herzindagi
lotus root recipe indian style

मानसून में लें कमल ककड़ी से बनीं इन टेस्टी डिशेज का मजा

आजतक आपने कमल ककड़ी की चिप्स और सब्जी तो खूब खाई होगी, ऐसे में हम आपको कमल ककड़ी से बनने वाली कुछ रेसिपी के बारे में बताएंगे जिसका मजा आप मानसून में भी ले सकते हैं, आइए जानते हैं इसके बारे में।&nbsp; <div>&nbsp;</div>
Editorial
Updated:- 2023-07-14, 18:54 IST

कमल ककड़ी जिसे नादरू और कमल जड़ के नाम से भी जाना जाता है। यह एक ऐसी सब्जी है जो तालाब में उगाई जाती है और इसका इस्तेमाल घरों में सब्जी से लेकर स्नैक्स के रूप में किया जाता है। कमल ककड़ी ना सिर्फ स्वाद में अच्छा है बल्कि इसे सेहत के लिए भी काफी फायदे हैं। कमल ककड़ी में कैलोरी की मात्रा बहुत कम होती है। जो लोग भूखे रहकर वजन घटा रहे हैं वो कमल ककड़ी से बनी डिशेज का सेवन कर सकते हैं। हम इस लेख में कुछ स्पाइसी और चटाकेदार रेसिपी लेकर आए हैं जिसे खाने के बाद आपका पेट भी भरेगा और मोटापा बढ़ने का डर भी नहीं रहेगा।

चिली गार्लिक कमल ककड़ी

यह एक चाइनीज रेसिपी है। जिन लोगों को चाइनीज टेस्ट और फूड खाना पसंद है वो इस डिश को जरूर ट्राई करें। मिर्च और लहसुन के तीखेपन से तैयार इस डिश को दोपहर में लगने वाली भूख के लिए बना सकते हैं। इसमें मीठा स्वाद लाने के लिए आप शहद का भी उपयोग कर सकते हैं।

कमल ककड़ी चिप्स

lotus stem recipe chinese style

कमल ककड़ी से बनाया हुआ यह चिप्स बारिश में चाय के साथ खाने के लिए बेस्ट है। कॉर्न फ्लोर में नमक, मिर्च और काली मिर्च पाउडर मिलाकर इसे तैयार किया जाता है। क्रिस्प और क्रंच के साथ यह एक परफेक्ट मानसून स्नैक्स हो सकता है।

इसे भी पढ़ें- इन महंगे फूड आइटम्स के बारे में आप भी जानें, लाखों में है कीमत

कमल ककड़ी कबाब

मानसून में कबाब खाने का दिल करे तो फटाफट कमल ककड़ीको साफ करके कद्दू कस करें और मसालों के मिश्रण से झटपट बनाकर इसका मजा लें। आप इसे ग्रिल करके बनाने के साथ-साथ माइक्रोवेव में फटाफट बेक करके भी बना सकते हैं।

कमल ककड़ी सूप

lotus stem snacks

कमल ककड़ी से सूप बनाने के लिए आपको ज्यादा मेहनत नहीं करना है। इसके लिए बने हुए वेजिटेबल सूप में कमल ककड़ी को फ्राई करके या उबल कर ऐड करें थोड़ी देर पकाएं और गरमा गरम मजा लें।

कमल ककड़ी की सब्जी

पंजाबी और सिंधी घरों में कमल ककड़ी से सब्जी बनाई जाती है। स्वादिष्ट मसालों के मेल से बने कमल ककड़ी की यह सब्जी कम तेल में बनने के कारण स्वास्थ्य गुणों से भरपूर होती है।

लोटस स्टीम सलाद

honey chilli lotus stem recipe

कमल ककड़ी को साफ धोकर उबाल लें और काटकर इसे गाजर, मूली, बीटरूटऔर खीरा या ककड़ी के साथ कुछ मसाले और नमक डालकर भी खा सकते हैं। वेट लॉस करने वालों के लिए यह बढ़िया नाश्ता हो सकता है।

इसे भी पढ़ें- दो महीने मिलने वाले इस दुर्लभ फल से बनाएं स्वादिष्ट अचार, जानें रेसिपी

 

 

ये रही कमल ककड़ी से बनने वाली कुछ डिशेज जिसे आप अपने मानसून फूड के मेनू में शामिल कर सकते हैं। अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहे हरजिंदगी से।

Image credit: Freepik, Shutterstock

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।