Long Hair: कमर तक छू सकती है बालों की लंबाई, घर पर बनाएं नानी मां का यह सीक्रेट शैंपू

Homemade Shampoo for Hair Growth: बालों को लंबा-घना और मजबूत बनाने में केमिकल वाले शैंपू या महंगे हेयर ट्रीटमेंट नहीं, बल्कि कई देसी नुस्खे कारगर हैं। अगर आपके बाल झड़ रहे हैं, कमजोर हो रहे हैं, अपनी चमक खो चुके हैं और ग्रोथ मानो रूक गई है, तो नानी मां का यह सीक्रेट शैंपू इस्तेमाल करके देखें।
image

DIY Hair Shampoo: आपने अक्सर बड़े-बुजुर्गों को कहते सुना होगा कि हमारे वक्त में तो लगभग सभी के बाद कमर तक लंबे होते थे और उस समय पर किसी केमिकल ट्रीटमेंट या शैंपू वगरैह का इस्तेमाल भी नहीं किया जाता था। असल में यह बात पूरी तरह से सच भी है। इसके पीछे कई कारण है। बेशक उस वक्त पर खान-पान में मिलावट नहीं थी। देसी खाना और शुद्ध हवा, सेहतमंद रहने में मदद करती थी। इसकी वजह से, चेहरे पर निखार भी रहता था और बाल भी लंबे-घने होते थे। इसके पीछे एक कारण यह भी है कि उस वक्त पर बालों की देखभाल के लिए, लोग घरेलू चीजों का इस्तेमाल करते थे। जी हां, बालों को लंबा-घना और मजबूत बनाने में केमिकल वाले शैंपू या महंगे हेयर ट्रीटमेंट नहीं, बल्कि कई देसी नुस्खे कारगर हैं। अगर आपके बाल झड़ रहे हैं, कमजोर हो रहे हैं, अपनी चमक खो चुके हैं और ग्रोथ मानो रूक गई है, तो नानी मां का यह सीक्रेट शैंपू इस्तेमाल करके देखें। इस बारे में आयुर्वेदिक डॉक्टर आनंदी माहेश्वरी जानकारी दे रही हैं।

लंबे-घने बालों का सीक्रेट है यह देसी शैंपू, घर पर बनाना भी है आसान

hair mask for long hair

  • आंवला, रीठा और शिकाकाई, तीनों ही बालों को मजबूती देते हैं और हेयरफॉल कम करने में मदद करते हैं। इससे बालों की ग्रोथ अच्छी होती है।
  • अगर आपके बाल लंबे समय से झड़ रहे हैं और चोटी पतली होती जा रही है, तो इस शैंपू से हफ्ते में 2-3 बार बाल धोएं।
  • यह शैंपू न केवल हेयरफॉल को कम करता है बल्कि बालों को समय से पहले सफेद होने से भी रोकता है।
  • इस शैंपू में एंटी-फंगल और एंटी-बैक्टीरियल गुण होते हैं और यह डैंड्रफ को भी दूर करता है।
  • इस शैंपू के इस्तेमाल से बाल मुलायम होते हैं और बालों में चमक आती है।
  • आंवला, विटामिन-सी और एंटी-ऑक्सीडेंट से भरपूर होता है। इससे बालों की ग्रोथ अच्छी होती है। यह शैंपू, स्कैल्प इंफेक्शन्स से भी बचाता है।
  • अगर आपके बाल डैमेज हो रहे हैं, पतले होते जा रहे हैं, तो यह शैंपू बालों को वॉल्यूम देने में मदद कर सकता है।

यह भी पढ़ें-Long Hair Remedy: आपके लंबे-घने बालों का चलेगा सब पर जादू, बस नानी मां के इस तेल को बनाएं हेयर केयर रूटीन का हिस्सा

घर पर कैसे तैयार करें यह शैंपू?

amla shampoo for long hair

  • सबसे पहले आंवला, रीठा और शिकाकाई को गर्म पानी में भिगोएं।
  • इसे आपको रातभर भिगोकर रखन् है।
  • अब इसे उबाल लें।
  • इसे ठंडा करके ब्लेंड कर लें।
  • अब इसे छान लें।
  • इससे आप अपने बालों को वॉश करें।

यह भी पढ़ें- Long Hair: आपकी लंबी-घनी जुल्फों पर टिक जाएगी सभी की नजर, बालों में लगाएं यह खास तेल


बालों को लंबा और घना बनाने के लिए आप इस खास शैंपू का इस्तेमाल कर सकती हैं। अगर आपको स्वास्थ्य से जुड़ी कोई समस्या है, तो हमें आर्टिकल के ऊपर दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम अपने आर्टिकल्स के जरिए आपकी समस्या को हल करने की कोशिश करेंगे।
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
Image Credit:Freepik, Shutterstock

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP