कंसीव करने में आ रही है परेशानी, ये फूड्स कर सकते हैं मदद

क्या प्रेग्नेंसी प्लान कर रही हैं? लेकिन अगर आपको कंसीव करने में परेशानी आ रही है तो कुछ सुपरफूड्स आपकी मदद कर सकते हैं। आइए, यहां जानते हैं वह सुपरफूड्स कौन-से हैं जो फर्टिलिटी को बढ़ाने में मदद कर सकते हैं। 

what seeds to eat to increase fertility

बदलते लाइफस्टाइल और खान-पान की आदतों ने महिलाओं की सेहत पर बहुत असर डाला है। महिलाओं के बीच हार्मोन्ल इम्बैलेंस से लेकर इनफर्टिलिटी की समस्या बहुत कॉमन होती जा रही है। ऐसे में अगर आप प्रेग्नेंसी प्लान कर रही हैं और कंसीव करने में परेशानी आ रही है तो इसके पीछे की वजह इनफर्टिलिटी भी हो सकती है।

इनफर्टिलिटी, हार्मोन्ल इम्बैलेंस और कंसीव करने के चांस को बढ़ाने के लिए एक्सरसाइज के साथ-साथ अच्छी डाइट को फायदेमंद माना गया है। अब यहां सवाल उठता है कि एक्सरसाइज के साथ अपनी डाइट में ऐसी कौन-सी स्पेशल चीजें शामिल करनी चाहिए जिससे फर्टिलिटी को बेहतर किया जा सके। डॉ. चैताली राठौड़ ने अपने सोशल मीडिया पर कुछ सुपरफूड्स के बारे में बताया है, जो महिलाओं में फर्टिलिटी को बढ़ाने में मदद कर सकते हैं। डॉ. चैताली राठौड़ ने BAMS किया है।

फर्टिलिटी बढ़ाने में मदद कर सकते हैं स्पेशल फूड्स

एक्सपर्ट के मुताबिक, किसी भी ट्रीटमेंट में अच्छा खाना अहम भूमिका निभाता है, इसका दवाई की समान ही महत्व है। और अगर आपके पास अच्छा भोजन और दवाईयों का कॉम्बिनेशन है तो आप ऑर्गेनिक तरह से खुद को ठीक कर सकते हैं, खासकर फर्टिलिटी के मामले में। एक्सपर्ट के मुताबिक, जब आप इनफर्टिलिटी का ट्रीटमेंट कराते हैं तो कुछ चीजों को दवाईयों के साथ अपनी डाइट में शामिल कर सकते हैं।

natural ways to increase fertility

फर्टिलिटी बढ़ाने में कौन-से स्पेशल फूड कर सकते हैं मदद?

गाय का घी

फर्टिलिटी बढ़ाने के लिए गाय का घी फायदेमंद साबित हो सकती है। साथ ही गाय के घी के अन्य भी कई फायदे हैं। जैसे- गाय के घी को नाक में डालने से एलर्जी में राहत मिलती है। इसे नाक में डालने से बाल का झड़ना और नए बालों का उगना भी शुरू हो सकते हैं। गाय के पुराने घी से बच्चों की छाती और पीठ पर मालिश की जाए तो कफ की समस्या में भी राहत आ सकती है। इसी के साथ गाय के घी का रेगुलर सेवन करने से एसिडिटी और कब्ज की परेशानी में भी मदद मिलती है।

इसे भी पढ़ें- 30 की उम्र के बाद मां बनने में आ रही है मुश्किल? पानी में मिलाकर पिएं ये 3 बीज

दूध

दूध का सेवन करना इनफर्टिलिटी की समस्या को दूर करने में मदद कर सकता है। साथ ही इससे कैल्शियम की कमी और कब्ज जैसी समस्याएं भी दूर होती हैं। दूध में ऐसे प्रोटीन्स होते हैं, जो वजन बढ़ाने में भी मदद करते हैं और यह स्किन के साथ बालों के लिए भी लाभकारी हो सकते हैं।

