सहजन के साथ उसके फूल भी होते हैं सेहत से भरपूर, करें डाइट में शामिल

इस लेख में सहजन के फूलों के फायदों के बारे में जानने के बाद आप भी अपनी डाइट में शामिल करना पसंद कर सकती हैं।

health benefits drumstick flowers

हमारे आसपास कुछ ऐसी सब्जियां हैं जिनके फूल को भी भोजन शामिल किया जाता है। सब्जियों के फूल टेस्टी होने के साथ-साथ सेहत में भी भरपूर होते हैं। जैसे-कद्दू के फूल, लौकी के फूल, नेनुआ के फूल आदि हजारों सब्जियां हैं, जिनके फूल कई बेहतरीन फायदों के लिए जाने जाते हैं। इन्हीं में से एक है सहजन के फूल। शायद, इससे पहले आपने सहजन के फूल के फायदों के बारे में नहीं सुना हो। अगर नहीं सुना है, तो आज इस लेख में हम आपको सहजन के फूलों के कुछ बेहतरीन शारीरिक फायदों के बारे में बताने जा रहे हैं। इन फायदों को जानने के बाद आप अन्य सब्जी के फूलों की तरह इसे भी आप अपनी डाइट में शामिल करना पसंद कर सकती हैं, तो आइए जानते हैं।

वजन कम करने के लिए बेस्ट

drumstick flowers benefits

बदलती लाइफस्टाइल और गलत खानपान की वजह से आजकल लगभग हर व्यक्ति बढ़ते हुए वजन से परेशान रहता है। इस लिस्ट में महिलाएं भी शामिल हैं। अधिक तला हुआ भोजन, फ़ास्ट फूड्स का सेवन या सही समय पर भोजन नहीं करना आदि कई कारण हो सकते हैं। ऐसे में अगर आप बढ़ते हुए वजन को लेकर परेशान रहती हैं, तो सहजन के फूल आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकते हैं। सहजन के फूलों में क्लोरोजेनिक एसिड के गुण मौजूद होते हैं, जो वजन बढ़ने और मोटापा कम करने में मदद कर सकते हैं।

पाचन तंत्र के लिए सही

know drumstick flowers health benefits

गलत खानपान की वजह से सिर्फ वजन ही नहीं बढ़ता है बल्कि, पाचन तंत्र पर भी बुरा प्रभाव पड़ता है, जिसकी वजह से एक नहीं बल्कि कई पाचन संबंधी समस्या देखी जाती है। ऐसे में अगर आप इस समस्या से परेशान रहती हैं, तो सहजन के फूल आपके लिए फायदेमंद हो सकते हैं। दरअसल, सहजन के फूलों में फाइबर की अच्छी मात्रा होती है, जो पाचन संबंधी समस्याओं को कम करने के मदद मिल सकती है।

त्वचा के लिए सही

drumstick flowers health benefits in hindi

अन्य मौसम के मुकाबले गर्मी और बरसात के मौसम में त्वचा संबंधी एक नहीं बल्कि कई परेशानियां देखी जाती हैं। दाग-धब्बे निकलना, खुजली होना, मुंहासे आदि की समस्या आम बात है। ऐसे में अगर आप इन समस्याओं से परेशान रहती हैं, तो सहजन के फूल आपके लिए बेस्ट आहार हो सकते हैं। सहजन के फूलों में एंटीऑक्सीडेंट के गुण मौजूद होते हैं, जो त्वचा संबंधी समस्याएं दूर करने में हेल्प कर सकते हैं। इसके अलावा बालों के लिए भी फायदेमंद साबित हो सकते हैं।

इसे भी पढ़ें:हेल्थ के लिए बेहद ही फायदेमंद होता है लेमनग्रास ऑयल

उपयोग करने के तरीके

about drumstick flowers health benefits

वैसे तो सहजन के फूलों को भोजन में कई तरह से आप शामिल कर सकती हैं लेकिन, मुख्य रूप से कटलेट, या फ्राई करके भोजन में शामिल कर सकती हैं। इसके अलावा सब्जी में फूलों में को डालकर भी सेवन कर सकती हैं। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि सहजन के फूलों की चाय बाज़ार में आसानी से मिल जाती है। इसके अलावा सहजन के तेल का भी आप इस्तेमाल कर सकती हैं।

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें और इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Recommended Video

Image Credit:(@sutterstock)

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP