हिमाचल प्रदेश में जब भी घूमने की बात होती है तो सबसे पहले सैलानी मनाली में ही घूमने का जिक्र करते हैं। मनाली में सिर्फ देश ही नहीं बल्कि विदेश से भी सैलानी घूमने के लिए पहुंचते रहते हैं। एक तरह से मनाली हिमाचल का ताज है। मनाली की हसीन वादियां किसी भी सैलानी को अपना बनाने के लिए हर मौसम में तैयार रहती है।
लेकिन अगर आपसे यह पूछा जाए कि मनाली में घूमने के साथ-साथ क्या आपने हवा यहां हवा में उड़ते हुए लजीज भोजन का स्वाद चखा है। अगर नहीं तो फिर आपको इस लेख में ज़रूर पढ़ना चाहिए। क्योंकि मनाली में अब आप हैंगिंग होटल में भोजन का लुत्फ़ उठा सकते हैं। आइए जानते हैं इसके बारे में।
शायद आपने यह नहीं सोचा होगा कि मनाली में किसी दिन फ्लाइंग रेस्टोरेंट भी देखने का मौका मिलेगा, लेकिन अब यह सच हो चुका है। आपको बता दें कि लगभग 160 फीट की ऊंचाई पर लजीज भोजन का स्वाद चखने के साथ-साथ वादियों का भी दीदार कर सकते हैं। कहा जा रहा है कि इस फ्लाइंग रेस्टोरेंट को हाल में भी सैलानियों के लिए खोला गया है।(हल्द्वानी की इन जगहों को करें एक्सप्लोर)
इसे भी पढ़ें:मशोबरा हिल स्टेशन : 1 दिन की छुट्टी लेकर 5 दिन घूमने का लुत्फ़ उठाएं, ऐसे करें प्लान
इस बेहतरीन और इस अनोखे रेस्टोरेंट में भोजन करने का एक अलग ही मज़ा है। आपको बता दें कि यह फ्लाइंग रेस्टोरेंट 360 घूमता है और इस रेस्टोरेंट एक साथ सात से आठ को लुत्फ़ उठा सकते हैं। यहां पर लंच और डिनर के कई सारे पैकेज हैं और इसमें 5 कोर्स मील के पैकेज की स्टार्टिंग लगभग 3999 रुपये से शुरू होगा। (अब यह वैली बनी सैलानियों की पहली पसंद)
Himachal Pradesh | Manali now boasts of a ‘flying restaurant’
— ANI (@ANI) June 9, 2022
Open-air flying dining at a height of 160ft gives a 360° view of the city of Manali. People are enjoying this adventurous experience: Daman Kapoor, owner of FlyDining restaurant (08.06) pic.twitter.com/yVgq1aqGix
ये तो हम सभी जानते हैं कि मनाली में हर दिन हजारों सैलानी घूमने के लिए पहुंचते हैं। ऐसा माना जा रहा है कि फ्लाइंग रेस्ट्रोरेंट के खुलने से मनाली में पर्यटक को और बढ़ावा मिलेगा। आपको बता दें कि यहां लंच और डिनर करने के लिए जा सकते हैं।
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें और इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit:(@twitter)
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।