image

बालों की हर समस्या का इलाज है चावल का पानी, जानें इस्तेमाल का सही तरीका

चावल के पानी का इस्तेमाल आप बालों में करके कई सारी समस्याओं से छुटकारा पा सकती हैं। इससे आपको पार्लर जाकर हेयर ट्रीटमेंट के लिए अपनी जेब खाली करने की जरूरत नहीं पड़ेगी। इससे ही आपके बालों में असर दिखने लगेगा। आइए कैसे इस्तेमाल कर सकते हैं आप।
Editorial
Updated:- 2025-09-04, 13:32 IST

चावल का पानी आज एक वायरल ट्रेंड बन चुका है। ऐसा इसलिए क्योंकि लोग सबसे ज्याद कोरियन चीजों को लगाना पसंद कर रहे हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि अगर इसे गलत तरीके से इस्तेमाल किया जाए, तो ये आपके बालों को फायदा पहुंचाने के बजाय नुकसान भी दे सकता है? इस आर्टिकल में हम ब्यूटी एक्सपर्ट रजनी निगम के जरिए चावल के पानी को सही इस्तेमाल करने का तरीका बताया गया है। जिसे आप भी ट्राई करके बालों की सही केयर कर सकते हैं।

क्या है चावल का पानी और क्यों है फायदेमंद?

चावल के पानी में विटामिन बी, ई, ऐमिनो एसिड्स और इनोसिटोल पाया जाता है, जो बालों की ग्रोथ बढ़ाने, जड़ों को मजबूत करने और स्कैल्प को सूदिंग इफेक्ट देने में मदद करता है। इसलिए इसका इस्तेमाल ज्यादातर प्रोडक्ट में किया जाता है। एक्सपर्ट भी इसे लगाना अच्छा मानते हैं।

1 - 2025-09-02T111225.146

फर्मेंटेड राइस वॉटर से मिलते हैं बेहतरीन रिजल्ट्स

सादा चावल का पानी 1-2 दिन तक ढक कर रख दें। जब इसमें हल्की खटास आ जाए, तब इसका इस्तेमाल करें। ये स्कैल्प के पीएच लेवल को बैलेंस करता है और हेयर ग्रोथ बढ़ाता है। आप चाहें तो इसे 1 से 2 दिन के लिए स्टोर करके रख सकते हैं।

चावल का पानी सीधे स्कैल्प पर न लगाएं

अगर आप भी अभी तक चावल के पानी को सीधे स्कैल्प पर लगाते हैं, तो अब ऐसी गलती को बिल्कुल भी न करें। इसे पहले एक स्प्रे बोतल में भरें और बालों की लंबाई और स्कैल्प पर हल्के हाथों से स्प्रे करें। ज्यादा देर तक रखने से ड्राईनेस हो सकती है।

3 - 2025-09-02T111221.902

वीकली रूटीन में शामिल करें

हफ्ते में 1-2 बार चावल का पानी लगाने से बालों की चमक और मजबूती दोनों बनी रहती है। ज्यादा बार इस्तेमाल से बाल प्रोटीन बढ़ सकता है।

इसे भी पढ़ें: Hair Spa Ghar Par Kaise Kare: बालों में शैम्पू करने से पहले लगा लें बस ये एक चीज, मिल सकता है हेयर स्पा जैसा असर! जानिए बस 50 रुपये वाला हैक

बाल धोने से पहले करें प्री-वॉश ट्रीटमेंट

शैम्पू से 30 मिनट पहले राइस वॉटर से बालों की हल्की मालिश करें, फिर वॉश करें। इससे बाल ज्यादा सॉफ्ट और डैमेज-फ्री बनते हैं।

4 - 2025-09-02T111220.185

इस तरह से आप अपने बालों में चावल के पानी का इस्तेमाल कर सकते हैं। इससे आपके बाल हेल्दी नजर आएंगे। साथ ही, बालों को पोषण भी मिलेगा।

इसे भी पढ़ें: हेयर स्टाइल को देना एक ग्लैमरस ट्विस्ट, तो मांग टीका से लेकर झूमकों को बनाएं अपने बालों का हिस्सा

नोट: बालों में किसी भी चीज को लगाने से पहले पैच टेस्ट करें। साथ ही, एक्सपर्ट सलाह जरूर लें।

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ

Image Credit- Freepik

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।

;