herzindagi
image

क्यों किसी लंबी दूरी वाली ट्रेनों में भी नहीं होती पैंट्री कार की सुविधा? आइए जानें

Train pantry car facility: ट्रेन में सफर करते समय पैंट्री कार से खाना जरूर ऑर्डर किया होगा आपने, लेकिन क्या आपको पता है कि क्यों कई लंबी दूरी वाली ट्रेनों में पैंट्री कार की सुविधा नहीं होती है? आइए इस सवाल का जवाब जानते हैं।
Editorial
Updated:- 2025-07-08, 11:28 IST

Why all trains have not pantry: भारतीय रेलवे अपनी कई बेहतरीन और शानदार सुविधाओं के लिए जाना जाता है। अनगिनत सुविधाओं में एक सुविधा है पैंट्री कार। ट्रेन से लंबी दूरी की यात्रा करते समय अक्सर आपने पैंट्री कार से खाना ऑर्डर किया होगा। कई लोग सुबह नाश्ते से लेकर दोपहर का खाना, शाम में नाश्ता और रात में डिनर के लिए पैंट्री कार से ही ऑर्डर करते हैं, लेकिन क्या आपको पता है कि क्यों कई ट्रेनों में पैंट्री कार की सुविधा नहीं होती है? क्यों लंबी दूरी वाली कई ट्रेनों में इसकी सुविधा नहीं होती है? आइए इस आर्टिकल में इन सवालों का जवाब जानते हैं?

ट्रेन में पैंट्री कार की सुविधा कब मिलती है?

लंबी दूरी वाली ट्रेनों में पैंट्री कार की सुविधा क्यों नहीं होती है, इससे पहले यह जानना जरूरी है कि ट्रेन में पैंट्री कार की सुविधा कब मिलती है। दरअसल, कहा जाता है कि करीब 20 से 22 कोच वाली ट्रेनों में ही भारतीय रेलवे द्वारा ट्रेनों में पैंट्री कार की सुविधा दी जाती है। कई बार ट्रेन में पैंट्री कार की सुविधा का टेंडर किसी निजी कंपनी को दी जाती है, जिसके बाद कंपनी के कर्मचारी खाना का प्रबंध करते हैं।

इसे भी पढ़ें: छूट गई आपकी ट्रेन? फिर भी टिकट बेकार समझकर फेंके नहीं, जानिए क्या कर सकते हैं अब

इस वजह से सभी ट्रेनों में नहीं होती पैंट्री?

which trains have not pantry car facility

देश में लंबी दूरी तय करने वाली कई ट्रेनों में भारतीय रेलवे द्वारा पैंट्री कार की सुविधा नहीं होती है। कहा जाता है कि इसके लिए कुछ नियम तय किए हैं, जिसकी वजह से कई ट्रेनों में पैंट्री कार की सुविधा नहीं होती है। जैसे-

  • लंबी दूरी तय करने वाली ट्रेनों में बैठे यात्री अगर कम दूरी तक ही सफर करते हैं, तो ऐसी ट्रेनों में पैंट्री कार की सुविधा नहीं होती है।
  • अगर किसी ट्रेन का स्टॉपेज अधिक होता है, तो उस ट्रेन में पैंट्री कार की सुविधा नहीं होती है। ऐसे एम् यात्री स्टेशन से खाना ले लेते हैं।
  • कई ट्रेनें ऐसी हैं, जो सप्ताह में सिर्फ एक या दो बार ही चलती हैं, ऐसी ट्रेनों में भी पैंट्री कार की सुविधा नहीं होती है।
  • कहा जाता है कि किसी भी ट्रेन में पैंट्री कार लगाने के लिए ट्रेन में कम से कम 8-10 स्लीपर कोच के साथ एसी कोच भी होने चाहिए।

इन ट्रेनों में नहीं है पैंट्री कार की सुविधा

why all trains have not pantry car facility

ट्रेन में ऐसी कई लंबी दूरी तय करने वाली ट्रेनें हैं, जिनमें आज भी पैंट्री कार की सुविधा नहीं है। जैसे-

  • ट्रेन संख्या 15211, यह दरभंगा से अमृतसर के लिए चलती है और इसमें पैंट्री कार की सुविधा नहीं है। अन्य कई लंबी दूरी वाली ट्रेनों में भी पैंट्री की सुविधा नहीं है।
  • इसके अलावा, सप्ताह में सातों दिन चलने वाली ट्रेनों में भी पैंट्री कार की सुविधा नहीं होती है।
  • लोकल ट्रेनों के अलावा, कई एक्सप्रेस ट्रेनों में भी पैंट्री कार की सुविधा नहीं होती है।

इसे भी पढ़ें: क्या आपको पता है भारत का सबसे छोटा रेलवे स्टेशन कहां और कौन सा है? जानिए कुछ रोचक तथ्य

ट्रेन में पैंट्री कार है कि नहीं कैसे चेक करें?

trains have not pantry car facility

ट्रेन में पैंट्री कार अक्सर बीच में होती है। अमूमन एसी और स्लीपर कोच के बीच में पैंट्री कार लगी होती है। इसके अलावा, आप PNR की मदद से भी चेक कर सकते हैं कि ट्रेन में पैंट्री कार है या नहीं। इसके अलावा, आप टीटी से भी पूछ सकते हैं।

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो, तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image@wikimedia,ndiarailinfo

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।