Best Places Near Udaipur Within 170 Km: राजस्थान देश के सबसे प्रमुख और ऐतिहासिक राज्यों में से एक है। इस राज्य को देश का टॉप डेस्टिनेशन भी माना जाता है।
राजस्थान देश का एक ऐसा भी राज्य है, जिसे पूर्व में राजाओं की भूमि के नाम से भी जाना जाता था। इस राज्य में सिर्फ देशी ही नहीं, बल्कि विदेशी पर्यटक भी शाही मेहमान नवाजी का लुत्फ उठाने के लिए पहुंचते हैं।
राजस्थान में किसी शानदार जगह घूमने की बात होती है, तो कई लोग उदयपुर का नाम जरूर लेते हैं। पर्यटक जब उदयपुर जाते हैं, तो सिर्फ शहर की चर्चित जगहों को एक्सप्लोर करते हैं और आसपास में स्थित कई शानदार जगहों पर घूमना भूल जाते हैं।
इस आर्टिकल में हम आपको उदयपुर से करीब 200 किमी के आसपास में स्थित कुछ शानदार जगहों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्हें एक्सप्लोर करने के बाद खुशी से झूम उठेंगे।
चित्तौड़गढ़ (Chittorgarh)
उदयपुर के आसपास में स्थित किसी शानदार और ऐतिहासिक जगह घूमने की बात होती है, तो कई लोग सबसे पहले चित्तौड़गढ़ का रुख करते हैं। यह जगह कभी मेवाड़ साम्राज्य की राजधानी हुआ करती है। इस शहर को खंडहरों और सदाबहार कहानियों की भूमि के लिए भी जाना जाता है।
चित्तौड़गढ़ में किसी चर्चित जगह घूमने की बात होती है, तो सबसे पहले चित्तौड़गढ़ फोर्ट का नाम लिया जाता है। इसे भारत के सबसे बड़े किलों में से भी एक है। यह फोर्ट यूनेस्को की विश्व धरोहर स्थल में भी शामिल है। चित्तौड़गढ़ में आप विजय स्तम्भ, कीर्ति स्तम्भ, महा सती और राणा कुंभा जैसे ऐतिहासिक स्थलों को भी एक्सप्लोर कर सकते हैं।
- दूरी-उदयपुर से चित्तौड़गढ़ की दूरी करीब 108 किमी है।
नाथद्वारा (Nathdwara)
राजस्थान के राजसमंद जिले में स्थित नाथद्वारा एक खूबसूरत और ऐतिहासिक शहर माना जाता है। यह खूबसूरत शहर बनास नदी के किनारे स्थित, जो हर दिन दर्जन से अधिक पर्यटकों को आकर्षित करता है।
नाथद्वारा अरावली पहाड़ियों में स्थित है। यह ऐतिहासिक शहर अपनी खूबसूरती के साथ-साथ प्रसिद्ध श्रीनाथजी मंदिर के लिए भी जाना जाता है। यह मंदिर भगवान कृष्ण को समर्पित है। होली, दिवाली, जन्माष्टमी और दिवाली के खास मौके पर हजारों श्रद्धालु श्रीनाथजी मंदिर का दर्शन करने पहुंचते हैं। नाथद्वारा में आप ऊंट की सवारी भी कर सकते हैं।
- दूरी- उदयपुर से नाथद्वारा की दूरी करीब 44 किमी है।
बांसवाड़ा (Banswara)
राजस्थान के दक्षिणी भाग में स्थित बांसवाड़ा एक खूबसूरत और लोकप्रिय डेस्टिनेशन है। यह मध्य प्रदेश की सीमा के पास में स्थित है। बांसवाड़ा, को राजस्थान का चेरापूंजी भी कहा जाता है, क्योंकि यहां खूब बारिश होती है।
बांसवाड़ा को सौ द्वीपों शहर भी कहा जाता है, क्योंकि यहां से होकर बहने वाली माही नदी में अनेकों द्वीप है। बांसवाड़ा में ठंड भी खूब पड़ती है। बांसवाड़ा में आप आनंद सागर लेक, रामकुण्ड, विठ्ठल देव मंदिर, डायलाब झील और माही डैम जैसी शानदार जगहों को एक्सप्लोर कर सकते हैं।
- दूरी-उदयपुर से बांसवाड़ा की दूरी करीब 163 किमी है।
डूंगरपुर (Dungarpur)
राजस्थान के दक्षिण भाग में स्थित डूंगरपुर एक खूबसूरत जगह है। इस शहर को कई लोग राजस्थान के पहाड़ियों के शहर के नाम से भी जानते हैं। इस शहर के बारे में कहा जाता है कि इसकी स्थापना 14वीं शताब्दी में रावल बीर सिंह ने की थी।
डूंगरपुर अपनी खूबसूरती के साथ-साथ पवित्र मंदिर और ऐतिहासिक इमारतों के लिए भी जाना जाता है। यहां स्थित विजयगढ़ दुर्ग, जूना महल, राजराजेश्वर मंदिर और उदय विलास पैलेस सैलानियों को खूब आकर्षित करते हैं। यहां स्थित गैबसागर झील सैलानियों को सबसे अधिक आकर्षित करती है।
- दूरी-उदयपुर से बांसवाड़ा की दूरी करीब 105 किमी है।
इन जगहों को भी एक्सप्लोर करें
उदयपुर के आसपास में अन्य और भी कई शानदार और बेहतरीन जगहें मौजूद हैं, जिन्हें आप एक्सप्लोर कर सकते हैं। जैसे- करीब 163 किमी दूर स्थित माउंट आबू, 133 किमी दूर स्थित सिरोही और करीब 104 किमी की दूरी पर स्थित पिंडवाड़ा को भी एक्सप्लोर कर सकते हैं।
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो, तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image@great_chittorgarh,shutterstocks
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों