ऐसा शिव मंदिर जहां अपनी किस्मत खोलने के लिए लोगों को ताला लगाना पड़ता है, सावन में भक्तों की लगती हैं भीड़

Prayagraj famous shiva temples: प्रयागराज में स्थित त्रिवेणी संगम के बारे में तो आप जानते ही होंगे, लेकिन यहां एक ऐसा मंदिर है, जहां भक्त पुष्प की जगह ताला लगाकर भगवान शिव से आशीर्वाद मांगते हैं। दर्शन मात्र से भक्तों की मुरादें होती हैं पूरी।
image

Shiva temple in prayagraj: प्रयागराज, उत्तर प्रदेश का एक खूबसूरत और प्रमुख शहर है, जिसे पहले इलाहाबाद के नाम से जाना जाता था। प्रयागराज हिन्दुओं के लिए एक पवित्र और प्रसिद्ध तीर्थ स्थल भी है। प्रयागराज को गंगा, यमुना और मिथकीय नदी सरस्वती का संगम स्थल माना जाता है। हाल में ही प्रयागराज में महाकुंभ आयोजित हुआ था, जिसमें करोड़ों भक्त शामिल हुए थे। प्रयागराज में स्थित त्रिवेणी संगग, प्रयागराज फोर्ट और बड़े हनुमान मंदिर के बारे में तो लगभग हर कोई जानता होगा, लेकिन इस शहर में स्थित नाथेश्वर नाथ महादेव मंदिर के बारे में बहुत कम लोग ही जानते होंगे। नाथेश्वर नाथ महादेव मंदिर भक्त लोग ताला लगाकर अपनी-अपनी मुरादें भगवान से मंगाते हैं। आइए इस मंदिर के बारे में जानते हैं।

नाथेश्वर नाथ महादेव मंदिर का इतिहास

नाथेश्वर नाथ महादेव मंदिर का इतिहास काफी पुराना है। कहा जाता है कि इस मंदिर का इतिहास करीब 500 साल से भी अधिक पुराना है। कई लोगों का मानना है कि इसका निर्माण मुगल काल में हुआ था। आपको बता दें कि यह प्राचीन मंदिर प्रयागराज के मुट्ठीगंज क्षेत्र में स्थित मौजूद है। यह मंदिर भगवान शिव को समर्पित है।

नाथेश्वर नाथ मंदिर की मान्यता

nateshwar mahadev mandir in prayagraj

नाथेश्वर नाथ मंदिर एक प्रसिद्ध मंदिर के साथ-साथ कई मान्यताओं के लिए भी जाना जाता है। नाथेश्वर नाथ मंदिर को कई लोग ताले वाले महादेव मंदिर के नाम से भी जानते हैं। मान्यता है कि भक्त लोग अपनी-अपनी किस्मत खोलने के लिए यहां की दीवरों पर ताला लगाते हैं। मंदिर में ताला चढ़ावा के बाद भक्त लोग अपनी-अपनी मुरादें मंगाते हैं। मुराद पूरी होने के बाद कई लोग ताला खोलकर भी ले जाते हैं।

तीन हजार से अधिक ताले लगे हैं

nateshwar mahadev mandir

नाथेश्वर नाथ मंदिर आसपास के इलाकों में इस कदर प्रसिद्ध और पवित्र है कि यहां दूर-दूर से भक्त लोग दीवारों पर ताला लगाने या चढ़ाने के लिए पहुंचते हैं। इस मंदिर में 1 या 2 नहीं, बल्कि 3 हजार से अधिक ताले लगे हुए हैं। इस मंदिर में अगरबत्ती जलाकर मन्नत मांगना भक्तों के बीच खूब लोकप्रिय है। इस मंदिर का दर्शन करने दूर-दूर से पर्यटक पहुंचते हैं।

सावन में लगती हैं भक्तों की भीड़

nateshwar mahadev mandir

नाथेश्वर नाथ मंदिर में अन्य दिनों में भीड़ तो लगती ही है, साथ में सावन के महीने में यहां सबसे अधिक संख्या में भक्त पहंचते हैं। सावन के प्रत्येक सोमवार के दिन हजारों लोग जल अर्पित करने और दीवारों पर ताला लगाने के लिए पहुंचते हैं। सावन के अलावा, महाशिवरात्रि के मौके पर भी मंदिर में खूब भीड़-भाड़ देखी जाती है। कहा जाता है कि यहां जो भी सच्चे मन से ताला लगाता है, उसकी किस्मत खुल जाती है।

इसे भी पढ़ें:10 हजार में वाराणसी टूर पैकेज, 4N/5D डीलक्स 2 एसी में घूमने के साथ मिलेंगी ये तमाम सुविधाएं

नाथेश्वर नाथ मंदिर कैसे पहुंचें

नाथेश्वर नाथ मंदिर पहुंचना बहुत ही आसान है। इसके लिए देश के किसी भी कोने से प्रयागराज रेलवे स्टेशन पहुंचना होगा। रेलवे स्टेशन से टैक्सी या कैब लेकर मुट्ठीगंज पहुंचना होगा, जहां मंदिर मौजूद है। प्रयागराज एयरपोर्ट से मुट्ठीगंज की दूरी करीब 20 किमी है।

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो, तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image@allahabadi_prayagraj/insta

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP