herzindagi
hanging restaurant in manali himchal

हवा में उड़ते हुए रेस्टोरेंट में क्या आप भी भोजन करना चाहते हैं? पढ़ें पूरी खबर

अगर आप भी वादियों में घूमने के साथ-साथ हवा में उड़ते हुए लजीज भोजन का स्वाद चखना चाहते हैं तो इस लेख को ज़रूर पढ़ें।
Editorial
Updated:- 2022-07-19, 10:44 IST

हिमाचल प्रदेश में जब भी घूमने की बात होती है तो सबसे पहले सैलानी मनाली में ही घूमने का जिक्र करते हैं। मनाली में सिर्फ देश ही नहीं बल्कि विदेश से भी सैलानी घूमने के लिए पहुंचते रहते हैं। एक तरह से मनाली हिमाचल का ताज है। मनाली की हसीन वादियां किसी भी सैलानी को अपना बनाने के लिए हर मौसम में तैयार रहती है।

लेकिन अगर आपसे यह पूछा जाए कि मनाली में घूमने के साथ-साथ क्या आपने हवा यहां हवा में उड़ते हुए लजीज भोजन का स्वाद चखा है। अगर नहीं तो फिर आपको इस लेख में ज़रूर पढ़ना चाहिए। क्योंकि मनाली में अब आप हैंगिंग होटल में भोजन का लुत्फ़ उठा सकते हैं। आइए जानते हैं इसके बारे में।

मनाली का फर्स्ट हैंगिंग रेस्टोरेंट

hanging restaurant in manali details in hindi

शायद आपने यह नहीं सोचा होगा कि मनाली में किसी दिन फ्लाइंग रेस्टोरेंट भी देखने का मौका मिलेगा, लेकिन अब यह सच हो चुका है। आपको बता दें कि लगभग 160 फीट की ऊंचाई पर लजीज भोजन का स्वाद चखने के साथ-साथ वादियों का भी दीदार कर सकते हैं। कहा जा रहा है कि इस फ्लाइंग रेस्टोरेंट को हाल में भी सैलानियों के लिए खोला गया है।(हल्द्वानी की इन जगहों को करें एक्सप्लोर)

इसे भी पढ़ें:मशोबरा हिल स्टेशन : 1 दिन की छुट्टी लेकर 5 दिन घूमने का लुत्फ़ उठाएं, ऐसे करें प्लान

क्या चार्ज है इस रेस्टोरेंट में

hanging restaurant in manali himachal pradesh

इस बेहतरीन और इस अनोखे रेस्टोरेंट में भोजन करने का एक अलग ही मज़ा है। आपको बता दें कि यह फ्लाइंग रेस्टोरेंट 360 घूमता है और इस रेस्टोरेंट एक साथ सात से आठ को लुत्फ़ उठा सकते हैं। यहां पर लंच और डिनर के कई सारे पैकेज हैं और इसमें 5 कोर्स मील के पैकेज की स्टार्टिंग लगभग 3999 रुपये से शुरू होगा। (अब यह वैली बनी सैलानियों की पहली पसंद)

इसे भी पढ़ें:क्या आपने सुना है दक्षिण भारत में स्थित इस फेमस बटरफ्लाई फॉरेस्ट के बारे में? एक बार ज़रूर बनाएं घूमने का प्लान

मिलेगा पर्यटकों को बढ़ावा

ये तो हम सभी जानते हैं कि मनाली में हर दिन हजारों सैलानी घूमने के लिए पहुंचते हैं। ऐसा माना जा रहा है कि फ्लाइंग रेस्ट्रोरेंट के खुलने से मनाली में पर्यटक को और बढ़ावा मिलेगा। आपको बता दें कि यहां लंच और डिनर करने के लिए जा सकते हैं।

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें और इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit:(@twitter)

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।