Famous Shiva Temples: 11 जुलाई से सावन का महीना शुरू होने वाला है। सनातन काल से सावन का महीना भगवान शिव को समर्पित माना जाता है। इस पावन महीने में लाखों श्रद्धालु अपने आसपास में स्थित पवित्र और प्रसिद्ध शिव मंदिरों के दर्शन के लिए पहुंचते हैं। देश के प्रसिद्ध शिव मंदिरों के बारे में तो हर कोई जानता होगा, लेकिन ग्वालियर के स्थित 'हजारेश्वर शिव मंदिर' के बारे में बहुत कम लोग ही जानते होंगे। कहा जाता है कि सावन के महीने में हजारेश्वर शिव मंदिर के दर्शन मात्र से भक्तों की सभी मुरादें पूरी हो जाती हैं। इस आर्टिकल में हम आपको हजारेश्वर शिव मंदिर के इतिहास से लेकर पौराणिक मान्यताओं के बारे में बताने जा रहे हैं।
हजारेश्वर शिव मंदिर का इतिहास काफी पुराना है। इस मंदिर का इतिहास 100 या 200 नहीं बल्कि, 500-600 वर्ष से भी अधिक प्राचीन बताया जाता है। हालांकि, यह बहुत कम लोगों को ही मालूम है कि इस मंदिर का निर्माण किस राजा या महाराजा के शासन काल में हुआ था। हजारेश्वर शिव मंदिर को कई लोग मोटे महादेव के नाम से भी जानते हैं।
इसे भी पढ़ें: अमरनाथ यात्रा के लिए तत्काल टोकन की सुविधा हुई चालू, यहां जानें पूरा प्रोसेस
हजारेश्वर शिव मंदिर, ग्वालियर से के साथ-साथ पूरे मध्य प्रदेश का एक भी एक प्रसिद्ध मंदिर माना जाता है। इस मंदिर का मुख्य आकर्षण है, विशाल शिवलिंग। इस शिवलिंग में करीब 1108 छोटे-छोटे शिवलिंग विराजमान हैं, जो इसे अद्भुत और अद्वितीय बनाते हैं।
हजारेश्वर शिवलिंग में छोटे-छोटे शिवलिंग के अलावा, इस शिवलिंग में 55 मुख हैं, जो भक्तों को खूब आकर्षित करते हैं। कहा जाता है कि इस शिवलिंग में तामिया पत्थर का इस्तेमाल किया गया है, जिसे चलते दूर से यह शिवलिंग एकदम तांबे की तरह दिखाई देता है।
हजारेश्वर शिव मंदिर से कई पौराणिक मान्यता जुड़ी हुई हैं। लोगों के अनुसार यहां जो भी सच्चे मन से दर्शन करने पहुंचता है, उसकी सभी मुरादें पूरी हो जाती हैं। एक अन्य मान्यता है कि सावन में यहां गंगा जल अर्पित करने से भगवान शिव खुश होते हैं और भक्तों की सभी दुख दूर हो जाती है।
हजारेश्वर शिव मंदिर के दर्शन के लिए अन्य दिनों के मुकाबले सावन के महीने में भारी संख्या में श्रद्धालु पहुंचते हैं। सावन में यहां सिर्फ स्थानीय ही नहीं, बल्कि देश के अन्य कोने से भी शिव भक्त पहुंचते हैं।
ग्वालियर में हजारेश्वर शिव मंदिर के अलावा, अन्य और भी कई प्रसिद्ध शिव मंदिर हैं, जिनके दर्शन मात्र में दुख दूर हो जाती है। इसके लिए आप, अचलेश्वर महादेव मंदिर और श्री खड़गेश्वर महादेव मंदिर के दर्शन के लिए पहुंच सकते हैं।
इसे भी पढ़ें: क्या आप जानती हैं Mehandipur Balaji मंदिर से जुड़े ये 4 रहस्यमयी किस्से?
हजारेश्वर शिव मंदिर पहुंचना बहुत ही आसान है। इसके लिए आप देश के किसी भी कोने से ग्वालियर रेलवे स्टेशन पहुंच सकते हैं। ग्वालियर रेलवे स्टेशन पहुंचने के बाद टैक्सी या कैब लेकर हजारेश्वर शिव मंदिर पहुंच सकते हैं। इसके अलावा, ग्वालियर एयरपोर्ट से भी टैक्सी या कैब लेकर हजारेश्वर शिव मंदिर पहुंचा जा सकता है।
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो, तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image@only_mahadev.001,glimpse_of_gwalior/insta
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।