बदलती लाइफ स्टाइल, खान-पान की गलत आदतों और लंबे समय तक गलत पोश्चर में बैठने के कारण आज हर कोई किसी न किसी हेल्थ प्रॉब्लम का शिकार है। जिसमें जोड़ों का दर्द आम होता है। जोड़ों में दर्द की शिकायत पहले तो केवल बढ़ती उम्र की महिलाओं में पाई जाती थी लेकिन आजकल छोटी उम्र की महिलाएं भी जोड़ों के दर्द से परेशान रहती हैं। लेकिन क्या आप जानती हैं कि ऐसा क्यों है? शायद नहीं! तो हम आपको बता दें कि इसके लिए आप स्वयं जिम्मेदार हैं। जी हां जाने-अनजाने में अपनी रूटीन लाइफ में ऐसी चीजें खा रही है जो आपकी हड्डियों को दिन-प्रतिदिन कमजोर और खोखला बना रही हैं। आज हम आपको ऐसी ही 2 चीजों के बारे में बता रहे है। तो चलिए जानते हैं उन 2 चीजों के बारे में।
Read more: जरूरत से ज्यादा वेट लॉस ब्यूटी ही नहीं हड्डियों को भी पहुंचाा सकता है नुकसान
अगर आप सॉफ्ट ड्रिंक पीती हैं तो इसका सेवन आपको नहीं करना चाहिए, क्योंकि इसमें कार्बन डाइऑक्साइड और फास्फोरस रहता है। जो शरीर में जाकर हड्डियों को खोखला बनाने का काम करता हैं। सॉफ्ट ड्रिंक आपकी हड्डियों से कैल्शियम सोखने का काम करता है। जिससे हड्डियां कमजोर और भंगुर हो जाती हैं। सॉफ्ट ड्रिंक में फॉस्फोरिक एसिड मिला होता है जोकि अम्लीय होता है ये हड्डियों से कैल्शियम सोख लेता है। कैफीन भी कैल्शियम सोखने का काम करती है जिससे हड्डियों पर बुरा असर पड़ता है।
ज्यादातर महिलाओं के दिन की शुरूआत चाय या कॉफी की चुस्की से ही होती है। यहां तक की कई महिलाएं तो दिनभर में ना जाने कितनी बार इसे पीती है। लेकिन क्या आप जानती हैं कि बहुत जयादा चाय और कॉफी के सेवन से आपकी हेल्थ खासतौर पर आपकी हड्डियों को कितना नुकसान हो सकता है। जी हां चाय और कॉफी में कैफीन की भरपूर मात्रा होती है। अगर इसकी बॉडी में अधिक मात्रा चली जाए तो यह हड्डियों को नुकसान पहुंचाने लगती हैं।
Read more: 5 तरह के नमक में कौन सा है आपकी हेल्थ के लिए बेस्ट, जानिए
यूं तो नमक खाने के स्वाद बढ़ाने के लिए बेहद जरूरी है। लेकिन खाने में नमक की ज्यादा मात्रा लेने से हड्डियां कमजोर हो सकती है। नमक में सोडियम की मात्रा बहुत ज्यादा होती है जो बॉडी में जाने के बाद कैल्शियम को यूरिन के जरिए बॉडी से बाहर निकाल देती है, इससे बॉडी में कैल्शियम की मात्रा कम हो जाती है और हड्डियों कमजोर हो जाती हैं। अगर आप हड्डियों की सलामती चाहती हैं तो आज से ही ज्यादा नमक खाना बंद कर दें।
तो देर किस बात की अगर आप भी हड्डियों को मजबूत बनाना चाहती हैं तो इन चीजों को लेना कम कर दें।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।