herzindagi
know where is bollywood celebs celebrated new year

New Year 2024: न्यू ईयर पार्टी के लिए बॉलीवुड सितारों ने देश-विदेश की इन अद्भुत जगहों को बनाया अपना डेस्टिनेशन पॉइंट, आप कब पहुंच रहे हैं?

बॉलीवुड की कई हस्तियों ने देश-विदेश की इन हसीन जगहों पर सेलिब्रेट किया न्यू ईयर। कियारा आडवाणी से लेकर विक्की कौशल आदि सल्बेस ने सोशल मीडिया अपनी तस्वीरें डाली हैं।  
Editorial
Updated:- 2024-01-02, 13:00 IST

Bollywood Celebs Celebrate New Year 2024: न्यू ईयर यानी 2023 का अंत और 2024 का आगाज हो चुका है। दुनिया भर में न्यू ईयर का जश्न देखा गया। इस खास मौके पर आम आदमी से लेकर बॉलीवुड के कई सितारों ने भी जमकर न्यू ईयर सेलिब्रेट किया।

बॉलीवुड सेलेब्स अपनों के साथ न्यू ईयर सेलिब्रेट करने के साथ-साथ अपने फैंस को भी बधाई दे रहे हैं। इस खास मौके पर कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा से लेकर कैटरीना कैफ और विक्की कौशल आदि कई सेलेब्स ने अपने फैंस को नए साल की बधाई दी हैं।

अपने चहेते सेलेब्स को घूमते हुए देख कई लोग यह भी जानना चाहते हैं कि आखिर उन्होंने किस जगह को अपना डेस्टिनेशन बनाया है। इस आर्टिकल में देश-विदेश की उन जगहों के बारे में बताने जा रहे हैं, जहां आपके चहेते सेलेब्स ने धमाकेदार अंदाज में न्यू ईयर सेलिब्रेट किया।

कैटरीना कैफ-विक्की कैशल

 

 

 

View this post on Instagram

A post shared by Katrina Kaif (@katrinakaif)

 

बॉलीवुड के हॉट कपल्स में शुमार कैटरीना कैफ और विक्की कैशल की जोड़ी को काफी लोग पसंद करते हैं। ये दोनों जहां भी घूमने जाते हैं अपने फैंस के लिए सोशल मीडिया पर तस्वीरें जरूर डालते हैं।

न्यू ईयर पर भी कैटरीना कैफ और विक्की कौशल ने अपने अंदाज में घूमते हुए नजर आए। आपको बता दें कि ये हॉट कपल्स राजस्थान में न्यू ईयर सेलिब्रेट करते हुए अपनी तस्वीरों को सोशल मीडिया पर डाला है। आपको बता दें कि कुछ दिन पहले भी दोनों को राजस्थान घूमने पहुंचे थे। इंस्टाग्राम पोस्ट में कैटरीना कैफ जंगल सफारी करते हुए भी दिखाई दे रही हैं।

इसे भी पढ़ें: पंचकूला के आसपास स्थित इन बेहतरीन हिल स्टेशन को वीकेंड में बनाएं ट्रेवल डेस्टिनेशन 

करीना कपूर-सैफ अली खान

करीना कपूर-सैफ अली खान भी न्यू ईयर के खास मौके पर कुछ अलग ही अंदाज में दिखाई दिए। इन दोनों की तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं। एक तस्वीर में दोनों में न्यू ईयर के लिए तैयार होते देखा जा सकता है।

कहा जा रहा है कि करीना कपूर और सैफ अली खान न्यू ईयर सेलिब्रेट करने के लिए अपनी फैमिली के साथ स्विट्जरलैंड गए हुए थे। दोनों ने स्विट्जरलैंड से ही अपने फैंस को न्यू ईयर विश किया था।

वरुण धवन और नताशा दलाल

 

 

 

View this post on Instagram

A post shared by VarunDhawan (@varundvn)

 

बॉलीवुड के हॉट कपल्स में से एक वरुण धवन और नताशा दलाल भी न्यू ईयर पर मस्ती और धमाल करते हुए दिखाई दीए। वरुण धवन ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट डाला है जिसमें देखा जा सकता है कि वो आतिशबाजी का लुत्फ उठा रहे हैं।

कहा जा रहा है कि वरुण धवन और नताशा दलाल ने न्यू ईयर सेलिब्रेट करने के लिए दुबई को अपना ट्रेवल डेस्टिनेशन बनाया था। सोशल मीडिया पर दोनों को मस्ती करते हुए देखा जा सकता है।

सोनाक्षी सिन्हा

 

 

 

View this post on Instagram

A post shared by Sonakshi Sinha (@aslisona)

 

बॉलीवुड अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा इन दिनों काफी चर्चा में है। वो आय दिन सोशल मीडिया पर अपनी तस्वीरों को डालती रहती हैं। न्यू ईयर के खास पर पर भी तस्वीर के माध्यम से अपने फैंस को बधाई दी।

खबर के अनुसार सोनाक्षी सिन्हा न्यू ईयर को सेलिब्रेट करने मिस्र पहुंची थी। उन्होंने सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें डाली हैं, जिन्हें देखकर कहा जा सकता है कि वो मिस्र ही गई थी।

इसे भी पढ़ें: Dwarka Darshan By Submarine: भारत में पहली बार सबमरीन से होगा पर्यटन, अब समुद्र में डूबी द्वारका के दर्शन कर पाएंगे लोग

 


शदीद कपूर-मीरा राजपूत

 

 

 

View this post on Instagram

A post shared by Mira Rajput Kapoor (@mira.kapoor)

 

बॉलीवुड के हॉट और फीट कपल्स में शामिल शदीद कपूर और मीरा राजपूत अपने परिवार के साथ खास अंदाज में न्यू ईयर सेलिब्रेट करते हुए दिखाई दिए। ये दोनों हसीन वादियों और पहाड़ों के बीच में न्यू ईयर सेलिब्रेट करते हुए अपनी तस्वीरों को सोशल मीडिया पर डाली है।

मीरा राजपूत ने सोशल मीडिया पर अपनी फोटो डाली है, जिसमें देखा जा सकता है कि वो अपने परिवार के साथ भूटान में न्यू ईयर सेलिब्रेट करने पहुंची थी।

सिद्धार्थ मल्होत्रा-कियारा आडवाणी 

 

 

 

View this post on Instagram

A post shared by KIARA (@kiaraaliaadvani)

 

सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी शादी के बाद पहली बार न्यू ईयर सेलिब्रेट कर रहे हैं। कियारा आडवाणी ने सोशल मीडिया पर एक तस्वीर डाली हैं, जिसमें दोनों को मस्ती करते हुए देखा जा सकता है।

सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी हसीन बर्फ के बीच न्यू ईयर सेलिब्रेट करते हुए दिखाई दे रहे हैं। हालांकि, वो उन्होंने से लोकेशन रिवील नहीं किया है। 

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।