शॉपिंग, खासकर किचन के लिए सामान खरीदना एक ऐसा काम है जो सोच-समझकर करने की मांग करता है। यह सिर्फ सामान उठाने और खरीदने तक सीमित नहीं है, बल्कि इसमें क्वालिटी, मात्रा, ब्रांड और बजट भी देखना होता है। मगर कई बार एक ही प्रोडक्ट से कई सारी चीजें बनी होती हैं और हमारे समझ ही नहीं आता की क्या खरीदना सही रहेगा।
जैसे कुछ लोगों को नारियल का दूध और क्रीम के बीच कोई फर्क नजर नहीं आता, उन्हें ये दोनों एक ही चीज लगती है। हालांकि, नारियल का दूध और क्रीम, दोनों किचन में इस्तेमाल होने वाले लोकप्रिय प्रोडक्ट्स हैं, लेकिन इनके इस्तेमाल, स्वाद और बनावट में काफी अंतर होता है।
इस लेख में हम आपको न सिर्फ इन दोनों के बीच का अंतर बताएंगे, बल्कि यह भी समझाएंगे कि किसे, कब और कैसे इस्तेमाल करना बेहतर होता है। तो देर कि बात की आइए नारियल के इन दोनों प्रोडक्ट्स के बारे में विस्तार से जानें-
नारियल का दूध एक नेचुरल, हल्का और क्रीमी तरल है, जो कद्दूकस किए हुए ताजे नारियल से बनाया जाता है। इसे बनाने के लिए नारियल के टुकड़ों को पानी के साथ मिलाकर पीसा जाता है और फिर महीन कपड़े या छलनी से छान लिया जाता है। इसका स्वाद हल्का मीठा होता है और यह कई प्रकार के व्यंजनों में इस्तेमाल किया जाता है।
इसे जरूर पढ़ें- नारियल के दूध की मदद से बनाई जा सकती हैं यह मजेदार रेसिपीज, आप भी करें ट्राई
नारियल के दूध के मुकाबले क्रीम एक गाढ़ी और मलाईदार तरल है, जिसे दूध से तैया किया जाता है। इसे बनाने के लिए नारियल के दूध को अलग करके या उसे ठंडा करके उसकी ऊपरी मलाई से तैयार की जाती है। इसका स्वाद नारियल के दूध की तुलना में अधिक क्रीमी और गहरा होता है।
इसे जरूर पढ़ें- Kitchen Tips & Tricks: घंटों के काम निपटेंगे मिनटों में, आजमाएं ये मैजिकल किचन ट्रिक्स
इन दोनों में यकीनन आपको फर्क मालूम हो गया होगा। अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।
Image Credit- (@Freepik and shutterstock)
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।