बारिश में आ रहा है नल से गंदा पानी? बिना फिल्टर और RO के इन 5 तरीकों से करें साफ

Water purification methods without RO: बारिश में नल से पीने का पानी गंदा आ रहा है और RO खराब हो गया है? तो परेशान होने की जरूरत नहीं है, क्योंकि यहां हम पानी प्योरिफाई करने के 5 तरीकों के बारे में बताने जा रहे हैं। आइए, यहां जानते हैं कि पीने का पानी बिना RO और फिल्टर के कैसे साफ किया जा सकता है। 
water purification methods without RO

How to purify water without RO:जल ही जीवन है...इस बात में कोई दो राय नहीं है। सेहतमंद रहने के लिए दिनभर में पर्याप्त मात्रा में पानी पीना जरूरी माना जाता है। लेकिन, उससे ज्यादा जरूरी साफ पानी पीना होता है। क्योंकि, गंदे और दूषित पानी से कई तरह की बीमारियां हो जाती हैं। यही वजह है कि पानी को साफ करने के लिए कुछ लोग घर में RO या फिल्टर लगाते हैं। यह पानी की गंदगी दूर करने और उसे साफ करने में काफी हद तक मदद करते हैं। मगर, RO और फिल्टर लगाना हर किसी के लिए संभव नहीं होता है।

वहीं, कई बार RO-फिल्टर खराब भी हो जाता है और हम दूषित पानी पीने के लिए मजबूर हो जाते हैं। लेकिन, क्या आप जानती हैं RO और फिल्टर के बिना भी पानी को प्यूरिफाई यानी साफ किया जा सकता है और पीने योग्य बनाया जा सकता है। बारिश के मौसम में अगर आपके भी घर में पीने का गंदा पानी आ रहा है तो परेशान होने की जरूरत नहीं है। क्योंकि, आप बिल्कुल सही जगह पर हैं। यहां हम उबालने के अलावा किन-किन तरीकों से पानी प्योरिफाई किया जा सकता है उस बारे में बताने जा रहे हैं।

पीने का पानी किस तरह साफ किया जा सकता है?

नारियल का खोल: गंदा पानी साफ करने में नारियल का खोल भी इस्तेमाल किया जा सकता है। इसके लिए सबसे पहले नारियल का खोल लें और उसे गैस पर रखकर अच्छी तरह से जला लें। नारियल का खोल जलाने के बाद उसे गंदे पानी में डालकर रात भर के लिए छोड़ दें।

ऐसा करने से नारियल का खोल एक्टिवेटेड चारकोल की तरह काम करने लगता है। चारकोल गंध और हानिकारक तत्वों को सोख लेता है और पानी साफ कर सकता है।

how we can clean water at home

चारकोल और फिटकरी का पाउडर: बारिश के मौसम में अगर आपके घर मिट्टी वाला पानी आ रहा है तो उसे साफ करने के लिए चारकोल और फिटकरी का पाउडर आपकी मदद कर सकता है। इसके लिए सबसे पहले एक कॉटन का कपड़ा लें और उसे किसी बर्तन पर बिछा लें। अब इस कपड़े पर चारकोल का पाउडर और फिटकरी मिक्स करके डाल दें। अब ग्लास या जग की मदद से कपड़े पर रखे चारकोल-फिटकरी मिक्सचर पर डालें।

इसे भी पढ़ें: घर पर आसानी से बनाएं पानी साफ करने की मशीन, खर्चा महज 40 रुपए

कपड़ा मैकेनिकल फिल्टरेशन करेगा और चारकोल-फिटकरी का मिक्सचर मिट्टी के साथ-साथ बैक्टीरिया हटाने में भी मदद कर सकता है।

तुलसी की पत्तियां: गंदा पानी साफ करने में तुलसी के पत्ते भी काम आ सकते हैं। इसके लिए सबसे पहले पानी के बर्तन में 5 से 7 तुलसी की पत्तियां डालकर रातभर के लिए छोड़ दें। अगले दिन पानी को किसी छन्नी की मदद से छान लें। ऐसा करने से पानी की बदबू भी कम होगी और बैक्टीरिया भी खत्म हो सकते हैं।

how to purify water at home

खस: खस की घास भी पानी की गंदगी साफ करने में मदद कर सकती है। इसके लिए खस की 5 से 7 जड़ों को पानी के बर्तन में डालकर छोड़ दं। ऐसा करने से पानी की स्मेल और बैक्टीरिया खत्म हो सकते हैं।

इसे भी पढ़ें: बिना RO भी शुद्ध हो सकता है पीने वाला पानी, बस मटके या बाल्टी में डालें यह एक सब्जी

पुदीना और अजवाइन: बारिश के मौसम में अक्सर बदबू वाला पानी आता है, ऐसे में आप पुदीना और अजवाइन का भी इस्तेमाल कर सकती हैं। इशके लिए सबसे पहले मुठ्ठीभर पुदीना की पत्तियां लें और आधा चम्मच अजवाइन को एक कपड़े में बांधकर पोटली बना लें। इस पोटली को पानी के बर्तन में डाल दें। यह पोटली नेचुरल क्लीनिंग एजेंट की तरह काम करती है और पानी की बदबू भी दूर कर सकती है।

हमारी स्टोरी से रिलेटेड अगर कोई सवाल है, तो आप हमें कमेंटबॉक्स में बता सकते हैं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।

अगर आपको स्टोरी अच्छी लगी है, इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।

Image Credit: Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP