बसंत ऋतु में पार्टनर के साथ कहीं घूमने जाना चाहते हैं तो साउथ इंडिया की ये जगहें हैं बेस्ट

अगर रिश्ते में कड़वाहट आने लगी है या पार्टनर के साथ रोज छोटी-छोटी बातों पर झगड़ा हो रहा है, तो आपको कहीं घूमने का प्लान बनाना चाहिए। 

 
places to visit in south india in spring season

बसंत ऋतु के मौसम में घूमने वाले लोग अक्सर किसी खास जगह ट्रिप प्लान करना पसंद करते हैं। क्योंकि इस मौसम में उन्हें हरियाली और प्राकृतिक सुंदरता से घिरे स्थानों पर घूमने का मौका मिलता है। इस ऋतु में मौसम सुहाना होता है, जिसकी वजह से घूमने का मजा दोगुना हो जाता है।

अगर आप अपने पार्टनर के साथ बसंत ऋतु में कहीं घूमने का प्लान बना रहे हैं, तो यह आर्टिकल आपके का आएगा। आज के इस आर्टिकल में हम आपको कुछ ऐसी जगहों के बारे में बताएंगे, जहां का नजारा आपके मन में जिंदगीभर कैद हो जाएगा। पार्टनर के साथ अकेले में वक्त बिताने के लिए इनसे अच्छी जगह और कोई नहीं हो सकती है।

वागामोन, केरल

places to visit in south india

प्राकृतिक सुंदरता के लिए जानी जाने वाली ये जगह, पार्टनर के साथ घूमने के लिए सबसे बेस्ट है। बसंत ऋतु में यहां का नजारा देखने के बाद आपको ऐसा लगेगा, जैसे आप कहीं विदेश में चले गए हैं। इस मौसम में यहां पैराग्लाइडिंग करने का अलग ही मजा होता है। इसलिए अगर केरल जा रहे हैं, तो ऊपर से वागामोन का सुंदर नजारा देखना न भूलें।

इसे भी पढ़ें- बसंत ऋतु में घूमने के लिए बेस्ट है मुंबई की ये 3 जगहें, जल्दी से बना लें ट्रिप प्लान

कोडाइकनाल, तमिलनाडु

unique places to visit in south india

बसंत ऋतु में घूमने के लिए तमिलनाडु का कोडाइकनाल भी सबसे बेस्ट है। यहां रास्ते में चलते हुए एक साथ झरने, पहाड़ियों और हरियाली का नजारा देखने के बाद आपको ऐसा लगेगा, जैसे वहीं आपका घर होना चाहिए। वाकई में यहां की खूबसूरती आपके मन में कैद हो जाएगी। इस जगह की सुंदरता आप कभी नहीं भूल पाएंगे। यहां आप ट्रैकिंग भी कर सकते हैं। कोडाइकनाल से मुन्नार के बीच पार्टनर के साथ ट्रैकिंग करना आपको जिंदगी भर याद रहेगा।

इसे भी पढ़ें-ये खूबसूरत जगहें, देखकर आप भी रह जाएंगे हैरान

कुद्रेमुख, कर्नाटक

South India Tourist Places

अब अगर कोडाइकनाल की बात हुई है, तो इस लिस्ट में कुद्रेमुख का नाम तो आएगा ही। बसंत ऋतु यहां की खूबसूरती भी दिल छूने वाली है। कुद्रेमुख ऐसी जगह है, जिसके बारे में लोग ज्यादा नहीं जानते , लेकिन एक बार आप यहां गाए, तो आपका वापस आने का मन नहीं होगा। प्रकृति प्रेमियों और आरामदायक छुट्टियां बिताने के लिए ये जगह बेस्ट है। यहां आप कुद्रेमुख राष्ट्रीय उद्यान, लाक्या बांध, क्यातनमक्की हिल स्टेशन घूमना न भूलें।

इसे ज़रूर पढ़ें-मुंबई के पास मौजूद इन फोर्टस में ट्रैकिंग के साथ-साथ देखने को मिलेगा बहुत कुछ

कुमारकोम, केरल

exotic places in south india

अगर केरल जा रहे हैं, तो आपको कुमारकोम घूमने का प्लान जरूर बनाना चाहिए। अगर आप यहां एक दिन भी बिताएंगे, तो ऐसा लगेगा जैसे आपका बसंत ऋतु में घूमना सफल हो गया है। यहां बैकवाटर में पार्टनर के साथ सुंदर हाउसबोट पर रुकने का प्लान करें।(लखनऊ के करीब यह पांच हिल स्टेशन)

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।

साथ ही आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।

Image Credit- Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP