Haldwani Tourist Places: भारत में मौजूद उत्तराखंड एक ऐसा हिल स्टेशन है, जहां लोग अपनी छुट्टियां बिताने की प्लानिंग करते हैं। क्योंकि उत्तराखंड की खूबसूरती बेहद अनोखी है और यहां काफी कुछ है देखने के लिए। लेकिन कुछ जगहें ऐसी भी हैं जो बहुत खूबसूरत हैं, पर इन जगह के बारे में बहुत कम लोग जानते हैं जैसे- हल्द्वानी। बता दें कि हल्द्वानी उत्तराखंड में स्थित एक फेमस शहर है, जो अपने शांत वातावरण के लिए जाना जाता है।
साथ ही, ये शहर नैनीताल जिले के अंतर्गत आता है, जिसे कुमाऊं का प्रवेश द्वार भी कहा जाता है। इसलिए अगर आप अपने दोस्तों के साथ कहीं बाहर घूमने का प्लान बना रहे हैं, तो आप हल्द्वानी को एक्सप्लोर कर सकते हैं। लेकिन इस दौरान हल्द्वानी की जगहों के बारे में जान लेना सही होगा, तो चलिए बताते हैं आपको हल्द्वानी और इसके आसपास की जगहों के बारे में।
जब भी हल्द्वानी के टूरिस्ट प्लेसेस की बात की जाती है, तो सबसे ऊपर काठगोदाम का नाम आता है। क्योंकि काठगोदाम हल्द्वानी की सबसे खूबसूरत और लोकप्रिय जगहों में से एक है, जिसे लक्कड़ घर भी कहा जाता है। यहां आप पहाड़ी परिवेश, शांत वातावरण और खूबसूरत पार्क आदि देखने को मिल जाएंगे। (दुनिया के सबसे फ्रेंडली इंटरनेशनल बॉर्डर्स)
इसे ज़रूर पढ़ें-इन जगहों का गर्मियों में 25 डिग्री से भी कम रहता है तापमान, मई में जरूर करें सैर
इसलिए हर साल यहां लाखों लोग अपनी फैमिली, दोस्तों के साथ घूमने-फिरने के लिए आते हैं। अगर आप भी हिल स्टेशन घूमने का प्लान बना रहे हैं, तो आप वाटर फॉल, मंदिर आदि को एक्सप्लोर कर सकते हैं।
अगर आपको हरियाली के साथ वाटरस्पोर्ट्सको एक्सप्लोर करना पसंद है, तो यकीनन आपके लिए गोला डैम घूमना बेस्ट ऑप्शन है। क्योंकि ये हल्द्वानी के सबसे फेमस बांध में से एक है। बता दें कि ये बांध गोला नदी के पास बना हुआ है, जो हिमालय से निकलकर रामगंगा में बहता है।
लेकिन ये नदी इतनी खूबसूरत है कि अब ये पिकनिक स्पॉट बन चुकी है। लोग यहां अपना वीकेंड प्लान करते हैं। अगर आप भी हल्द्वानी घूमने का प्लान बना रहे हैं, तो आप इस जगह को एक बार जरूर देख सकते हैं।
अगर आप थोड़े धार्मिक टाइप के हैं, तो आप शीतला देवी मंदिर के दर्शन करने के लिए जा सकते हैं। क्योंकि इस मंदिर को हल्द्वानी के सबसे प्राचीनतम मंदिरों में से एक माना जाता है। साथ ही, इस मंदिर की खासियत है कि ये एक छोटा पहाड़ी पर मौजूद है। पहाड़ पर मौजूद होने की वजह से यहां हर साल लाखों भक्त दर्शन करने आते हैं। हालांकि, इस मंदिर के दर्शन करने के लिए आपको पहाड़ पर चढ़ना पड़ेगा लेकिन आपको बहुत मजा आएगा।
अगर आप उत्तराखंड स्थित नैनीताल घूम चुके हैं, तो आपको हल्द्वानी के पास स्थित हिंडिबा पर्वत को घूमने का प्लान बना सकते हैं। बता दें कि ये भीमताल से लगभग 5 कि.मी पर स्थित है। यह अपनी खूबसूरत झील और पहाड़ी वातावरण के लिए जाना जाता है। (नैनीताल घूमने की जगह)
साथ ही, हिडिंबा में घूमने के लिए इतना कुछ है कि आप इन जगहों को एक्सप्लोर करके नए-नए एक्सपीरियंस हासिल कर सकते हैं। हिडिंबा में आपको कई खूबसूरत नेचुरल लोकेशन देखने को मिल जाएंगी। इस जगहों को आप अपने परिवार के साथ घूमने के लिए जा सकते हैं।
इसे ज़रूर पढ़ें-कपल्स के लिए उत्तराखंड की ये जगहें हैं सबसे बेस्ट
बता दें कि हल्द्वानी परिवार के साथ घूमने के लिए एकदम परफेक्ट जगह है। यकीनन आपको यहां का शांत माहौल, देवदार के खूबसूरत जंगल और हरियाली आपको बखूबी पसंद आएगी। इसके अलावा, अगर आप उत्तराखंड घूमने के लिए जा सकते हैं। यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit- (@Freepik and Google Images)
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।