Stomach Gas and Bupring: अगर खाना खाने के बाद आपको पेट में गैस, एसिडिटी, बदहजमी या सीने में जलन महसूस नहीं हो रही है और खाना आसानी से पच रहा है, अगले दिन सुबह पेट आसानी से साफ हो रहा है, तो यह हेल्दी डाइजेशन की निशानी है। वहीं, अगर आपको कब्ज रहती है, खाने के बाद पेट फूला हुआ लगता है, डकार और स्मैली फार्ट आपको परेशान करते हैं, रोजाना पेट खुलकर साफ नहीं होता है और पेट में गैस बनी रहती है, तो इसका मतलब है कि आपका डाइजेस्टिव सिस्टम सही से काम नहीं कर रहा है। कभी भारी खाना खाने के बाद या खाना खाने के तुरंत बाद सो जाने की वजह से ऐसा हो सकता है, यह नॉर्मल है। लेकिन, अगर अक्सर आपको ऐसा महसूस होता है, पेट भारी रहता है और गैस की वजह से बदबूदार फार्ट आते हैं, तो आपको खान-पान में कुछ बदलाव करने की जरूरत है। आज यहां हम आपको एक ऐसे देसी नुस्खे के बारे में भी बता रहे हैं, जो पेट की गैस और ब्लोटिंग को कम कर सकता है। इस बारे में डाइटिशियन नंदिनी जानकारी दे रही हैं। वह सर्टिफाइड डाइटिशियन और न्यूट्रिशनिस्ट हैं।
यह भी पढ़ें- पेट की गैस और बदबूदार फार्ट्स को कम कर सकता है यह देसी नुस्खा
यह भी पढ़ें- गैस की वजह से गुब्बारे की तरह फूल जाए पेट, तो इस घरेलू नुस्खे की लें मदद
पेट की गैस और बदबूदार फार्ट्स को दूर करने में यह देसी नुस्खा मदद कर सकता है। अगर आपको स्वास्थ्य से जुड़ी कोई समस्या है, तो हमें आर्टिकल के ऊपर दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम अपने आर्टिकल्स के जरिए आपकी समस्या को हल करने की कोशिश करेंगे।
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
Image Credit:Freepik, Shutterstock
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।