herzindagi
image

कब्ज दूर कर सकती है यह सब्जी, ऐसे करें सेवन

सर्दियों में अक्सर कब्ज की शिकायत हो जाती है,ऐसे में आप गाजर का सेवन करके इसमें राहत पा सकते हैं।
Editorial
Updated:- 2024-12-27, 16:39 IST

सर्दियों में कब्ज की समस्या बढ़ जाती है, क्योंकि सर्दियों में पाचन तंत्र धीमा हो जाता है। इस वजह से कई लोग कब्ज से परेशान रहते हैं। इसके कारण पेट में भारीपन, गैस सहित और भी कई तरह की सुविधा हो सकती है। अगर आप भी सर्दियों में अक्सर कब्ज से परेशान रहते हैं तो आपको बता दें कि आप गाजर को डाइट में शामिल करके इसे दूर कर सकते हैं। जी हां आपने बिल्कुल सही पढ़ा, कब्ज को दूर करने में गाजर मददगार साबित हो सकता है। आइए जानते हैं कैसे? इस बारे में हेल्थ एक्सपर्ट लवनीत बत्रा ने जानकारी साझा की है।

कब्ज दूर कर सकता है गाजर

गाजर अपने विटामिन ए कंटेंट के लिए जाना जाता है जो आंखों को फायदा पहुंचता है, लेकिन इसके अलावा इसमें घुलनशील और अघुलनशील दोनों प्रकार के फाइबर होते हैं। यह पाचन को सरल बनता है। आंतों की गति को सुधरता है और आंतों को साफ रखने म मदद करता है। यह मल को नरम बनाकर मल त्याग को आसान करता है।

गाजर में एंटी इन्फ्लेमेटरी गुण होते हैं जो पेट की सूजन और गैस को कम करने में मदद कर सकते हैं। इसके अलावा इसमें ऐसे गुण होते हैं जो आंतों में गुड बैक्टीरिया को बढ़ावा देते हैं।

small-bucket-carrot

कैसे करें गाजर का सेवन?

  • सलाद के रूप में खाएं।
  • हल्के मसालों वाली गाजर की सब्जी खाएं।
  • सुबह के वक्त गाजर का जूस पिएं।
  • गाजर का सूप पिएं।

हालांकि अगर आपको कब्ज है तो सिर्फ निर्भर रहना सही नहीं, आप हाइड्रेशन भी सही बनाएं रखें, साथ ही संतुलित अहार का सेवन करें,इससे कब्ज से निपटने में आसानी होगी।

यह भी पढ़ें-क्‍या आप अनहेल्दी चीजें खाते हैं? फिट रहने के लिए इन 5 फूड्स से करें रिप्‍लेस

wooden-board-sliced-whole-carrots-marble-surface_114579-63933

यह भी पढ़ें-सेहत के लिए फायदेमंद हो सकता है सब्जियों का अचार

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit- freepik

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।