herzindagi
Empty stomach drinks to cure constipation

कब्ज ने कर दिया है परेशान? खाली पेट पिएं ये तीन ड्रिंक्स

अगर आपको अक्सर कब्ज की शिकायत रहती है तो ऐसे में आप खाली पेट कुछ मॉर्निंग ड्रिंक्स का सेवन कर सकती हैं। इससे यकीनन आपको फायदा मिलेगा। जानिए इस लेख में।
Editorial
Updated:- 2025-02-22, 11:46 IST

कब्ज एक ऐसी समस्या है, जिसका सामना हम सभी ने कभी ना कभी किया ही है। कई बार गलत खानपान या लाइफस्टाइल की वजह से पाचन तंत्र गड़बड़ा जाता है और व्यक्ति को कब्ज की शिकायत होती है। ऐसे में व्यक्ति दवाई या फिर घरेलू उपायों की मदद से राहत पा सकता है। हालांकि, अगर किसी को यह शिकायत अक्सर रहती हो तो यह काफी परेशानी भरा हो सकता है। जब पेट सही तरह से साफ नहीं होता है तो आपको ब्लोटिंग ही नहीं, सुस्ती व असहजता का अहसास भी होता है। अमूमन इस स्थिति में लोग बार-बार लैक्सेटिव लेना पसंद करते हैं, जबकि यह तरीका सही नहीं माना जाता है।

अगर आपको बार-बार कब्ज की शिकायत रहती है तो आपको कुछ आसान घरेलू उपाय अपनाने चाहिए। मसलन, आप अपनी डाइट में मॉर्निंग ड्रिंक को शामिल कर दीजिए। ये मॉर्निंग ड्रिंक आपके डाइजेस्टिव सिस्टम को ठीक तरह से काम करने में मदद करेंगी और इससे आपका पेट अधिक बेहतर तरीके से साफ होने लगेगा। इतना ही नहीं, ये ड्रिंक आपके पेट को हाइड्रेट करने और मल को नरम करने में भी मदद करते हैं, जिससे भी कब्ज की समस्या दूर होती है। तो चलिए आज इस लेख में सेंट्रल गवर्नमेंट हॉस्पिटल के ईएसआईसी अस्पताल की डाइटीशियन रितु पुरी आपको कुछ ऐसी ही मॉर्निंग ड्रिंक्स के बारे में बता रही हैं, जो कब्ज में आराम दिलवाने में मददगार साबित हो सकती हैं।

घी और गरम पानी

constipation health expert

जिन लोगों को अक्सर कब्ज की शिकायत रहती है, उन्हें सुबह घी के साथ गरम पानी लेना शुरू कर देना चाहिए। यह एक ऐसी मॉर्निंग ड्रिंक है, जो कब्ज की समस्या के लिए रामबाण की तरह काम करती है। दरअसल, इससे आंतों को चिकनाई मिलती है, जिससे मल त्याग करना आसान हो जाता है। बस आप एक गिलास गरम पानी में 1 चम्मच देसी घी मिलाकर पीएं या फिर आप एक चम्मच घी को हल्का गुनगुना कर लें और उसके साथ गुनगुना पानी खाली पेट पीएं।

इसे भी पढ़ें: सुबह पेट साफ होने में होती है मुश्किल? कब्ज को दूर करने के लिए पिएं इन मसालों का पानी

प्रून वॉटर 

proone water for constipation

कब्ज की समस्या होने पर प्रून वॉटर पीने से भी काफी लाभ मिलता है। दरअसल, प्रून एक नेचुरल लैक्सेटिव के रूप में काम करता है, जिससे मल त्याग करना अधिक आसान हो जाता है। इतना ही नहीं, इसमें फाइबर काफी अधिक होता है और इसलिए यह कब्ज की परेशानी से आराम दिलाने में मददगार है। इसके लिए आप 5-6 प्रून को एक गिलास पानी में रात भर भिगोएं। अगली सुबह पानी पीएं और भीगे हुए प्रून को खाएं।

इसे भी पढ़ें: कब्ज से रहते हैं परेशान? पिएं किशमिश वाला दूध

चिया सीड्स वॉटर 

chia seeds water for constipation

जिन लोगों को कब्ज के कारण काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है, उन्हें खाली पेट चिया सीड्स वॉटर पीना शुरू कर देना चाहिए। चूंकि चिया सीड्स फाइबर से भरपूर है, इसलिए यह स्टूल पर बल्क एड करता है, जिससे कब्ज से काफी राहत मिलती है। इसके लिए आप 1 बड़ा चम्मच चिया सीड्स को रात भर एक गिलास पानी में भिगोएं। इसे अच्छी तरह से हिलाएं और खाली पेट पीएं। जो लोग अपना वजन कम करना चाहते हैं, उनके लिए भी यह काफी लाभदायक है।

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit- freepik

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।