Top Mountain Bike Ride Places In India: घूमने-फिरने का शौक लगभग हर कोई रखता है। नई-नई जगहों पर घूमने-फिरने के साथ-साथ कई लोग एडवेंचर का भी शौक रखते हैं।
एडवेंचर एक्टिविटी की बात होती है, तो कई ट्रैकिंग, हाईकिंग, कैम्पिंग, पैराग्लाइडिंग, रॉक क्लाइंब, बंजी जंपिंग और जिप लाइन जैसी एक्टिविटी को करना खूब पसंद करते हैं। इन एडवेंचर एक्टिविटी के अलावा माउंटेन बाइक राइड्स भी कई पुरुष और महिलाएं खूब पसंद करती हैं।
इस आर्टिकल में हम आपको देश की कुछ ऐसी शानदार और मजेदार जगहों के बारे में बताने जा रहे हैं, जहां आप सोलो ट्रिप से लेकर ग्रुप ट्रिप पर माउंटेन बाइक राइड्स का मजेदार लुत्फ उठा सकते हैं।
मनाली-लेह (Manali–Leh, Mountain Biking Trails)
देश में माउंटेन बाइक राइड करने वाली बेहतरीन और रोमांचक जगह की बात होती है, तो कई लोग सबसे पहले मनाली-लेह ट्रिप पर ही जाना पसंद करते हैं। मनाली-लेह को देश का सबसे खतरनाक माउंटेन बाइकिंग ट्रेल्स भी माना जाता है।
मनाली-लेह माउंटेन बाइकिंग ट्रेल्स में हिमालय की सबसे खूबसूरत जगहों से गुजरना पड़ता है, जिसे देखकर कोई भी खुशी से झूम उठेगा। इस राइड में आप हिमालय से होते हुए खारदुंगला की खूबसूरती को निहार सकते हैं। यह रोमांचक बाइकिंग ट्रेल्स हिमाचल के मनाली से शुरू होकर लद्दाख के लेह जिले में खत्म होता है। यह दुनिया की सबसे ऊंची बाइकिंग ट्रेल्स भी है।
इसे भी पढ़ें:दिल्ली वाले हरियाणा के शहजादपुर के पास में स्थित इन शानदार जगहों को बनाएं डेस्टिनेशन पॉइंट
लेह-जांस्कर (Leh-Zanskar, Mountain Biking Trails)
लेह-जांस्कर माउंटेन बाइकिंग ट्रेल्स भारत के टॉप माउंटेन बाइकिंग राइड में से एक है। यहां बाइक राइड पर निकलना किसी हसीन जन्नत और सपने से कम नहीं माना जाता है। इस सफर का लुत्फ उठाने विदेशी पर्यटक भी पहुंचते हैं।
लेह-जांस्कर में घुमावदार सड़कें, अद्भुत नजारे और झील-झरने और नदियां खूबसूरती में चार चांद लगाने का काम करती हैं। इस राइड में आप हिमालय की असीम खूबसूरती को करीब से निहार सकते हैं। हालांकि, लेह-जांस्कर माउंटेन बाइकिंग ट्रेल्स नौसिखिया लोगों के लिए सही नहीं माना जाता है।
मनाली-स्पीति वैली (Manali to Spiti Valley Mountain Biking Trails)
हिमालय की हसीन वादियों में मौजूद मनाली और स्पीति वैली किसी स्वर्ग से नहीं है। यह देश की दो ऐसी जगह है, जहां घूमने के साथ-साथ रोमांचक माउंटेन बाइकिंग राइड का शानदार लुत्फ उठाया जा सकता है।
मनाली-स्पीति वैली माउंटेन बाइकिंग के दौरान सोलंग घाटी-ग्राम्फू-बटाल-कुंजुम दर्रा-लोसार और काजा जैसी शानदार जगहों को एक्सप्लोर कर सकते हैं। इस राइड में आप हिमालय की हसीन खूबसूरती को करीब से निहार सकते हैं। सफर में झील-झरने और अद्भुत घाटियों को एक्सप्लोर कर सकते हैं। यह ट्रेल्स करीब 177 किमी है।
सिलीगुड़ी से दार्जिलिंग (Siliguri to Darjeeling Mountain Biking Trails)
माउंटेन बाइकिंग ट्रेल्स सिर्फ हिमाचल प्रदेश का लेह-लद्दाख में ही नहीं, बल्कि नॉर्थ ईस्ट इंडिया में भी मौजूद है। सिलीगुड़ी से दार्जिलिंग माउंटेन बाइकिंग ट्रेल्स सबसे खूबसूरत और रोमांचक ट्रेल्स है।
सिलीगुड़ी से दार्जिलिंग माउंटेन बाइकिंग ट्रेल में आप हिमालय की खूबसूरती को करीब से देख सकते हैं। इस ट्रेल में चाय के बागान और झील-झरनों के बीच से गुजरना पड़ता है।
इसे भी पढ़ें:Maharashtra Hidden Places: कुर्ली में घूम लिया तो फिर आपने महाराष्ट्र में जन्नत का दीदार कर लिया
इन जगहों को भी एक्सप्लोर करें
देश में अन्य ऐसी कई शानदार और रोमांचक जगहें मौजूद हैं, जहां आप माउंटेन बाइकिंग का शानदार लुत्फ उठा सकते हैं। जैसे- केरल के मुन्नार, हिमाचल की कांगड़ा वैली, कर्नाटक के कूर्ग और सिक्किम में भी माउंटेन बाइकिंग राइड का लुत्फ उठा सकते हैं।
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो, तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें और इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image@shutterstocks,imimg.com
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों