वजन कम करना आजकल किसी चुनौती से कम नहीं है, लोग न जाने कितने तरह के उपाय अपनाते हैं। जिम, योगा, कम खाना, तरह तरह की डाइट वगैराह फॉलो करते हैं। वहीं कुछ लोग कहते हैं कि जब आप मल त्याग करते हैं तब भी आपका वजन कम होता है। यह बात सुनकर थोड़ी हैरानी जरूर हो रही होगी,कि भला मल त्याग के बाद वजन कम कैसे हो सकता है। इस बात की सच्चाई जानने के लिए हमने एक्सपर्ट से बात की। आइए इस बारे में जानते हैं Dr Vibhu kawatra, Rainbow Hospital से
एक्सपर्ट बताते हैं की मल त्याग करने से वजन कम होता है, हालांकि इससे वजन कम होना अस्थायी होता है, अगर आप मल त्याग के बाद वजन नापते हैं तो आपको थोड़ा बहुत बदलाव दिख सकता है लेकिन वापस से आप उतने ही वजन पर आ जाएंगे। ऐसा इसलिए होता है क्योंकि शरीर लगातार भोजन को संसाधित कर रहा होता है, जैसे ही आप मल के रूप में वेस्ट मटेरियल को निकालते हैं,इससे आप हल्का महसूस करते हैं, हालांकि इसके बाद आप फिर से भोजन कर लेते हैं और आपका वजन उतने पर आ जाता है।
यह भी पढ़ें-स्वाद ही नहीं, सेहत के लिए भी फायदेमंद है अदरक-लहसुन पेस्ट
एक्सपर्ट बताते हैं कि यह शरीर की यह चर्बी कम करने का प्रभावी तरीका नहीं है। शरीर की चर्बी कम करने के लिए जितनी कैलोरी का सेवन किया जाता है उससे ज्यादा कैलोरी जलाने की जरूरत होती है। चर्बी कम करने का सबसे प्रभावी तरीका है सही आहार और व्यायाम। अगर आप मोटापे से ग्रस्त हैं तो आपको दिनचर्या में व्यायाम को शामिल करनी चाहिए। दिन में लगभग 30 मिनट तक व्यायाम करने की कोशिश करे।
यह भी पढ़ें-आपके मेटाबॉलिज्म को स्लो कर सकती हैं ये ड्रिंक्स, रहें जरा बचकर
अगर आपको स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर करना न भूलें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए हर जिंदगी से जुड़े रहें।
Image Credit- freepik
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।