अखरोट

अखरोट के अनेकों फायदे होते हैं, यह दिल और दिमाग के साथ फर्टिलिटी को भी बढ़ाने में मदद करता है। अखरोट कैलोरी भरपूर होता है, ऐसे में इसका रेगुलर सेवन करने से आप वजन को कंट्रोल कर सकते हैं।

तिल के बीज

तिल के बीज का सेवन करना हार्ट हेल्थ और हड्डियों की सेहत के लिए फायदेमंद हो सकता है। तिल के बीज में ऐसे एंटीऑक्सीडेंट होते हैं जो शरीर को गंभीर बीमारियों से लड़ने में मदद करते हैं।

खजूर

फर्टिलिटी बढ़ाने के साथ-साथ खजूर में ऐसे तत्व होते हैं जो फुल हेल्थ पर पॉजिटिव असर डालते हैं। खजूर खाने से खून की कमी दूर हो सकती है, गठिया के दर्द, पैरों के दर्द और कमर दर्द में भी इससे राहत मिलती है।

what foods to eat if trying to get pregnant

कद्दू के बीज

कद्दू के बीज फर्टिलिटी बढ़ाने में मदद कर सकते हैं। साथ ही यह सूजन कम करने और शरीर में आयरन की कमी को दूर करने में मदद करते हैं।

केसर

केसर का सेवन करना सेहत के लिए काफी फायदेमंद माना जाता है। फर्टिलिटी को बढ़ाने के साथ-साथ केसर, मूड को अच्छा करने और तनाव को कम करने में मदद कर सकता है। यह वजन घटाने, कैंसर से लड़ने और दिल की बीमारी का खतरा कम करने में भी फायदेमंद साबित हो सकता है।

इसे भी पढ़ें- मां बनने की कर रही हैं कोशिश? इन 2 'हेल्दी फूड्स' से रहें दूर

शहद

शहद को बॉडी से टॉक्सिक पदार्थों को निकालने के लिए फायदेमंद माना जाता है। यह पाचन को अच्छा करने और एनर्जी को बढ़ाने में मदद कर सकता है। शहद में ऐसे इंफ्लेमेटरी गुण होते हैं, जो खांसी में भी राहत दिला सकते हैं।

फ्रेश बेरी

बेरी ऐसा फ्रूट है जो फुल हेल्थ पर पॉजिटिव असर डालता है। फ्रेश बेरिज खाने से दिमाग तेज हो सकता है। साथ ही यह डायबिटीज, हार्ट की बीमारियों और ब्लड प्रेशर को भी कंट्रोल और दूर रखने में मदद करता है।

अजवाइन

fertility boosting foods

इनफर्टिलिटी के साथ पेट से जुड़ी समस्याओं से निपटने के लिए भी अजवाइन फायदेमंद हो सकता है। अजवाइन डिलीवरी के बाद बढ़े वजन को कम करने में भी मदद कर सकता है। साथ ही यह ब्लोटिंग और गैस की समस्या में भी कारगर माना गया है।

काला जीरा

काला जीरा खाने के भी अनेकों फायदे माने गए हैं। काले जीरा में पौटेशियम, फाइबर, अमीनो एसिड, विटामिन बी-6 और विटामिन बी-12 की भरपूर मात्रा होती है। काला जीरा जोड़ों के दर्द, कोलेस्ट्रॉल लेवल को कंट्रोल करने और वजन घटाने में भी मदद कर सकता है।

हरी सब्जियां

हरी सब्जियां सेहत के लिए खूब फायदेमंद होती हैं। फिट और हेल्दी रहने के लिए खूब सारी हरी सब्जियां खाने की सलाह WHO भी देता है।

फर्टिलिटी बढ़ाने के लिए किन सुपरफूड्स का सेवन किया जा सकता है, यह तो आप जान ही गई होंगी। अगर आपको स्वास्थ्य से जुड़ी कोई समस्या है, तो हमें आर्टिकल के ऊपर दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम अपने आर्टिकल्स के जरिए आपकी समस्या को हल करने की कोशिश करेंगे।

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

Image credit: Freepik
HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP