Beautiful village of himachal pradesh: कहते हैं कि किसी राज्य की खूबसूरती को देखना हो, तो सबसे पहले उस राज्य के कुछ गांवों में पहुंच जाना चाहिए। अगर गांव की खूबसूरती कमाल की है, तो शहर और राज्य की चर्चा हर तरफ होती है।
पूर्व भारत से लेकर पश्चिम भारत और दक्षिण भारत से लेकर उत्तर भारत में ऐसे हजारों गांव मौजूद हैं, जिनकी खूबसूरती पूरे भारत में प्रसिद्ध है। जैसे- मेघालय का मॉलिंनॉन्ग गांव, पश्चिम बंगाल का तकदाह गांव और सिक्किम का लाचुंग अपनी खूबसूरती के लिए पूरे भारत में फेमस है।
हिमाचल की हसीन वादियों में मौजूद लांगजा गांव एक ऐसा गांव है, जहां घूमने के बाद मॉलिंनॉन्ग गांव, तकदाह गांव और लाचुंग की खूबसूरती को भी भूल जाएंगे।इस आर्टिकल में हम आपको लांगजा गांव की खासियत और यहां मौजूद कुछ बेहतरीन जगहों के बारे में बताने जा रहे हैं।
लांगजा गांव कहां है? (Where is langza village)
लांगजा गांव की खासियत जानने से पहले आपको यह बता दें कि इसे कई लोग लंग्ज़ा गांव के नाम से भी जानते हैं। आपको बता दें कि यह खूबसूरत गांव स्पीति जिले की स्पीति तहसील में स्थित एक छोटा, लेकिन मनमोहक गांव है।
कहा जाता है कि यहां गांव चाऊ चाऊ कांग निल्डा पर्वत के पास में स्थित है, जिसे कई लोग राजकुमारी पर्वत के नाम से भी जानते हैं। कई लोग इस गांव को स्पीति घाटी के जीवाश्म गांव के रूप में जानते हैं।
इसे भी पढ़ें:गर्मियों में जम्मू कश्मीर की यह अद्भुत जगह सैलानियों की बन रही है पहली पसंद
लांगजा गांव की खासियत (Why langza village is so famous)
लांगजा गांव की खासियत जानने के बाद लगभग हर कोई यहां घूमने पर मजबूर हो जाएगा। जी हां, बर्फ से ढके महमोहक पहाड़, नीले असमान, झील-झरनों के नीले पानी और मनमोहक दृश्य इस गांव की खूबसूरती में चार चांद लगाने का काम करते हैं।
समुद्र तल से करीब 14 हजार से भी अधिक फीट की ऊंचाई पर मौजूद गांव आकाशीय नजारों के लिए भी जाना जाता है। रात के समय जब आकाश में तारे टिमटिमाते हैं, तो तारों को देखकर खुशी से झूम उठाने का कम करता है। यहां से हिमालय पर्वत की हसीन खूबसूरती को करीब से निहारा जा सकता है।
लांगजा गांव पर्यटकों के लिए क्यों खास है (Why langza village for travel)
लांगजा गांव पर्यटकों के लिए बेहद ही खास है। जो पर्यटक प्रकृति से प्रेम करते हैं, उनके लिए यह गांव किसी हसीन जन्नत से कम नहीं है। यह हिमाचल के सबसे शांत और शुद्ध वातावरण वाला गांव भी कहलाता है।
लांगजा गांव जिस तरह अपनी खूबसूरती के लिए प्रसिद्ध है, ठीक उसी तरह एडवेंचर प्रेमियों के लिए भी प्रसिद्ध है। यहां कई लोग काज़ा और लाहौल से माउंटेन बाइकिंग करते हुए पहुंचते हैं। यह गांव ट्रेकिंग के लिए भी खूब प्रचलित है। यहां हिम तेंदुआ, तिब्बती भेड़िया, हिमालयन ग्रिफ़ॉन को भी देखा जा सकता है।
लांगजा गांव में घूमने की बेस्ट जगहें (best places to visit in langza village)
लांगजा गांव में घूमने के लिए कुछ स्थान नहीं है, लेकिन यहां स्थित भगवान बुद्ध की मूर्ति को देखने के लिए भारत के हर कोने से पर्यटक पहुंचते हैं। यहां स्थित प्राचीन मठ और मिट्टी के घर पर्यटकों को खूब आकर्षित करते हैं।
इस गांव के बारे में कहा जाता है कि यहां कई वैज्ञानिक जीवाश्म शोध के लिए पहुंचते रहते हैं, इसलिए इस गांव को कई लोग जीवाश्म गांव के नाम से भी जानते हैं।
इसे भी पढ़ें:जम्मू कश्मीर की ये टॉप ऑफबीट जगहें चंद मिनटों में आपको कर देंगी मोहित, जल्दी प्लान बनाएं
लांगजा गांव घूमने का बेस्ट समय (best time to visit in langza village)
सर्दियों में लांगजा गांव घूमना काफी कठिन होता है, इसलिए यहां सर्दियों के मौसम में बहुत कम पर्यटक पहुंचते हैं। सर्दियों का यहां का तापमान करीब 10-15 डिग्री सेल्सियस नीचे चला जाता है। इसलिए यहां घूमने का बेस्ट समय अप्रैल से जून तक का माना जाता है।
आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें-
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।
Image-@thrillophilia,withmanish
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों