herzindagi
chocolate sauce RECIPE big

झटपट 5 मिनट में चॉकलेट सॉस बनाने की असान रेसिपी जानिए

चॉकलेट सॉस बनाना बहुत की आसान है इसकी रेसिपी जान लीजिए क्योंकि आप क्रिसमस और नए साल पर ऐसी कई dishes बनाएंगी जिसमें इसका इस्तेमाल होगा।
Her Zindagi Editorial
Updated:- 2018-10-29, 17:19 IST

चॉकलेट हर किसी को पसंद है और जब आप किसी भी तरह के shakes, cookies और cake में ऊपर से चॉकलेट सॉस मिलाते हैं तो उसका स्वाद और भी खास हो जाता है। क्रिसमस और नए साल के खास मौके पर कई तरह की ऐसी खास dishes बनायी जाती हैं जिसमें चॉकलेट सॉस का इस्तेमाल होता है। अब मार्केट से आप जो चॉकलेट सॉस लेकर आती हैं वो या तो बहुत ही महंगी होती है या उस चॉकलेट सॉस का स्वाद आपको ज्यादा कड़वा या ज्यादा मीठा लगता है और सबसे बड़ी बात तो ये है कि बाजार में मिलने वाली हर chocolate sauce में preservatives होते हैं जो आपकी सेहत के लिए भी फायदेमंद नहीं होते ऐसे में आपको इस साल अपने घर पर ही चॉकलेट सॉस बनानी चाहिए। इसे बनाना बहुत की आसान है इसे बनाने में सिर्फ 5 मिनट ही लगते हैं। आइए आपको चॉकलेट सॉस बनाने की आसान रेसिपी बताते हैं। 

चॉकलेट सॉस बनाने की सामग्री

  • कोको पाउडर- 3 चम्मच 
  • चीनी- 4 चम्मच
  • कॉर्न फ्लौर- 1/2 चम्मच
  • दूध- 1/4 कप 
  • वनीला एसेंस- 1/2 चम्मच 

चॉकलेट सॉस बनाने की विधि

  • चॉकलेट सॉस को बनाना बहुत ही आसान है इसे बनाने के लिए आप सबसे पहले एक पैन लें। 
  • अब आप इस पैन में कोको पाउडर, चीनी और कॉर्न स्टार्च डालें 
  • इसमें अब थोड़ा सा दूध और वनिला एसेंस भी डालें। 
  • अब इस मिश्रण को आप अच्छे से फेंट लें। इसे इस तरह से फेटे कि इसमें गांठें ना बनें और सारा बेटर एक जैसा ही दिखे। 
  • अब इस पैन को आप धीमी आंच पर गैस पर रख दें।
  • इसे आप 1-2 मिनट तक गैस पर पकाएं। आप अगर चॉकलेट सॉस को ज्यादा गाढ़ा बनाना चाहती हैं तो आप इसे ज्यादा देर तक पकाएं और कम गाढ़ा रखना चाहती हैं तो कम देर तक पकाएं। 
  • जब ये अच्छे से पक जाए तब आप इसे गैस बंद करके उतार लें 
  • अब आप इसे ठंडा होने के लिए एक तरफ रखे दें। 
  • जब चॉकलेट सॉस ठंडी हो जाए तब आप इसे एक airtight container में भरकर फ्रिज में रख दें और आपको जब जरूरत हो इसका इस्तेमाल करें। 

Read more: क्रिसमस से पहले शेफ से सीखें fruit & nut cake की रेसिपी

चॉकलेट सॉस को इनके साथ खाएं 

 

A post shared by trinigirlz_who_eat (@trinigirlz_who_eat) onDec 13, 2017 at 7:40am PST

चॉकलेट सॉस को आप डिप की तरह भी इस्तेमाल कर सकती हैं। ऐसे कई स्नैक्स हैं जिन्हें आप चॉकलेट डिप के साथ खाएंगी तभी उसका स्वाद आएगा। इसके आप डिप की जगह कई केक या पेस्ट्री में ऊपर से डाल सकती है। मिल्क शेख को भी आप चॉकलेट सॉस डालकर बना सकती हैं। 

चॉकलेट सॉस को आप dish के अंदर डालकर खाएं 

 

A post shared by @chocolate.insta onDec 14, 2017 at 6:02am PST

चॉकलेट सॉस को आप किसी डिश में बीच में डालकर बनातें तो भी ये बहुत टेस्टी बनता है। स्पेशली हॉट चॉकलेट सॉस का स्वाद सर्दियों में बहुत ही मज़ेदार होता है। अगर आपने अभी तक अपने इंडियन sweets और snacks को चॉकलेट सॉस के साथ try नहीं किया है तो आपको एक बार इसे जरूर खाना चाहिए। खासकर घर पर बना चॉकलेट सॉस तो बहुत ही टेस्टी होता है। इसका स्वाद मार्केट में मिलने वाले सॉस से बहुत ही अलग होता है। 

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।