Bollywood Celebs Celebrate New Year 2024: न्यू ईयर यानी 2023 का अंत और 2024 का आगाज हो चुका है। दुनिया भर में न्यू ईयर का जश्न देखा गया। इस खास मौके पर आम आदमी से लेकर बॉलीवुड के कई सितारों ने भी जमकर न्यू ईयर सेलिब्रेट किया।
बॉलीवुड सेलेब्स अपनों के साथ न्यू ईयर सेलिब्रेट करने के साथ-साथ अपने फैंस को भी बधाई दे रहे हैं। इस खास मौके पर कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा से लेकर कैटरीना कैफ और विक्की कौशल आदि कई सेलेब्स ने अपने फैंस को नए साल की बधाई दी हैं।
अपने चहेते सेलेब्स को घूमते हुए देख कई लोग यह भी जानना चाहते हैं कि आखिर उन्होंने किस जगह को अपना डेस्टिनेशन बनाया है। इस आर्टिकल में देश-विदेश की उन जगहों के बारे में बताने जा रहे हैं, जहां आपके चहेतेसेलेब्सने धमाकेदार अंदाज में न्यू ईयर सेलिब्रेट किया।
कैटरीना कैफ-विक्की कैशल
View this post on Instagram
बॉलीवुड के हॉट कपल्स में शुमार कैटरीना कैफ और विक्की कैशल की जोड़ी को काफी लोग पसंद करते हैं। ये दोनों जहां भी घूमने जाते हैं अपने फैंस के लिए सोशल मीडिया पर तस्वीरें जरूर डालते हैं।
न्यू ईयर पर भी कैटरीना कैफ और विक्की कौशल ने अपने अंदाज में घूमते हुए नजर आए। आपको बता दें कि ये हॉट कपल्स राजस्थान में न्यू ईयर सेलिब्रेट करते हुए अपनी तस्वीरों को सोशल मीडिया पर डाला है। आपको बता दें कि कुछ दिन पहले भी दोनों को राजस्थान घूमने पहुंचे थे। इंस्टाग्राम पोस्ट में कैटरीना कैफ जंगल सफारी करते हुए भी दिखाई दे रही हैं।
इसे भी पढ़ें:पंचकूला के आसपास स्थित इन बेहतरीन हिल स्टेशन को वीकेंड में बनाएं ट्रेवल डेस्टिनेशन
करीना कपूर-सैफ अली खान
करीना कपूर-सैफ अली खान भी न्यू ईयर के खास मौके पर कुछ अलग ही अंदाज में दिखाई दिए। इन दोनों की तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं। एक तस्वीर में दोनों में न्यू ईयर के लिए तैयार होते देखा जा सकता है।
कहा जा रहा है कि करीना कपूर और सैफ अली खान न्यू ईयर सेलिब्रेट करने के लिए अपनी फैमिली के साथ स्विट्जरलैंड गए हुए थे। दोनों ने स्विट्जरलैंड से ही अपने फैंस को न्यू ईयर विश किया था।
वरुण धवन और नताशा दलाल
View this post on Instagram
बॉलीवुड के हॉट कपल्स में से एक वरुण धवन और नताशा दलाल भी न्यू ईयर पर मस्ती और धमाल करते हुए दिखाई दीए। वरुण धवन ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट डाला है जिसमें देखा जा सकता है कि वो आतिशबाजी का लुत्फ उठा रहे हैं।
कहा जा रहा है कि वरुण धवन और नताशा दलाल ने न्यू ईयर सेलिब्रेट करने के लिए दुबई को अपना ट्रेवल डेस्टिनेशन बनाया था। सोशल मीडिया पर दोनों को मस्ती करते हुए देखा जा सकता है।
सोनाक्षी सिन्हा
View this post on Instagram
बॉलीवुड अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा इन दिनों काफी चर्चा में है। वो आय दिन सोशल मीडिया पर अपनी तस्वीरों को डालती रहती हैं। न्यू ईयर के खास पर पर भी तस्वीर के माध्यम से अपने फैंस को बधाई दी।
खबर के अनुसार सोनाक्षी सिन्हा न्यू ईयर को सेलिब्रेट करने मिस्र पहुंची थी। उन्होंने सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें डाली हैं, जिन्हें देखकर कहा जा सकता है कि वो मिस्र ही गई थी।
शदीद कपूर-मीरा राजपूत
View this post on Instagram
बॉलीवुड के हॉट और फीट कपल्स में शामिल शदीद कपूर और मीरा राजपूत अपने परिवार के साथ खास अंदाज में न्यू ईयर सेलिब्रेट करते हुए दिखाई दिए। ये दोनों हसीन वादियों और पहाड़ों के बीच में न्यू ईयर सेलिब्रेट करते हुए अपनी तस्वीरों को सोशल मीडिया पर डाली है।
मीरा राजपूत ने सोशल मीडिया पर अपनी फोटो डाली है, जिसमें देखा जा सकता है कि वो अपने परिवार के साथ भूटान में न्यू ईयर सेलिब्रेट करने पहुंची थी।
सिद्धार्थ मल्होत्रा-कियारा आडवाणी
View this post on Instagram
सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी शादी के बाद पहली बार न्यू ईयर सेलिब्रेट कर रहे हैं। कियारा आडवाणी ने सोशल मीडिया पर एक तस्वीर डाली हैं, जिसमें दोनों को मस्ती करते हुए देखा जा सकता है।
सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी हसीन बर्फ के बीच न्यू ईयर सेलिब्रेट करते हुए दिखाई दे रहे हैं। हालांकि, वो उन्होंने से लोकेशन रिवील नहीं किया है।
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों