herzindagi
image

खून से गंदगी निचोड़ लेती है यह सब्जी, आप भी करें डाइट में शामिल

खून में गंदगी होने पर शरीर में कई तरह की गड़बड़ी होने लगती है। ऐसे में आप इस सब्जी की मदद से खून को साफ कर सकती हैं।
Guest Author
Editorial
Updated:- 2025-08-16, 13:30 IST

करेला, एक ऐसी सब्जी, जिसका नाम सुनते ही लोग दस तरह का मुंह बनाते हैं। दरअसल यह सब्जी अपनी कड़वाहट के लिए ही जानी जाती है। इसलिए बहुत कम लोग इसे खाना चाहते हैं। लेकिन, इसके फायदे बेहिसाब है। खासकर जब बात खून साफ करने की आती है, तो यह एक बेहतरीन नेचुरल विकल्प माना जाता है, जो शरीर को अंदर से डिटॉक्सिफाई करता है। चलिए जानते हैं, इस आर्टिकल में कैसे करेला ब्लड खून को साफ करने में मददगार साबित हो सकता है।

खून से गंदगी निचोड़ सकता है करेला

हमारा शरीर हर वक्त काम करता रहता है। शरीर में मेटाबॉलिक प्रोसेस होता ही रहता है,जिस वजह से शरीर में हानिकारक तत्व जमा हो जाते हैं। ऐसे में करेले में मौजूद एंटीऑक्सीडेंट्स, खून में जमा टॉक्सिन्स को साफ करते हैं। जब खून साफ होता है, तो इसका असर त्वचा पर भी नजर आता है। इससे मुंहासे और दाग-धब्बे कम हो जाते हैं।

karela For blood purification

हमारे शरीर में सूजन हो जाती है, जिसके चलते खून का प्रवाह ठीक प्रकार नहीं हो पाता है। इससे खून में अशुद्धियां बढ़ती जाती है। जब हम करेले का सेवन करते है, तो इसमें मौजूद एंटीऑक्सीडेंट सूजन को कम करते हैं, जिससे खून का बहाव बेहतर होता है। इससे हानिकारक तत्व निकल जाते हैं।

इसे जरूर पढ़ें:डायबिटीज के मरीज जरूर खाएं ये 2 चीजें, बार-बार नहीं बढ़ेगा शुगर

karela-seeds

लिवर हमारे शरीर का वह अंग है,जो डिटॉक्सिफिकेशन में मुख्य भूमिका निभाता है। यह खून से विषाक्त पदार्थों को फिल्टर करता है। वहीं करेला लिवर के कार्य को सपोर्ट करता है ,जिससे लिवर अपना काम ठीक प्रकार से करता है।

कैसे करें करेले का सेवन?

  • करेले की सब्जी बनाकर खाएं।
  • इसका जूस बनाकर पिया जा सकता है।
  • आप करेले का चिप्स भी बना सकती हैं।

इसे जरूर पढ़ें:हेल्‍थ ही नहीं त्‍वचा और बालों के लिए अद्भुत है चुकंदर

आपको भी हेल्थ से जुड़ी कोई जानकारी चाहिए, तो हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

 

Image Credit: Freepik, Shutterstock

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।