दोपहर की भूख शांत करने के लिए चाय के साथ ट्राई करें ये भारतीय नमकीन

बारिश के मौसम में समोसा, वड़ा और पकौड़ा खाकर बोर हो गए हैं, तो चाय के साथ पेयर करने के लिए कुछ स्वादिष्ट नमकीन के ऑप्शन लेकर लाए हैं। नमकीन को प्लेट में निकालें और चाय की चुस्की के साथ मजा लें।

 
snacks with indian tea

चाहे घर में हो या ऑफिस में खाना खाने के कुछ घंटों बाद हमें दोबारा भूख लगने लगती है। इसके अलावा बरसात के मौसम में अक्सर आपके घरों में चाय पकौड़ा या बाजार से गरमा गरम समोसा और वड़ा तो आता ही होगा। लेकिन कई बार ऐसा होता है कि समोसा या पकौड़ा बनाने का मन नहीं होता है, ऐसे में आपके क्रेविंग को शांत करने के लिए हम आपको कुछ नमकीन के ऑप्शन बताएंगे। बारिश के मौसम में आप चाय के साथ पकौड़ी या भजिया के अलावा इन नमकीन को ट्राई करें और बारिश का मजा लें।

बारिश में चाय के साथ ट्राई करें ये नमकीन

आलू भुजिया

आलू भुजिया एक पारंपरिक नमकीन है जिसे आलू और बेसन से बनाया जाता है। खाने में क्रिस्पी इस आलू भुजिया को आप गरमा गरम चाय के साथ पेयर कर सकते हैं।

सेव

namkeen snacks list

नमकीन सेव का स्वाद आपने कभी न कभी लिया ही होगा, महिलाएं घर पर बनाने के साथ-साथ बाजार से भी खरीदकर घर में रखती हैं। आप अपने चाय को साधारण पीने के अलावा सेव के साथ पेयर करें और गरमा गरम अदरक वाली चाय की चुस्की के साथ क्रिस्पी सेव का स्वाद लें।

चना और पीनट मसाला

चना और पीनट मसाला भी बढ़िया नमकीन ऑपशन हो सकता है। भुने हुए मूंगफली और चना को मसालेदार बेसन में कोट किया जाता है और डीप फ्राई (डीप फ्राई के विकल्प) करके खाया जाता है। आप इसे बाजार से खरीदने के बजाए घर पर भी बना सकते हैं।

इसे भी पढ़ें : मानसून में लें कमल ककड़ी से बनीं इन टेस्टी डिशेज का मजा

खट्टा मीठा

namkeen snacks for tea party

खट्टा मीठा एक स्वादिष्ट नमकीन है, जिसका स्वाद खाने में खट्टा, मीठा और नमकीन होता है। इस नमकीन को चाय के साथ पेयर करें। चाय की गर्माहट और नमकीन का तीखेपन स्वाद को बढ़ा देता है।

चकली

दिवाली के अवसर पर बनने वाली ये खास नमकीन को आप मानसून में चाय के साथ पेयर करने के लिए बना सकते हैं। पर ध्यान रखें इसे खुले में न रखें नहीं तो ये नमी के कारण सीत सकते हैं। चाय के साथ चकली खाने में अच्छी लगती है और बेहद सरल विकल्प भी है, इसे आप अपने मेहमानों को भी सर्व कर सकते हैं।

मठरी

मठरी खाना किसे पसंद नहीं होगा लोग अक्सर इसे घरों में स्नैक्स के लिए बनाते हैं। यदि आपके घर में भी मठरी (मठरी बनाने की विधि) बनी हुई है तो आप इसे अपने इवनिंग क्रेविंग के लिए चाय के साथ पेयर करें।

इसे भी पढ़ें : देश के अलग-अलग राज्यों में बारिश में लिया जाता है इन चीजों का मजा

भाकरवड़ी

namkeen snacks for tea time cravings

बच्चों से लेकर बड़ों को भाकरवड़ी (भाकरवड़ी बनाने की विधि) का स्वाद काफी पसंद आता है। आप इसे साधारण खाने के अलावा चाय के साथ भी खा सकते हैं। कुरकुरे और नमकीन स्वाद से भरपूर यह स्नैक्स टी टाइम स्नैक्स के रूप में सर्व के लिए बेस्ट है।

इन नमकीन को अपने चाय के साथ पेयर करें और बारिश का मजा लें, अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।

Image Credit: Freepik, shutterstocks

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP