herzindagi
image

पनीर का पानी पीने से मिलते हैं ये 3 फायदे, डाइट में करें शामिन

क्या आप घर में पनीर बनाती हैं और पनीर के पानी को बेकार समझकर फेंक देती हैं, तो यह आर्टिकल आपके लिए है, क्योंकि इससे आपको काफी फायदा मिल सकता है।
Editorial
Updated:- 2025-06-16, 15:55 IST

अक्सर जब हम घर में पनीर बनाते हैं,तो उसके पानी को बेकार समझकर फेंक देते हैं, हमें लगता है कि हमें तो सिर्फ पनीर की जरूरत है, इस पानी का क्या ही काम होगा। लेकिन ऐसा करके आप अपना ही नुकसान कर रही हैं। क्या आप जानती हैं कि यह पोषक तत्वों का खजाना है? यह भले ही देखने में अजीब लगे,पर सेहत के लिए इसके फायदे जबरदस्त हैं। आइए जानते हैं इससे मिलने वाले 3 जबरदस्त फायदे के बारे में और कैसे इसे डाइट में शामिल करना चाहिए यह भी जानते हैं। इस बारे में हेल्थ एक्सपर्ट रामिता कौर ने जानकारी दी है।

पनीर का पानी पीने के फायदे

 

 

 

View this post on Instagram

A post shared by dt.ramitakaur | Maternal And Child Nutritionist | (@dt.ramitakaur)

एक्सपर्ट के मुताबिक पनीर विटामिन्स और मिनरल्स का भंडार है। यह प्रोटीन का बेहतरीन स्रोत है। इसमें विटामिन बी, कैल्शियम, पोटेशियम, फास्फोरस और जिंक की प्रचुर मात्रा होती है। इससे ओवरऑल हेल्थ को फायदा होता है।

अगर आप फिटनेस एंथुसियास्ट हैं या वर्काउट करते हैं, तो पनीर का पानी आपके लिए जादू की तरह काम कर सकता है। इससे मांसपेशियों की मरम्मत और विकास में मदद मिलेगी।

पनीर का पानी पीने से वजन कम करने में मदद मिल सकती है। दरअसल इसमें प्रोटीन होता है, जो पेट को लंबे समय तक भरा हुआ महसूस कराता है। इससे बेवजह भूख नहीं लगती है, इससे वजन घटाने में मदद मिलती है। यह मेटाबॉलिज्म को भी बूस्ट करता है।

पनीर का पानी प्रोबायोटिक्स का एक अच्छा स्रोत बन सकता है। ये प्रोबायोटिक्स आंतों के स्वास्थ्य को बेहतर बनाने में मदद करते हैं, जिससे पाचन क्रिया सुचारू रहती है।

यह भी पढ़ें-मुंह की गंदी बदबू को 7 दिनों में कहें गुडबाय! हम नहीं एक्‍सपर्ट बता रहे हैं उपाय

पनीर के पानी को डाइट में कैसे शामिल करें?

How to use paneer water

  • इसे आप सीधा पिएं।
  • आटा गूंथने में इस्तेमाल करें।
  • सूप,  सब्जियों और दालों में डालें।
  • दालों या फलियों को भिगोने में इस्तेमाल करें।

यह भी पढ़ें-दूध से ज्यादा कैल्शियम लिए बैठी हैं ये 4 चीजें, खाएंगी तो हड्डियां होंगी इतनी मजबूत कि हर कोई पूछेगा राज

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
Image Credit: Freepik

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।