भिंडी एक बेहतरीन सब्जी है, जिसे गर्मियों में लोग खूब खाते हैं। इससे सेहत को लाभ मिलता है जैसे इसमें विटामिन्स, फाइबर और कई तरह के एंटीऑक्सीडेंट्स होते हैं, जो सेहत के लिए फायदेमंद होते हैं। वहीं गर्मियों में बाजार में भिंडी सस्ती मिलती है,इस वजह से भी लोग आए दिन इसकी सब्जी बनाते रहते हैं। अगर आप भी इसे रोज खाते हैं,तो हम आपको कुछ नुकसान बता रहे हैं। चलिए जानते हैं इस बारे मेंGarima Chaudhary, Senior Executive Nutritionist, East Delhi, Cloudnine group of hospitals
ज्यादा भिंडी खाने के नुकसान
भिंडी में फाइबर की काफी अच्छी मात्रा होती है, जो पाचन के लिए फायदेमंद होती है। लेकिन ज्यादा फाइबर का सेवन पाचन तंत्र पर उल्टा प्रभाव डाल सकता है। बहुत ज्यादा भिंडी खाने से गैस, पेट में फुलाव, अपच या दस्त जैसी समस्याएं हो सकती हैं। खासकर उनलोगों में जिनको पहले से ही पाचन की समस्याएं हैं।
भिंडी खाने से कुछ लोगों को एलर्जी भी हो सकती है। जैसे शरीर में खुजली, चकत्ते,सूजन या सांस लेने में कठिनाई जैसी कोई प्रतिक्रिया होती है। तो यह एलर्जी का संकेत हो सकता है। ऐसी स्थिति में भिंडी का सेवन तुरंत बंद कर डॉक्टर की सलाह लेना जरूरी है।
भिंडी में विटामिन के की मात्रा अच्छा होती है, जो खून के थक्के बनने में मदद करता है। लेकिन विटामिन के का उत्याधिक सेवन उन लोगों के लिए नुकसानदायक हो सकता है, जो लोग ब्लड थिनर वाली दवाएं ले रहे हैं, क्योंकि यह दवाओं की क्रिया को प्रभावित कर सकता है और खून जमने की प्रक्रनया को असंतुलित कर सकता है।
यह भी पढ़े-छाछ में चुटकी भर काला नमक मिलाकर पीने से क्या होता है? एक्सपर्ट से जानें
इसके अलावा भिंडी में ऑक्सलेट्स पाए जाते हैं, जो अधिक मात्रा में किडनी स्टोन बनने का कारण बन सकते हैं। अगर आपको पहले से ही किडनी की समस्या या पथरी है, तो ज्यादा भिंडी खाने से समस्या बढ़ सकती है। इसलए ऐसे लोगों को भिंडी का सेवन नियंत्रित मात्रा में करना चाहिए।
भिंडी का सेवन डायबिटीज के लिए फायदेमंद होता है, लेकिन अगर आप ज्यादा मात्रा में खाते हैं, तो ब्लड शुगर में उतार चढ़ाव ला सकती है। इसलिए डायबिटीज के मरीजों को भिंडी का सेवन सोच समझकर या डॉक्टर की सलाह पर करना चाहिए।
यह भी पढ़े-सुबह सवेरे सौंफ के पत्तों का पानी पीने से क्या होता है?
अगर आपको स्वास्थ्य से जुड़ी कोई समस्या है, तो हमें आर्टिकल के ऊपर दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम अपने आर्टिकल्स के जरिए आपकी समस्या को हल करने की कोशिश करेंगे।
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
Image Credit:Freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों