herzindagi
image

दिन भर में जरूर चबाएं 2 से 4 इलायची, मिलेंगे ये जबरदस्त फायदे

इलायची खाने की खुशबू तो बढ़ाती है लेकिन क्या आपको मालूम है कि अगर आप 2 से 4 इलायची चबाते हैं तो आपको कितना फायदा होगा।
Editorial
Updated:- 2024-11-14, 18:35 IST

इलायची जिसे हम मसाले की रानी कहते हैं, यह किचन का बेहद खास और अद्भुत मसाला है। चाय से लेकर खाने का स्वाद बढ़ाने तक में इसका बड़ा योगदान रहता है। लेकिन क्या आपको मालूम है कि इससे स्वास्थ्य लाभ भी कितनी ज्यादा हैं? इसका हल्का मीठा स्वाद खाने को खास बनाने के साथ ही आपकी सेहत में भी योगदान दे सकता है। एक्सपर्ट के मुताबिक अगर आप दिन भर में दो से चार इलायची चबाते हैं तो आपको कई समस्याओं में आराम मिल सकता है। इस बारे में हेल्थ एक्सपर्ट लवनीत बत्रा ने जानकारी साझा की है।

दिन भर में 2 से 4 इलायची चबाने से क्या होगा?

nicotine habit

अगर आपका पाचन खराब रहता है। गैस अपच और एसिडिटी की समस्या रहती है, ऐसे में इलायची का बीज चबाने से पाचन तंत्र बेहतर तरीके से काम करता है। इसके एंटी इंफ्लेमेटरी गुण पेट की सूजन और दर्द को कम करने में मदद करते हैं।

आजकल लोग तनाव में आकर धूम्रपान बहुत करते हैं। इससे निकोटिन की लत लग जाती है ऐसे में निकोटिन की क्रेविंग को नियंत्रित करने के लिए आप इलायची के बीज चबा सकते हैं। इसमें एंटीऑक्सीडेंट, एंटी इन्फ्लेमेटरी और स्ट्रेस रिलीविंग गुण होते हैं जो मानसिक स्थिति को सुधारने में मदद करते हैं। इससे निकोटिन की तीव्र इच्छा कम हो सकती है।

यह भी पढ़ें-बिजी मॉम को नहीं मिलता खुद के लिए टाइम, तो इन ट्रिक्स की मदद से सेट करें सस्टेनेबल वेट लॉस रूटीन

cardamom for bad breath

जब आप निकोटिन छोड़ते हैं तो आपको मानसिक तनाव, चिड़चिड़ापन, घबराहट और निराशा जैसी समस्याओं से जूझना पड़ता है।  इन सभी लक्षणों में इलायची की मदद से सुधार किया जा सकता है।

अगर आपको बैड ब्रीद की शिकायत है तो भी आप इलायची चबा सकते हैं, इससे मुंह में ताजगी आती है और सांसों की बदबू भी कम होती है। माउथ इंफेक्शन में कमी आती है। ओरल हेल्थ सही बना रहता है।

यह भी पढ़ें-नींबू पानी नहीं ये चाय पीने से दूर होगी एसिडिटी, पेट भी होगा साफ

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit- freepik

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।