन सी होता है जो इम्यूनिटी को मजबूत बनाता है।

यह भी पढ़ें-डाइट में शामिल करें इस हरे पत्ते का पानी, मिलेंगे ये गजब के फायदे

nettle leaves

बिच्छू बूटी में एंटीइंफ्लेमेटरी और एंटीबैक्टीरियल गुण होते हैं इसका एक्सट्रैक्ट लगाने से घावों को भरने में मदद मिलती है।

यह बूटी खून को साफ करता है, शरीर को डिटॉक्सीफाई करता है, इससे मुंहासे, एक्ने की समस्या कम होती है, यह बालों के लिए भी फायदेमंद होता है। इसके अलावा यह पीरियड के दर्द को कम करने के लिए भी जाना जाता है।

यह भी पढ़ें-Hmpv से हो सकता है बचाव, पिएं यह सूप

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit-Freepik


HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP