घर पर आसानी से बनाएं पानी साफ करने की मशीन, खर्चा महज 40 रुपए

घर में RO का पानी साफ करने का मशीन नहीं है, तो आप भी घर में खुद से बना सकते हैं खुद का RO, जाने कैसे

home made ro

पानी ऐसी चीज है जिसका साफ होना बेहद ही जरूरी है। ऐसे में उन घरों में ज्यादा दिक्कत होती है, जिनके घर में पानी साफ नहीं आता और उनके पास RO या Filter की सुविधा भी नहीं होती है। देश में करीब 70 फीसदी लोग अब भी रोजाना गंदा पानी पिया करते हैं। गंदे पानी पीने से भी कई सारे रोग उत्पन्न होते हैं। इन बीमारियों से बचने के लिए हम आपको बताएंगे कि कैसे आप खुद का RO खुद से बना सकते हैं।

ro

बता दें कि अगर आप अपना RO घर में बनाते हैं तो इसके लिए आपको सिर्फ 40 रुपये का ही खर्च आएगा। इस RO की खास बात यह है कि इसे न तो बिजली की जरूरत है और न ही मशीन की। इस तरीकों को अपना कर आप भी बिलकुल साफ पानी पी सकते हैं।

यह सामान रख ले

पिसा हुआ चारकोल

साफ मिट्टी

पत्थर

रेत

पानी की बोतल

जानें कैसे बनाएं घर पर ही RO

सबसे पहले आपको एक खाली बोतल लेना है, और उसे नीचे की ओर काट लेना है। अगर आपका बोतल हार्ड है तो आप उसे चाकू गर्म करके भी काट सकते हैं। इससे बोतल काटने में आसानी होगी और बोतल नीचे से खुल जाएगी।

कपड़ा बांधे

अब आपको पानी की बोतल का कैप को हटा देना है। कैप हटाने के बाद उसकी जगह आपको सूती कपड़ा बांध देना है। ध्यान रखें कि जो भी आप सूती कपड़ा बांधे वो कपड़ा साफ हो।

इसे जरूर पढ़ें:पानी की टंकी लीक कर रही है तो ऐसे करें फिक्स

कोयला का चूर्ण

अब आपको बोतल की पिछली ओर से कोयला का चूर्ण बोतल में डालना है। आपको कोयला का चूना इस मात्रा में डालना है कि वह पूरी तरह बीछ जाए।

मिट्टी डाले और साथ ही रेत भी

कोयले का पड़त बिछाने के बाद अब आपको बोतल में मिट्टी डालना है। मिट्टी की भी एक परत होनी ही चाहिए। अब रेत की परत की बारी है। शुद्ध रेत को बोतल में डालिए और एक परत बिछा लीजिए।

इसे जरूर पढ़ें:फिल्टर से पानी की लीकेज को रोकने के लिए टिप्स एंड हैक्स

पत्थर डाले

अभी छोटे छोटे पत्थरों को उस बोतल में धीरे धीरे डालें और उसकी एक परत बना ले। अब धीरे- धीरे उस बोतल में पानी डालना शुरू कीजिए एक साथ बोतल में पानी मत डाले। धीरे- धीरे पानी डालने से पानी सभी चरणों से होकर गुजरेगा।

अशुद्धियां निकल जाएगी

पानी चारकोल मिट्टी रेत और पत्थरों से होकर गुजरेगा तो पानी में मिली हुई सभी गंदगी निकल जाएगी। और धीरे-धीरे बर्तन के नीचे में साफ पानी आने लगेगा। इस पानी को आप स्टोर करके रख सकते हैं यह पानी आपको पीने में काम आएगा।

अगर आपको हमारा यह टिप्स पसंद आया होगा तो आप भी अपने घर के गंदे पानी को आसानी से साफ कर सकते हैं वो भी बिना किसी खर्च के।

Recommended Video

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP