herzindagi
image

क्या बकरी के दूध से डेंगू का इलाज हो सकता है ?

क्या बकरी का दूध डेंगू के इलाज में सच में फायदा पहुंचता है। क्या बकरी के दूध से प्लेटलेट्स बढ़ता है। आइए जानते हैं एक्सपर्ट से इस बारे में
Editorial
Updated:- 2024-10-14, 17:56 IST

डेंगू एक वायरल संक्रमण है जो डेंगू वायरस के कारण होता है। यह मच्छरों के काटने में मनुष्यों में फैलता है। डेंगू में तेज बुखार, सिरदर्द, मांसपेशियों में दर्द, जैसे लक्षण नजर आते हैं। हर साल लोग डेंगू की चपेट में आ जाते हैं। एक तरफ जहां लोग डॉक्टर से ट्रीटमेंट लेते हैं तो दूसरी तरफ लोग घरेलू उपायों से डेंगू का इलाज करते हैं। इनमें से एक घरेलू उपाय बेहद प्रचलित है। अक्सर डेंगू के इलाज के लिए बकरी का दूध पिलाया जाता है। जब जब डेंगू फैलता है तब तब बकरी के दूध की मांग काफी ज्यादा बढ़ जाती है। अब सवाल है कि क्या सच में बकरी के दूध से डेंगू का इलाज हो सकता है। इसको लेकर हमने हेल्थ एक्सपर्ट से बात की । DR VIBHU KAWATRA - Pulmonologist, Chest Allergy specialist in Delhi | Pediatrician Allergy इस बारे में जानकारी दे रहे हैं।

क्या बकरी के दूध से डेंगू का इलाज हो सकता है ?

डॉक्टर विभु बताते हैं कि इसमें कोई दो राय नहीं है कि बकरी का दूध बहुत ही मुफीद होता है। यह पोषक तत्वों से भरपूर होता है। इसमें गाय के दूध की तुलना में अधिक प्रोटीन, जरूरी विटामिन और लो लैक्टोज होता है,जिस वजह से यह आसानी से पचाया जाता है लेकिन इसका डेंगू के उपचार से कोई लेना देना नहीं है। एक्सपर्ट बताते हैं कि यह एक पौष्टिक विकल्प है और शरीर को आवश्यक पोषण प्रदान कर सकता है लेकिन यह प्लेटलेट्स को बढ़ाने या डेंगू वायरस के प्रभाव को सीधे नियंत्रित करने में सहायक नहीं है।

डॉक्टर बताते हैं कि डेंगू एक सेल्फ लिमिटिंग डिजीज है,जो आम तौर पर 5 या 6 दिनों में नॉर्मल होने लगता है। वहीं जब रोगी डेंगू के लक्षणों का अनुभव करता है तो अक्सर तीसरे दिन ही टेस्ट करवाया जाता है। जब तक इसकी रिपोर्ट आती है तब तक आप डेंगू हुए 4 या 5 दिन हो जाता है। ऐसे में प्लेटलेट्स की नेचुरली स्थिति स्थिर होने लगती है, एक्सपर्ट बताते हैं यह इत्तेफाक हो सकता है कि कोई व्यक्ति रिकवर कर रहा हो और उस दौरान उसने बकरी का दूध पिया हो तो उसने बकरी का दूध प्रभावी पाया हो लेकिन सच तो यह है कि बकरी का दूध इलाज का कोई मुख्य तरीका नहीं है।

यह भी पढ़ें-इस फल की पत्तियां हो सकती हैं डेंगू बुखार में फायदेमंद, ऐसे करें इस्तेमाल 

एक्सपर्ट बताते हैं कि डेंगू का सबसे बढ़िया उपचार है फ्लूड थेरेपी, रोगी जितना हो सके तरल पदार्थ का सेवन करें,ओआरएस का सेवन करें,यह शरीर में इलेक्ट्रोलाइट्स संतुलन बनाए रखने में मदद करता है। इस दौरान आराम करना बेहद जरूरी होता है। एक्सपर्ट बताते हैं कि डेंगू के लक्षण महसूस होने पर किसी भी घरेलू उपाय पर निर्भर रहने के बजाए स्वास्थ्य विशेषज्ञ से इलाज करवाएं 

यह भी पढ़ें-डेंगू से रिकवर होने के बाद महसूस हो रही है कमजोरी? ऐसे रखें ख्याल

अगर आपको स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर करना न भूलें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए हर जिंदगी से जुड़े रहें।

Image Credit- freepik

 

 

 

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।