herzindagi
highlights of oberoi sukhvilas hotel

क्या सिद्धार्थ-कियारा ने शादी के लिए बुक किया है ओबेरॉय सुखविलास रिसोर्ट? जानें टॉप 4 हाइलाइट्स

<strong>Oberoi Sukhvilas Hotel:</strong> आइए इस लेख में उस रिसोर्ट के बारे में जानते हैं जिसके बारे में कुछ दिनों से कुछ अधिक ही चर्चा हो रही है। &nbsp;
Editorial
Updated:- 2022-12-27, 18:32 IST

आजकल किसी चीज की चर्चा हो या न हो, लेकिन बॉलीवुड सेलिब्रिटीज की शादियां हमेशा चर्चा में बनी रहती हैं। वैसे सिर्फ बॉलीवुड सेलिब्रिटीज ही नहीं बल्कि वो किस जगह शादी कर रहे हैं या किस होटल, रिसोर्ट या फिर विला में शादी कर रहे हैं। ये भी चर्चा का विषय रहता है।

ऐसे में एक ख़राब आ रही है कि पंजाब में मौजूद ओबेरॉय सुखविलास रिसोर्ट में सिद्धार्थ-कियारा की शादी हो सकती है। हालांकि, इस खबर की पुष्टि हरजिंदगी नहीं कर रहा है पर ऐसी ख़राब है कि इन दोनों ने इसे शादी के लिए बुक किया है।

आपको बता दें कि ओबेरॉय सुखविलास रिसोर्ट वहीं स्थान हैं जहां बॉलीवुड अभिनेता राजकुमार राव और पत्रलेखा की शादी हुई थी। अब ऐसी खबर है कि सिद्धार्थ-कियारा भी कर सकते हैं।

इस आर्टिकल में हम आपको ओबेरॉय सुखविलास रिसोर्ट के 5 टॉप हाइलाइट्स के बारे में बताने जा हैं। इस रिसोर्ट के बारे में आप भी ज़रूर शादी करना चाहिए। आइए जानते हैं।

हिमालय की तलहटी पर है स्थित

know top highlights of oberoi sukhvilas hotel

जी हां, बेहतरीन मेहमान नवाजी और हिमालय की तलहटी पर स्थित ओबेरॉय सुखविलास रिसोर्ट पंजाब के साथ-साथ भारत के सबसे बेस्ट रिसोर्ट में से एक है। बड़े-बड़े पेड़ और हसीन पहाड़ों से घिरा हुआ यह रिसोर्ट विलासिता का भी प्रतीक है।(4 खूबसूरत रिजॉर्ट्स)

इस बेहतरीन रिसोर्ट में एक से एक बेहतरीन हॉल, स्विमिंग पुल, जिम, स्पोर्ट complex आदि हर चीज इस रिसोर्ट के अंदर शामिल है। इस रिसोर्ट में बाकायदा एक हेलीकॉप्टर लैंड करने के लिए हेलीपैड भी बना है।

इसे भी पढ़ें:कश्मीर से लेकर औली में उठा सकेंगे बर्फबारी का मज़ा, इन दिनों हो सकता है Snowfall

पंजाब का सबसे बेस्ट रिसोर्ट

oberoi sukhvilas hotel

वैसे तो पंजाब में ऐसे कई फेमस रिसोर्ट है, लेकिन चंडीगढ़ में स्थित ओबेरॉय सुखविलास उन चुनिंदा रिसोर्ट में शामिल है जहां देश के अमीर से लेकर बॉलीवुड सेलिब्रेटीज भी घूमने का शादी के लिए पहुंचते हैं। आपको बता दें कि 15 नवंबर 2021 के दिन इसी रिसोर्ट में अभिनेता राजकुमार राव और पत्रलेखा की शादी हुई थी। इस शादी में भी रिसोर्ट का बहुत जिक्र हुआ था।(भारत के फेमस पैलेस)

टाइम मैगजीन में रहा चुका है शामिल

top highlights of oberoi sukhvilas hotel

जी हां, आपकी जानकारी के लिए बता दें कि यह रिसोर्ट दुनिया के सबसे बेहतरीन रिसोर्ट के रूप में भी शामिल रा चुका है। इस रिपोर्ट के मुताबिक साल 2018 में टाइम मैगजीन में भी टॉप स्थान पर चुका है। फाइव स्टार में रिसोर्ट में शामिल यह रिसोर्ट लक्ज़री और अद्भुत विलासिता के लिए पूरे भारत में फेमस है।

इसे भी पढ़ें:मनाली के आसपास न्यू ईयर सेलिब्रेट करने की 4 खूबसूरत जगहें, भीड़-भाड़ नहीं मिलेगी

सुखविलास के कमरे के बारे में

oberoi sukhvilas hotel in punjab

ओबेरॉय सुखविलास रिसोर्ट अपने कमरे प्रीमियम कमरे, रॉयल फ़ॉरेस्ट टेंट एंड पुल कमरे सेलिब्रिटीज द्वारा एयर विदेशी सैलानियों द्वारा काफी पसंद किया जाता है। एक में वन नाइट स्टे का किराया लगभग 31,500 रुपये और रियल फॉरेस्ट टेंट एंड पुल लगभग 56,600 रुपये बताया जाता है। इसके अलावा कोहिनूर विला में ठहरने के लिए 6,00,000 रुपये तक का किराया देता पड़ता है।

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें और इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ। लेख के अंत में कमेंट सेक्शन में आप भी ज़रूर कमेंट करें।

Image Credit:(tripadvisor,greavesindia)

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।