Who Can Enter Airport Without Checking: दुनियाभर के एयरपोर्ट्स पर सुरक्षा के लिहाज से कड़ी सिक्योरिटी होती है। कई लेवल्स पर जांच के बाद ही एयरपोर्ट पर किसी को एंट्री मिलती है। सभी यात्रियों को कड़ी जांच के बाद ही विमान के अंदर भेजा जाता है। कई बार तो यात्रियों को प्री-इंबार्केशन सिक्योरिटी चेक पूरा करने के बाद भी चेकिंग की लंबी लाइन में लगना पड़ता है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि कुछ ऐसी भी शख्सियत हैं, जिन्हें इन लंबी लाइन्स में नहीं लगना पड़ता। कुछ लोगों को बिना किसी चेकिंग के ही एयरपोर्ट पर एंट्री दे दी जाती है।
केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्रालय और ब्यूरो ऑफ सिविल एविएशन सिक्योरिटी के कुछ खास प्रावधानों के मुताबिक, कुछ लोगों को बिना चेकिंग के ही लोगों को एयरपोर्ट पर विमानों में एंट्री दे दी जाती है। आइए जानें, किन लोगों को बिना चेकिंग के एयरपोर्ट पर एंट्री दी जाती है?
यह भी देखें- Airport से जुड़ी इन बातों को जान लें
एयरपोर्ट पर यात्रियों की कड़ी चेकिंग की जाती है। ऐसा इसलिए किया जाता है ताकि कोई यात्री किसी तरह का अवैध सामान लेकर जहाज में ना जा सके। इससे यात्रियों की जान को भी खतरा हो सकता है। हालांकि, इसके बाद भी कुछ लोगों को बिना किसी चेकिंग के विमान में जाने की इजाजत होती है।
कुछ ऐसी भी शख्सियत हैं, जिन्हें एयरपोर्ट पर कार से सीधे एयरक्राफ्ट तक जाने की इजाजत होती है। इन लोगों को किसी तरह की चेकिंग की जरूरत नहीं पड़ती। ऐसे लोगों को तीन कैटेगरी में बांटा जाता है। पहली कैटेगरी में ऐसी शख्सियत आती हैं, जिनके साथ एस्कॉर्ट व्हीकल को भी बिना किसी जांच के विमान के अंदर भेजा जा सकता है। इस कैटेगरी में भारत के राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति, प्रधानमंत्री और विभिन्न देशों के राष्ट्राध्यक्ष शामिल हैं। इसके अलावा, सरकार से जुड़े प्रमुख लोग भी इसमें शामिल हैं।
इसके अलावा, कैटेगिरी 2 में पूर्व राष्ट्रपति, पूर्व प्रधानमंत्री, CJI, लोकसभा स्पीकर, देश की प्रथम महिला (राष्ट्रपति की पत्नी), उपराष्ट्रपति की पत्नी, हाई कमिश्नर या विदेशी राजदूत आते हैं। इन लोगों को अपनी गाड़ी से एयर साइट तक सीधे एंट्री करने की इजाजत है। वहीं, कैटेगरी तीन में भी कुछ लोग शामिल हैं, जिन्हें चेकिंग की जरूरत नहीं होती। इसमें राज्यपाल, केंद्र शासित प्रदेशों के उपराज्यपाल और मुख्यमंत्री शामिल हैं। केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्रालय और ब्यूरो ऑफ सिविल एविएशन सिक्योरिटी इन लोगों को बिना चेकिंग एयरपोर्ट पर एंट्री की इजाजत देता है।
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।
Image Credit: Freepik
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।