How to Avoid Long Airport Lines: फ्लाइट से सफर भले ही आप कम समय में कर लेंगी, लेकिन प्लेन में बैठने से पहले जो प्रोसेस आपको फॉलो करना होगा, उसमें ही आपका काफी समय चला जाएगा। उदाहरण के लिए आपको 1.30 से 2 घंटे पहले एयरपोर्ट पहुंचना पड़ता है क्योंकि, इसमें आपको एंट्री करने के बाद, सामान चेकिंग और बोर्डिंग से जुड़े सभी प्रोसेस करवाने होते हैं। अगर आप जल्दी नहीं आती हैं, तो आपको एंट्री नहीं मिलेगी। इसमें कई लोगों को बोर्डिंग प्रक्रिया में काफी समय लग जाता है। क्योंकि, वह घंटों तक लाइन में लगे रहते हैं। इसलिए, लोग चेक-इन के समय काफी परेशान हो जाते हैं। अगर आप भी एयरपोर्ट पर चेकिंग के लंबे लाइन की प्रक्रिया से परेशान है, तो यह आर्टिकल आपके काम आएगा। आज के इस आर्टिकल में हम आपको एयरपोर्ट चेक-इन के समय लंबी लाइन से बचने के कुछ आसान हैक्स बताएंगे।
आप फोन से भी चेक इन कर सकती हैं, कई लोग इस बारे में नहीं जानते हैं। कई एयरलाइन मोबाइल से चेक-इन का ऑप्शन देते हैं। आप एयरलाइन की वेबसाइट और मोबाइल ऐप से एयरपोर्ट पहुंचने से पहले फोन से ही चेक-इन कर लें। इससे आपको एयरपोर्ट पहुंचने के बाद लंबी लाइन में नहीं लगना पड़ेगा। यहां फिर केवल सामान चेकिंग और फिजिकल चैकिंग के बाद अपनी फ्लाइट में बैठने का ही इंतजार करना होगा। चेक-इन में समय खराब करने की जरूरत नहीं होगी।
चेक-इन के झंझट से बचने के लिए आप ई-बोर्डिंग पास अपने फोन में डाउनलोड करके रख सकती हैं। इसके अलावा आप चाहें, तो इसे प्रिंट करवाकर भी अपने साथ लेकर जा सकती हैं। कुछ एयरपोर्ट्स पर ई-बोर्डिंग पास अलाउ किया गया है।
चेक-इन की लंबी लाइनों से बचने का सबसे अच्छा ऑप्शन प्रीमियम टिकट वालों के पास होता है। जो लोग बिजनेस क्लास की टिकट के साथ सफर कर रहे होते हैं, उन्हें एयरलाइन जल्द चेक-इन का ऑफर देती है। इसलिए उन्हें घंटों तक लाइन में लगने की जरूरत नहीं है। इसलिए फ्लाइट में सफर करने के दौरान यात्रियों को फ्लाइट में नागरिक अधिकारों के बारे में भी पता होना चाहिए।
इसे भी पढ़ें- Balenzia Socks ने इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट नई दिल्ली पर खोला नया स्टोर
फास्ट ट्रैक चेक-इन के जरिए भी आप लंबी लाइन में लगने की झंझट से बच सकती हैं। एयरपोर्ट पर फास्ट ट्रैक के काउंटर और स्कैन मशीनें होती हैं। आप QR कोड स्कैन करके चेक-इन कर सकती हैं। फ्लाइट में सफर करने से पहले अगर यात्रियों को एयरपोर्ट में मिलने वाली सुविधाओं के बारे में पता होता है, तो यात्रा और भी आसान हो जाती है।
अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।
आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।
image credit- freepik
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।