सुबह पेट होगा आसानी से साफ, दूध के साथ खाएं यह सूखा फल

अगर आपको कब्ज रहती है, सुबह पेट आसानी से साफ नहीं होता है, तो डाइट में फाइबर से भरपूर चीजों को शामिल करें। एक्सपर्ट का बताया यह सूखा हुआ फल भी काफी फायदेमंद रहेगा।

Is khubani good for constipation

हेल्दी रहने के लिए, जितना जरूरी हेल्दी डाइट लेना है, उतना ही जरूरी, खाने का सही से पचना और सुबह पेट आसानी से साफ होना है। जिन लोगों का पेट साफ नहीं होता है, उन्हें न केवल डाइजेशन से जुड़ी परेशानियां बनी रहती हैं, बल्कि कई अन्य बीमारियां भी हो सकती हैं। गलत खान-पान, अनियमित जीवनशैली, तनाव और भी कई कारणों से कब्ज हो जाती है। कब्ज दूर करने के लिए, आपको दवाईयों के बजाय, हेल्दी लाइफस्टाइल को अपनाना चाहिए और खान-पान से जुड़ी आदतों को सही करना चाहिए। इसके साथ ही, डाइट में फाइबर रिच फूड्स को शामिल करना, काफी हद तक कब्ज से राहत देता है। कब्ज को दूर करने में कई फल, सब्जियां, मेवे और देसी नुस्खे कारगर हैं। यहां हम आपको एक ऐसे फल के बारे में बता रहे हैं, जिसे सुखाकर, अगर आप दूध के साथ लेंगी, तो सुबह पेट आसानी से साफ होगा।

कब्ज दूर करने के लिए दूध के साथ खाएं सूखी खुमानी (How to use dry apricot khubani with milk for constipation)

apricot for constipation

  • सूखी खुबानी, डाइटरी फाइबर से भरपूर होती है। इसमें घुलनशील और अघुलनशील दोनों फाइबर पाए जाते हैं। इससे डाइजेशन मजबूत होता है।
  • जहां घुलनशील फाइबर, पानी में घुलकर, एक जेल बनाता है, जिससे मल नरम बनता है।
  • वहीं, अघुलनशील फाइबर बाउल मूवमेंट सुधारता है।
  • खुबानी में पेक्टिन नामक घुलनशील फाइबर होता है। यह आंतों की ऐंठन और कब्ज को दूर करता है।milk for constipation
  • सूखी खुबानी में कई तरह के एंटी-ऑक्सीडेंट्स पाए जाते हैं। इनसे डाइजेस्टिव सिस्टम में मौजूद किसी भी तरह का इंफ्लेमेशन कम होता है और कब्ज से राहत मिलती है।
  • पेट साफ करने और डाइजेशन को सुधारने में दूध भी कारगर है।
  • आप दूध के साथ सूखी खुमानी का सेवन करेंगी, तो पेट आसानी से साफ होगा।
  • खुमानी से मेटाबॉलिज्म बूस्ट होता है और वजन कम करने में भी मदद मिलती है।
  • खुमानी में, विटामिन ए, विटामिन सी, पोटेशियम, मैग्नीशियम, कॉपर और फॉस्फोरस न्यूट्रिएंट्स भी पाए जाते हैं, जो शरीर को ताकत देते हैं।

कब्ज दूर करने के लिए हेल्दी डाइट और लाइफस्टाइल बहुत जरूरी है। अगर आपको स्वास्थ्य से जुड़ी कोई समस्या है, तो हमें आर्टिकल के ऊपर दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम अपने आर्टिकल्स के जरिए आपकी समस्या को हल करने की कोशिश करेंगे।

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

Image Credit:Freepik, Shutterstock

यह भी पढ़ें- Indigestion Treatment: नहीं पड़ेगी घंटों तक टॉयलेट में बैठने की जरूरत, इन नुस्खों से मिनटों में साफ होगा पेट

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP