महिलाओं में आजकल पॉलीसिस्टिक ओवरी सिंड्रोम यानी पीसीओएस आम लेकिन जटिल समस्या बनती जा रही है। दरअसल यह एक हार्मोनल विकार है। असंतुलित खानपान, स्ट्रेस, नींद की कमी, इस समस्या के जिम्मेदार होती हैं। बहुत ऐसी महलिएं हैं, जो इससे पीड़ित हैं, और इसे कंट्रोल में करने के लिए कोई न कोई नुस्खे के तलाश में होती हैं। ऐसे में हम आपको आज एक बहुत ही बेहतरीन नुस्खा बता रहे हैं। आपको रात को सोने से पहले इस नुस्खे को रोज आजमाना है। इससे आपकी समस्या में कमी आ सकती है। हेल्थ एक्सपर्ट आइना सिंघल ने इस बारे में जानकारी साझा की है।
पीसीओएस कंट्रोल कर सकता है यह मिश्रण
View this post on Instagram
- आधी छोटा चम्मच हल्दी पाउडर
- एक चुटकी काली मिर्च पाउडर
- 1 छोटा चम्मच देसी घी।
- इन तीनों सामग्री को मिलाकर रख लीजिए और सोने से ठीक पहले इसका सेवन कीजिए।
क्यों असरदार है यह मिश्रण
- रात में ये मिश्रण खाने से कोर्टिसोल को कम करता है, जो पीसीओएस के पीछे की एक बड़ी वजह है।
- पीसीओएस पेन और मूड स्विंग्स से जुड़े सूजन को कम करता है, क्यों कि इसमें हल्दी है और हल्दी एक नेचुरल एंटी इंफ्लेमेटरी है।
- घी और हल्दी आंत की परत को रिपेयर करते हैं, जिससे ब्लोटिंग कम होती है और डाइजेशन में सुधारता है।
- रात को अगर आप ये मिश्रण लेती हैं, तो इससे हाइपोथैल्मस पिट्यूटरी तंत्र को बैलेंस करता है, जहां आपके सारे हार्मोन नियंत्रित होते हैं।
- इसके अलावा यह मिश्रण त्वचा को अंदर से रिपेयर करता है और आफको मिलता है नेचुरल ग्लो
यह भी पढ़ें-Weight Loss: 30 की उम्र के बाद वजन घटाना नहीं होगा मुश्किल, फॉलो करें ये टिप्स
अगर आपको स्वास्थ्य से जुड़ी कोई समस्या है, तो हमें आर्टिकल के ऊपर दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम अपने आर्टिकल्स के जरिए आपकी समस्या को हल करने की कोशिश करेंगे।
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
Image Credit:Freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों