बर्फ से ढके पहाड़, स्नोफॉल, और प्राकृतिक सौंदर्य का आनंद का मजा जो सर्दियों में मिलता है, ऐसा आपको किसी और मौसम में नहीं मिलने वाला। लेकिन दिक्कत यह है कि दिसंबर ऐसा महीना होता है, जिसमें हर कोई घूमने निकल पड़ता है। एक नए साल की शुरुआत और बीते हुए साल के खत्म होने की खुशी को लोग सेलिब्रेट करने के लिए पहाड़ों पर जाना पसंद करते हैं। लेकिन हर कोई यही सोचकर ऐसी जगहों पर घूमने का प्लान बना लेता है, जिसकी वजह से पहाड़ों पर जाम की समस्या हो जाती है। अगर आप चाहते हैं कि आपको पहाड़ों पर घंटो तक ट्रैफिक में न फंसना पड़े तो इन जगहों पर घूमने का बनाएं प्लान।
दार्जिलिंग
इस समय सबसे ज्यादा भीड़ आपको शिमला, मनाली, मसूरी और कश्मीर की तरफ मिलेगी। क्योंकि यहां बर्फ का नजारा देखने के शौकीन लोग पहुंच रहे हैं। लेकिन अगर आपको छुट्टियां ट्रैफिक में या भीड़ में खराब नहीं करनी है, तो आप दार्जिलिंग जा सकते हैं। दार्जिलिंग पश्चिम बंगाल के सबसे खूबसूरत हिल स्टेशनों में से एक है। यह हिल स्टेशन समुद्र तल से 2,050 मीटर ऊपर है। यहां आप टॉय ट्रेन लेकर पश्चिम बंगाल में न्यू जलपाईगुड़ी और दार्जिलिंग के बीच घूम सकते हैं। अगर आप जीवन में एक बार रोपवे पर जाना चाहते हैं तो दार्जिलिंग में इसका भी मजा ले सकते हैं। चाय के बागानों से घिरा हुआ है यह हिल स्टेशन वाकई आपके नए साल के ट्रिप को यादगार बना देगा।
लोनावला
अगर पहाड़ों पर ही नए साल का जश्न मनाना है तो लोनावला घूमने जा सकते हैं। लोनावला न केवल महाराष्ट्र का एक प्रसिद्ध हिल स्टेशन है, बल्कि शांति चाहने वालों के लिए स्वर्ग भी है। लोनावला जाने वाले यात्री पैराग्लाइडिंग, राजमाची किले तक ट्रैकिंग और रात भर कैंपिंग कर सकते हैं। यहां आप झील पर कैंपिंग, हॉट एयर बैलून सफारी, कैन्यन घाटी तक ट्रेक और भाजा गुफाओं की खोज करने का मौका आपके ट्रिप को रोमांचक बना देगा। यहसबसे अच्छी घूमने वाली वाली जगहकी लिस्ट में आता है।
माउंट आबू
पहाड़ों पर भीड़ से बचना चाहते हैं, तो माउंट आबू भी शिमला-मनाली के अलावा अच्छा ऑप्शन हो सकता है। क्योंकि हिमाचल और उत्तराखंड के मुकाबले शहर में घूमना वाकई आपको मजेदार लगेगा। यहां नवंबर से मार्च का महीना सबसे अच्छा माना जाता है। माउंट आबू सड़क मार्ग से अच्छी तरह जुड़ा हुआ है। यहदिसंबर में घूमने के लिए अच्छी जगह में से एक है।
इसे भी पढ़ें-मनाली के पास इन 3 जगहों पर दिसंबर में देख पाएंगे बर्फ, स्नोफॉल लवर्स ट्रिप प्लान करने से पहले पढ़ लें यह आर्टिकल
अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।
आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।
image credit- freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों