रोज पिएं टमाटर का जूस, फिर देखें फायदे

टमाटर एक  बेहतरीन सब्जी है। लेकिन क्या आपको मालूम है कि इसका जूस आपके लिए कितना फायदेमंद हो सकता है।
  • Aiman Khan
  • Editorial
  • Updated - 2025-01-13, 23:14 IST
image
टमाटर एक बेहद बेहतरीन सब्जी में शुमार है। सब्जियों में इसका इस्तेमाल स्वाद बढ़ाने के लिए किया जाता है, लेकिन क्या आपको मालूम है कि यह सेहत के लिए कितना फायदेमंद है। यह कई तरह के विटामिन, मिनरल्स और एंटीऑक्सीडेंट से भरपूर है जो शरीर को स्वस्थ रखने में मदद करता है। अगर आप रोजाना टमाटर का जूस पीते हैं तो इससे आपकी सेहत को कई तरह से लाभ मिलते हैं। आईए जानते हैं इसके फायदे

रोज टमाटर का जूस पीने से क्या होता है?

benefits of having tomato juice

  • रोज टमाटर का जूस पीने से आपकी त्वचा हेल्दी और ग्लोइंग नजर आ सकती है दरअसल टमाटर में एंटीऑक्सीडेंट होता है इसमें लाइकोपीन होता है जो त्वचा को चमकदार बनाता है हानिकारक यू करने से बचाने में मदद करता है जिससे फाइन लाइंस को कम करने में मदद मिलती है।
  • इसका सेवन करने से आपको वजन घटाने में भी मदद मिल सकती है, क्योंकि इसमें फाइबर की मात्रा अधिक होती है जो मेटाबॉलिज्म को बढ़ावा देती है। वहीं इसमें कैलोरी की मात्रा बहुत कम होती है।
  • दिल के लिए भी यह जूस फायदेमंद साबित हो सकता है, क्योंकि इसमें पोटेशियम होता है जो रक्त वाहिकाओं को चौड़ा करने में मदद करता है। इससे ब्लड प्रेशर नियंत्रित रहता है
  • टमाटर विटामिन सी और विटामिन ए से भरपूर होती है जो इम्यूनिटी को मजबूत बनाने में मददगार साबित हो सकता है इससे आपका शरीर बीमारियों से लड़ने में सक्षम होता है।

यह भी पढ़ें-Belly Fat: पेट की जिद्दी चर्बी को पिघला सकता है डाइटिशियन का बताया यह खास पाउडर, 4 हफ्तों में दिख सकता है असर

benefits of having tomato juice everyday

  • पाचन तंत्र के लिए भी यह बेहद फायदेमंद साबित हो सकता है। इसका एसिडिक नेचर और फाइबर कंटेंट पाचन को दुरुस्त करता है। कब्ज जैसी समस्याओं में राहत दिलाता है। टमाटर का जूस पीने से शरीर डिटॉक्सिफाई होता है।

यह भी पढ़ें-सर्दियों में पिएं यह हेल्दी कंजी, बनी रहेगी इम्यूनिटी

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit-Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP