चॉकलेट से लेकर गुलाब तक, गर्मियों में लें इन टेस्टी फालूदा का मजा

गर्मियां शुरू हो चुकी है और इस मौसम में लोग मन और पेट को शांत करने के लिए अक्सर ठंडी चीजें खाना और पीना पसंद करते हैं। 

 
best falooda flavour

गर्मियां शुरू होती ही, मार्केट और गलियों में कुल्फी और फालूदा वाले की घंटी सुनाई देने लगती है। बच्चे हो या बड़े हर कोई गर्मियों में फालूदा, कुल्फी और आइसक्रीम खाना पसंद करते हैं। गर्मियों के दिन में अक्सर लोग फालूदा के कई वैरायटी ट्राई करते हैं। खाने में स्वादिष्ट और भूख को शांत करने वाली फालूदा खाने का सीजन आ चुका है। ऐसे में यदि आप नॉर्मल फालूदा के स्वाद के अलावा और भी कुछ डिफरेंट और टेस्टी ट्राई करना चाह रहे हैं, तो आज हम आपको फालूदा के कुछ टेस्टी और लाजवाब फ्लेवर के बारे में बताएंगे।

रोज या गुलाब फ्लेवर फालूदा

फालूदा के सभी फ्लेवर में गुलाब या रोज फ्लेवर वाले फालूदा को अक्सर लोग पसंद करते हैं। सोवई, गुलाब शरबत, गुलकंद, ड्राई फ्रूट्स और रबड़ी के स्वाद से भरपूर इस फ्लेवर को गर्मियों के दिनों में जरूर ट्राई करें। एक बार टेस्ट करने के बाद आप हर बार इसे खाना पसंद करेंगे।

चॉकलेट फालूदा

different flavours of falooda

फ्रूट और आइसक्रीम फालूदा के अलावा चॉकलेट फालूदा भी खाने में बहुत टेस्टी लगती है। तुलसी के बीज, ड्राई फ्रूट, चॉकलेट सिरप और सेवई की मदद से तैयार चॉकलेट फ्लेवर वाली ये फालूदा महंगे आइसक्रीम के स्वाद को फेल कर देगी।

ड्राई फ्रूट्स फालूदा

 must try Falooda flavour

ड्राई फ्रूट्स फालूदा को देखते ही मुंह में पानी आने लगता है, इस फालूदा को आप कभी भी ट्राई कर सकते हैं। काजू, किशमिश, बादाम, पिस्ता, नारियल और आइसक्रीम के स्वाद से भरपूर है। मलाईदार फालूदा में खूब सारे ड्राई फ्रूट्स और रबड़ी डालकर इस लजीज फालूदा को तैयार किया जाता है।

इसे भी पढ़ें: पढ़े लिखे लोग भी नहीं जानते इमरती और जलेबी में अंतर

ठंडाई फालूदा

पारंपरिक मिठाई के स्वाद से भरपूर यह फालूदा एक फ्यूजन मिठाई का स्वाद देती है। इस फालूदा के बेस को गुलाब सिरप, सेवई, रबड़ी, ठंडाई और केसर के साथ खूब सारे ड्राई फ्रूट्स से तैयार किया जाता है। ठंडाई फालूदा के मिश्रण में कुल्फी और आइसक्रीम का मिश्रण अनोखा स्वाद देता है।

कुल्फी फालूदा

rose flavours of falooda

कुल्फी खाना हम सभी पसंद करते हैं, ऐसे में कुल्फी के स्वाद के साथ फालूदा भी मिल जाए, तो स्वाद और खुशियां दोनों ही डबल हो जाएगी। सेवई, कुल्फी, ड्राई फ्रूट्स के मिश्रण से तैयार इस फालूदा को आप आसानी से घर पर बनाकर स्वाद का मजा ले सकते हैं।

इसे भी पढ़ें: मेदू वड़ा के बीच में छेद क्यों किया जाता है?

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।

Image Credit: Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP