गर्मियों में जम्मू कश्मीर की यह अद्भुत जगह सैलानियों की बन रही है पहली पसंद

अगर आप भी तपती गर्मी से दूर जम्मू कश्मीर की हसीन वादियों में घूमने का प्लान बना बना रहे हैं, तो एक ऐसी जगह के बारे में बताने जा रहे हैं, जो सैलानियों की पहली पसंद बन रही है। 

 

about chatpal tourist places in jammu kashmir

Top tourist places in jammu kashmir: जम्मू कश्मीर की खूबसूरती को चार-पांच लाइन में व्याख्या करना आसान नहीं है, लेकिन फिर यह देश का एक ऐसा स्थान है, जहां पूरा विश्व घूमने का सपना देखता है।

जम्मू कश्मीर की खूबसूरती इस कदर प्रचलित है कि इसे 'धरती का स्वर्ग' भी माना जाता है। इसलिए यहां हर दिन हजारों देशी और विदेशी पर्यटक मौज-मस्ती करने के लिए पहुंचते रहते हैं।

जम्मू कश्मीर की हसीन वादियों में ऐसी कई अद्भुत और अनोखी जगहें मौजूद हैं, जिसके बारे में कई लोगों को मालूम तक नहीं रहता है। चटपालभी एक ऐसी जगह है, जिसके बारे में बहुत कम लोग ही जानते हैं।

इस आर्टिकल में हम आपको जम्मू कश्मीर में स्थित चटपाल की खासियत और यहां मौजूद कुछ शानदार जगहों के बारे में बताने जा रहे हैं, जहां गर्मियों में हजारों लोग छुट्टियां मनाने पहुंचते हैं।

चटपाल कहां है? (Where is chatpal in kashmir)

Where is chatpal in kashmir

सबसे यह जान लेते हैं कि जम्मू कश्मीर के किस हिस्से में चटपाल मौजूद है। दरअसल, यह खूबसूरत और मनमोहक जगह अनंतनाग जिले के बाहरी हिस्से में मौजूद एक छोटा, लेकिन बेहद ही खूबसूरत और मनमोहक डेस्टिनेशन है।

चटपाल श्रीनगर से 85 और पहलगाम से करीब 57 किमी की दूरी पर मौजूद है। इसके अलावा पुलवामा से 67 और सोनमर्ग से करीब 168 किमी की दूरी पर मौजूद है।

इसे भी पढ़ें:जम्मू कश्मीर की ये टॉप ऑफबीट जगहें चंद मिनटों में आपको कर देंगी मोहित, जल्दी प्लान बनाएं

चटपाल की खासियत (Why Chatpal is so famous)

Why Chatpal is so famous

चटपाल की खासियत जानने के बाद यकीनन आप यहां घूमने पर मजबूर हो जाएंगे। जी हां, चटपाल जम्मू कश्मीर की एक अनदेखी जगह है, जहां बहुत कम लोग ही घूमने के लिए पहुंचते हैं, इसलिए इस शहर की खूबसूरती आज भी बरकरार है।

पीर पंजाल की हसीन वादियों में मौजूद चटपाल बर्फ से ढके ऊंचे-ऊंचे पहाड़, घास का मैदान और झील-झरनों के बीच में स्थित है। यहां की प्रकृतिक सौन्दर्य देखने के बाद यकीनन आप गुलमर्ग, सोनमर्ग या पहलगाम जैसी चर्चित जगहों को भूल जाएंगे। चटपाल को एक ऑफबीट डेस्टिनेशन भी माना जाता है, इसलिए गर्मियों में यहां कई लोग घूमने के लिए पहुंचते हैं।

चटपाल में एडवेंचर एक्टिविटी का लुत्फ उठाएं (adventure activities in Chatpal)

adventure activities in Chatpal

चटपाल जिस तरह अपनी खूबसूरती के लिए फेमस है, ठीक उसी तरह यह एडवेंचर प्रेमियों के बीच भी लोकप्रिय है। चटपाल की हसीन वादियों में ट्रेकिंग से लेकर हाईकिंग का भी लुत्फ उठा सकते हैं।

ऊंचे-ऊंचे पहाड़, चट्टान, घास के मैदान और झील-झरनों के बीच में मौजूद ट्रेक एडवेंचर लवर्स को यकीनन बहुत पसंद आने वाला है। ट्रेकिंग के दौरान आप यादगार फोटोग्राफी भी कर सकते हैं।

इसे भी पढ़ें:मई महीने में देश की इन शानदार जगहों को एक्सप्लोर नहीं किया तो कुछ नहीं देखा

चटपाल के आसपास घूमने की बेस्ट जगहें (Best places near chatpal)

Best places near chatpal

चटपाल के आसपास ऐसी कई और शानदार जगहें मौजूद हैं, जहां एक बार घूमने के बाद आप बार-बार जाना चाहेंगे। भीषण गर्मी में भी यहां का मौसम एकदम सामान्य रहता है।

किंग्स व्यू- चटपाल से कुछ ही दूरी पर मौजूद किंग्स व्यू एक ऐसी जगह है, जहां से आप पीर पंजाल की खूबसूरत पहाड़ियों को निहार सकते हैं। यहां जाने के लिए ट्रेकिंग करनी पड़ती है और ट्रेकिंग के दौरान आप कई अद्भुत दृश्यों को देख सकते हैं।

अचबल गार्डन- चटपाल से करीब 20 किमी की दूरी पर अचबल गार्डन एक बेहतरीन और शानदार जगह है। यह गार्डन प्राकृतिक प्रेमियों के लिए जन्नत से कम नहीं है। बर्फबारी में यहां की खूबसूरती चरम पर होती है।

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें-

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।

Image-insta,travelwithsova

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP