Vande Bharat Express Train: वंदे भारत ट्रेन इन दिनों चर्चा में है। देश के अलग-अलग रूट पर यह ट्रेन चल रही है। वंदे भारत ट्रेन में जीपीएस-आधारित यात्री सूचना प्रणाली, जैव-वैक्यूम शौचालय और शानदार सीटें जैसी कई सुविधाएं मिलती हैं। वंदे भारत ट्रेन 180 किमी/घंटा की रफ्तार से चलती है। हाल में ही प्रधानमंत्री ने देश को 9 वंदे भारत को सौंपी है। आइए जानते हैं इस ट्रेन के बारे में सारी जानकारी।
The Vande Bharat Express, a symbol of India's pride, is all set to arrive in the sacred land of Mahaprabhu Jagannath, Odisha, tomorrow.#VandeBharatInOdisha#Puri#Kolkatapic.twitter.com/XDR627B7L7
— Sambit Patra (@sambitswaraj) May 17, 2023
नई दिल्ली-वाराणसी, नई दिल्ली-कटरा, गांधी नगर-मुंबई, मैसूर-चेन्नई, नागपुर-बिलासपुर, हावड़ा-न्यू जलपाईगुड़ी, सिकंदराबाद-विशाखापट्टनम, मुंबई-सोलापुर, मुंबई-शिरडी, दिल्ली-भोपाल, सिकंदराबाद-तिरुपति, चेन्नई-कोयंबटूर, दिल्ली-अजमेरऔर तिरुवनंतपुरम-कासरगोड।
वंदे भारत ट्रेन की हर रूट की अलग टिकट है। दिल्ली-जयपुर-अजमेर रूट पर आपको एसी चेयर कार का किराया 1085 रुपये और एग्जीक्यूटिव क्लास का किराया 2075 रुपये देना होगा। कटरा-दिल्ली वंदे भारत एक्सप्रेस का किराया 1570 रुपये और एग्जीक्यूटिव चेयर कार का किराया 2,965 रुपये है।
इसे भी पढ़ेंः Indian Railway में ट्रेवल करते वक्त कभी ना लें जाएं ये चीजें, जानें वजह
वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनें पिछले दो वर्षों में लगभग 83 किमी प्रति घंटे की औसत गति से दौड़ रही हैं। वाणिज्यिक सेवाओं के लिए इनकी अधिकतम गति 130 किमी प्रति घंटे है।
आज पीएम मोदी ने पुरी-हावड़ा रूट पर वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखा दी है। इस रूट पर यात्रा करने वाले लोगों को लिए यह अच्छी खबर है।
इसे भी पढ़ेंः जानिए ट्रेन लेट होने पर यात्रियों को मिलती हैं कौन-कौन सी सुविधाएं
वंदे भारत ट्रेन में चाय, कॉफी, ग्रीन टी, लेमन टी, डाइजेस्टिव बिस्कुट भी सर्व किए जाते हैं। इसके बाद नाश्ते में भरवां परांठा, सब्जी कटलेट, दही, अचार, उपमा, पोहा सहित कई पकवान दिए जाते हैं। लंच और डिनर में पुलाव, दालें पनीर की वैरायटी जैसे व्यंजन होते हैं। खाने की कीमत आपके रूट और यात्रा के कुल समय पर निर्भर करती है।
अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी के साथ।
Photo Credit: Twitter
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।